Posts

विषम परिस्थितियों में युवा आए आगे

Image
खरगोन। कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में खरगोन के युवा समाज सेवी लाला यादव जी के नेतृत्व में लगातार 45 दिनों से लगे नगर रक्षा समिति जो प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धे मिलकर इस कोरोना कर्फ्यू में पुलिस  प्रशासन के साथ  नी:स्वार्थ भाव से सेवा दे रहे सदगुरु डिफेंस एकेडमी की योद्धावो को मास्क,सेनेटाईजर, और फेस शील्ड द्वारा सम्मानित किया गया। वही लाला यादव द्वारा बताया गई कि मेरे द्वारा पिछले कुछ दिनों से सेवा कार्य चल रहा है - मेने पिछले ही दिनों लॉकडाउन में 100 गरीब परिवारों को कच्चा समान दिया था । वही आज मेरे द्वारा नगर रक्षा समिति के सदस्यों को सेनेटाइजर व फेस सील्ड वितरण किए गई ।  वही नगर रक्षा समिति के सदस्य नीलेश सागोरे ने बताया कि आज जो हमे सम्मन मिला है ये हमारे हौसले को ओर बढ़ता है । और हम हर समय ऐसी विषम परिस्थितियों में खड़े रहेंगे है ।

गुरूवार से ऑड ईवन फार्मूला होगा लागू संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न

Image
खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से आने वाले समय में भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर कई तरह के विचार-विमर्श सामने आएं। समुह के सदस्यों ने एक दिन छोड़कर राईट या लेफ्ट नंबरिंग करके या सप्ताहभर और लॉकडाउन बंद रखने तथा अत्यावश्यक सेवाओं को खोलने पर चर्चा हुई। गृह विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम के लिए जारी की गई गाईडलाईन पर भी विचार-विमर्श हुआ। इसके पश्चात कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने मप्र शासन द्वारा जारी गाईडलाईन के संबंध में अनुबंध पढ़कर भी सुनाएं। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने इसको लेकर एक विस्तृत आदेश 7 जून तक लागू की जाने वाली गाईडलाईन जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी को दिए। जिले के लिए जारी गाईडलाईन के मुताबिक गुरूवार से एक नंबर दुकान खुली रहेगी। उसके अगले दिन दो नंबर वाली दुकानी यानिकी अल्टरनेट-डे दुकानें खुली रहेगी। इससे पूर्व मंगलवार व बुधवार को नगर पालिका व राजस्व विभाग मिलकर अपने- अपने क्षेत्रों में दुकानों के नंबरिंग का कार...

पुर्व विधायक व्दारा अस्पताल मे वृक्षारोपण कर बाटे गुलोकोस ओर फल

Image
बैडीया(राजेन्द्र नामदेव)। बड़वाह विधानसभा के पुर्व विधायक हितेन्द्रसिह सोलंकी व्दारा केन्द्र मे मोदी सरकार के 7 वर्ष पुर्ण होने पर प्रत्येक बड़े शहरो एव मंडल स्तर पर सेवा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया उसी के अन्र्तगत शासकीय अस्पताल बैडीया मे त्रिवेणी का वृक्षारोपण कर मरीजों को फल एव गुलोकोस बाटे गये साथ ही पुर्व विधायक महोदय को कार्यकृताओ व्दारा असपताल के सिमाकण के अभाव मे बाउंड्री वाल एव पोस्टमार्टम रूम की दयनीय हालत के बारे मे जानकारी दी श्री सोलंकी व्दारा मोके से उच्च अधिकारीयो से बात कर सीमाकंन जल्द करवाने की माग की जिस पर जल्द अधिकारियों व्दारा सबंधित माग चार रोज मे पुरी करने का आश्वासन दीया साथ ही पुर्व विधायक श्री सोलंकी व्दारा बताया गया अगर हमारी बाउंड्री वाल अस्पताल का सिमाकण एव नये पोस्टमार्टम रूम का काम शिध्र नही होने की स्थिति मे अगर हमे धरना आदोलन जो भी करना पड़े हम करेंगे ।ईस अवसर पर वरिष्ठ डाक्टर दुलिचन जी चोपड़ा पुष्पेन्द्र सिह पवार चन्द्रपाल सिह सोहनेर नगर अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव गोपाल पाठक मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र सिह नरेन्द्र गावशिन्दे राकेश वर्मा कपील जायस अजय राठौड़ डा...

