Posts

सीआईएसएफ डीआईजी गुप्ता ने श्रीमंत बाजीराव पेशवा समाधि स्थल का भ्रमण कर जाना इतिहास

Image
  बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव )। सीआईएसएफ के डीआईजी हेमराज गुप्ता ने रविवार सुबह अपने अन्य सदस्यो के साथ परम अजेय योद्धा बाजीराव पेशवा की समाधि स्थल रावेरखेड़ी पहुचे । जहा उन्होंने बाजीराव पेशवा समाधि पर पुष्प माला अर्पित कर  पूजन किया । इस दौरान श्री गुप्ता ने श्रीमंत बाजीराव पेशवा के इतिहास को जाना । श्री गुप्ता ने मातृ भूमी के सच्चे सेवक के इतिहास को सुनने और किले का भ्रमण कर उनके कार्यकाल की सराहना की । श्रीमंत बाजीराव पेशवा जनकल्याण समिति रावेर खेड़ी के सयोजक अनिल बिरला ने बाजीराव पेशवा की वीरगाथा वाचन किया । जिससे सुनने के बाद श्री गुप्ता ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज ऐसे वीर योद्धा की समाधि स्थल के दर्शन करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ । इस अवसर पर समिति सदस्यो द्वारा श्री गुप्ता को श्रीमंत बाजीराव पेशवा की समाधि स्थल का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस यात्रा के बाद डीआईजी हेमराज गुप्ता ने समाज सेवी भूपेंद्र सेन से मिले विशेष सहयोग के लिए आभार माना । इस दौरान कुलदीप मलगाया, मुकेश मुकाती, कड़वाजी पवार, गौरव मंडलोई, विक्की पटेल सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

6 महीने से लापता अपहर्ता लड़की को कुख्यात 6 लाख ईनामी के गिरफ्त से छुड़ाने में खरगोन पुलिस को बड़ी सफलता

खरगोन।  जिले के थाना बलकवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22.08.20 को सूचना प्राप्त हुई कि हीना (परिवर्तित नाम) को शादी का झांसा देकर अज्ञात आरोपी  बहला फुसलाकर साथ ले गया है । जिसकी सूचना पर थाना बलकवाड़ा मे गुम इंसान क्रं 51/20 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ।  उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बलकवाड़ा उनि. वरुण तिवारी  के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबीर द्वारा बताये स्थान गोवा पर पहुँच कर तस्दीक की गई पर वहां कोई सफलता प्राप्त नही हुई, फिर पुनः 2 माह के बाद  मुखबीर सूचना एवं कुछ साक्ष्य से टीकमगढ़ पर पहुच कर तस्दीक की गई पर वहा भी कोई सफलता प्राप्त नही हुई, बाद में अलग अलग टीम द्वारा विभिन साक्ष्य के निशानदेही पर ढूंढा गया पर अपहर्ता का कही पता नहीं चला । जिससे यह प्रतीत हुआ कि आरोपी काफी शातिर प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो बार बार पुलिस को झांसा देकर अपने रुकने का ठिकाना लगातार बदलता रहता है, उक्त प्रकरण में बार बार असफल होने एवं पतारसी न होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला साइबर सेल को अपहर्ता हीना की पतारसी हेतु निर्द...

विधायक वोला वृष्टि से खराब हुई फसलों का आज करेगे मुआयना

बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव)। प्रकृति की मार से किसानों की फसलों पर आई आफत बनकर बारिश से खड़ी फसलों को तबाह कर दी है । दोहरी मार से किसान चिंतित हैं । किसान पहले ही बरसात के मौसम में ज्यादा बारिश होने से खरीब की फसल खराब हुई थी । थोड़ी बहुत रबी की फसल की आस लेकर बैठे किसानों की फसलों पर बेमौसम ओला वृष्टि के साथ तेज हवा व बारिश से फसल पूरी तरह तबाह हो गई है । इसको लेकर किसानों की फसलों का निरीक्षण करने रविवार को विधायक सचिन बिरला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मर्दाना, बकावा के खेतों का निरीक्षण करगे । महंगाई के दौर में खेतो में खर्च अधिक हो गए हैं । जिससे लागत के हिसाब से उपज निकलना मुश्किल होगा । किसानों की मांग है कि कृषि अमला वोला वृष्टि से खराब हुई फसलों का जल्द सर्वे कर उचित मुआवजा दिया जाए । वही ग्राम कातोरा व आस पास गांवों में भी गेंहू व चने की सफल प्रभावित हुई है । तमोलिया में आज से होगा नानी बाई का माईरा व परचरी पुराण बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव)। तमोलिया में आज से होगा नानी बाई का माईरा व परचरी पुराण का आयोजन होगा । ग्रामीणों ने बताया कि 21 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाली कथा का रसपान पंडित ...