विधायक सचिन बिरला ने लगवाई कोविड 19 की पहली खुराक

बाइट- विधायक सचिन बिरला बैडीया(राजेन्द्र नामदेव)। विधायक सचिन बिरला ने रविवार को अपने गृह ग्राम बेड़िया के शासकीय अस्पताल स्थित वेक्सीनेशन सेंटर पहुंचे।वेक्सीनेशन सेंटर में बिरला ने नागरिकों के साथ लाइन में लगकर काउंटर पर आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करवाया। इसके बाद ज्योति बिरला ने विधायक को वेक्सीन लगाई । इस दौरान फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। बिरला ने कहा कि वेक्सीन पूरी तरह निरापद और सुरक्षित है। वेक्सीनेशन से ही कोरोना संक्रमण पर विजय पाई जा सकती है। इसलिए  सभी नागरिक निर्भय होकर वेक्सीन लगवाएं और स्वयं ,परिवार तथा समाज की सुरक्षा करें। बिरला ने व्यापारिक संगठनों, छोटे व्यापारियों, फल-सब्जी व्यवसायी, ठेले वाले व्यवसायी और दुकानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों से जल्द से जल्द वेक्सीनेशन करवाने की अपील की ईस अवसर पर कोरोना वालेटियर राजेंद्र नामदेव नरेन्द्र गावशिन्दे एव अशोक सोनी ने वेक्सीन सेंटर विधायक बिरला को बधाई दी

केंद्र सरकार के सात साल पूरे होने पर किया रक्तदान

Image
खरगोन। मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर सेवा ही संगठन के मंत्र के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में भाजयुमो जिला महामंत्री दिनेश यादव सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। वही भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र राठौर के मार्गदशक में युवा ने किया बड़ कर रक्तदान । वही केंद्र की मोदी सरकार के सात साल पूर्ण होने पर भाजपा ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया। रक्तदान शिविर में युवाओं में रक्तदान को लेकर खासा जोश दिखा। भाजयुमो जिला महामंत्री ने बताया कि सेवा ही संगठन के अंतर्गत कार्यक्रम में चिन्हित गांव में जाकर सेवा करते हुए सेवा ही संगठन को चरितार्थ करेंगे। 30 मई को जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में एक गांव में सेवा कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में सेवा ही संगठन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान गौरव महाजन , हेमंत सिंह , नकुल , जयंत , विनय , कुणाल , आदि कार्यकता मौजूद थे ।

एनटीपीसी ने समाज को कोरोना वायरस के फैलाव से बचाने के अतिआवश्यक सहायता प्रदान की

Image
  - तैयार किए 600 से अधिक ऑक्सीजन बेड और 1200 आइसोलेशन बेड  - दो दर्जन से अधिक ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र किए कायम  - अब तक 70,000 से अधिक लोगों का टीकाकरण - अपने कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य (राजेंद्र नामदेव बेडिया) नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े ऊर्जा समूह एनटीपीसी लिमिटेड ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान न केवल देश को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की है, बल्कि समाज में जरूरतमंद लोगों तक भी अपनी पहुंच बनाई। एनटीपीसी ने देश के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सा संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए कोविड-19 के फैलाव का मुकाबला करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं।  एक तरफ जब देश भर में ऑक्सीजन बिस्तरों की भारी कमी थी, एनटीपीसी ने आगे बढ़कर एक सप्ताह की अवधि में युद्ध स्तर पर अपनी विभिन्न परियोजनाओं और उनके आसपास के इलाकों में 600 से अधिक ऑक्सीजन बेड और 1200 आइसोलेशन बेड तैयार किए। यह प्रयास आम जनता सहित अनेक लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हुए। एनटीपीसी ने राज्य और जिला प्रशासन के साथ घनिष्ठ समन्वय में काम कर रहा है और दूर...

कोरोना संक्रमण चेन तोड़ने के लिए 20 घंटे सतत कर रहे काम - टी आई प्रकाश वास्कले

Image
  खरगोन। कोरोना की विषम परिस्थितियों में काम करना खरगोन नगर कोतवाली के टी आई श्री प्रकाश वास्कले ने इस कोरोना काल के संकट में लगातार अपने कर्तव्य निभाते हुए 20 घंटे सतत कार्य किया , वही उन्होंने एक मानव सेवा का भी उन्होंने जिम्मा उठाते हुए गरीबों की सेवा में भी लगे रहे टीआई प्रकाश वास्कले अपने कार्य को लेकर शहर में चर्चा के विषय में है । नगर कोतवाली टीआई प्रकाश वास्कले का कार्य हमेशा नगर हित में रहा है। वही प्रकाश वास्कले को कई विषम परिस्थितियों में कई संकटों से गुजरना पड़ा। वही इस भीषण गर्मी में अपने टीम के साथ खरगोन नगर में समय समय पर चेकिंग पॉइंट पर जाकर चेक करके कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया है ।खरगोन शहर मे चल रही अवैध गतिविधि को अंकुश लगाने में सफल रहे । वही ऐसी कोई सूचना मिलती है तो तत्काल टी आई प्रकाश वास्कले अपनी टीम के साथ खुद मौके पर इस स्थल पर जाकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हैं। कुछ दिनों पहले छाटी माता मंदिर मे हुई चोरी को कुछ घंटो में टीम के साथ अपराधी को पकड़ ने में सफलता आसिल की साथ है खरगोन शहर में चल रहे सामाजिक संगठन के साथ का...