बेड़िया में माँ गायत्री ज्ञान रथ किया आरंभ

Image
  बेड़िया(राजेंद्र नामदेव)। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी ने वेद माता गायत्री को घर- घर पहुचाने के लिए अनेको अभियान चलाए है । वृक्ष रोपण, नर्मदा जल शुद्धि अभियान, सप्त आंदोलन, घर- घर यज्ञ संस्कार, वेशन मुक्ति, नारी जागरण, सामूहिक विवाह आदि अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया । वही 32 सौ पुस्तके साहित्य लिखा है । इससे समाज को नई दिशा व संस्कार मिलेंगे । इसको लेकर गणेश मंदिर के पुजारी पं. शिवपाल रघुवंशी द्वारा माँ गायत्री ज्ञान रथ तैयार कर "आध्यात्म का धर्म" का सही स्वरूप सभी को मिले इस योजना के तहत उनका साहित्य व हर्बल सामग्री, देव चित्र माँ गायत्री ज्ञान रथ को चलाने के लिए पंडित शिवपाल रघुवंशी द्वारा नर्मदा जयंती पर्व पर पंडित संजय पाठक द्वारा पूजा अर्चना कर आरंभ किया है  रथ नगर के गणेश मंदिर पिपलगोंन रोड़ से मोटी माता मंदिर, बस स्टैंड आदि चौराहों पर सप्ताह में दो दिन जाएगा । इस दौरान गायत्री परिजन भोलेनाथ बिरला, सुरेन्द्र शुक्ला, परमानंद मुछाला, राजू बोबड़िया आदि उपस्थित थे ।

बायपास सर्जरी में शासन का मिला सहयोग

Image
अशोक के लिए संजीवनी साबित हुई आयुष्मान योजना खरगोन। आयुष्मान योजना गरीब तबके के लोगों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। कई ऐसे लोग जो आज तक रूपयों-पैसों के अभाव में कई गंभीर बीमारियों को सहते रहे है या इलाज के चक्कर में कितना कुछ बलिदान देते रहे है, लेकिन अब आयुष्मान योजना ऐसे कई गरीबों के स्वास्थ्य के लिए संजीवनी बुटी साबित होने लगी है। बात 22 नवंबर 2020 की है। रविवार के दिन खरगोन के हाट बाजार में महेश्वर के अशोक पंवार किराए के ठेले पर कपड़ों की दुकान सजाई हुई थी। पता नहीं अचानक दोपहर में मुर्छित होकर गिर पड़ा। तभी उसके ठेले वाले साथियों ने खरगोन के ही शारदा हास्पिटल में तत्काल दिखाया। बताया गया कि इन्हें दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ा है। उस समय किसी तरह अशोक अपने घर पहुंचा। इसके बाद अशोक अपनी आमदनी से इलाज कराने के बारे में सोचता रहा। जो व्यक्ति 100 से 150 रूपए रोजाना कमाता हो, वो कैसे लाखों रूपए जुटाए? अशोक खरगोन जिले में हाट बाजारों में ठेला लगाकर बच्चों के गारमेंट को कमाई का जरिया बनाए हुए है, लेकिन जहां चाह है, तो वहां राह भी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीईई सलमा शाह ने अशोक और ...

गांव गांव में किया नुक्कड़ नाटक जल शक्ति जागरूकता अभियान

Image
खरगोन। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा गांव गांव में जल शक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम करके जानकारी दी जा रही है जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूनम कुमारी के मार्गदर्शन में विकासखंड खरगौन जल बचाओ अभियान जागरूकता नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को वर्षा का जल बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ग्राम पिपराटा के सरपंच प्रतिनिधि उपस्थित रहे और गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ब्लॉक प्रभारी आकाश राठौड़ ने युवाओं को जल संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान करें। साहील कोली के द्वारा जागरूकता किया व लोगों को जानकारी दी गई। जल है, तो कल है किनारे के साथ जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक में मुख्य किरदार शुभम जयसवाल के द्वारा निभाया गया। नुक्कड़ नाटक से ग्राम वासियों ने जाना कि किस तरह से जल का सही उपयोग करके इसे भविष्य के लिए संरक्षित किया जा सकता है। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत नेहरू युवा कें ग्रामीणों को जल व्यर्थ ना बहाने के लिए प्रेरित किया एवं वाटर हार्वेस्टिं...

5 दिन में अंधे कत्ल की गुत्थी का खुलासा

Image
प्रेसवार्ता कर दी जानकारी खरगोन। बिस्टान थाना क्षेत्रांतर्गत हुए अंधे कत्ल की गुत्थी का पुलिस ने 5 दिन में खुलासा कर दिया हैं। गुरूवार को कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। 13 फरवरी को ग्राम बिस्टान के मेहरघट्टी निवासी रामा पिता नवलसिंह ने पुलिस थाना बिस्टान पर सूचना दी कि मृतक सुखराम का शव सेजला (यशवंतगढ़) सदु के खेत के पास तलाई की ढाल के नीचे पड़ा है। सुचना पर मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खऱगोन चौहान के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। टीम में बिस्टान थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह, उनि अमित पंवार, आर भरत मिलन, हरिओम, आवेश, अशोक पाटीदार, मआर रोशनी परिहार व ब्रजलता शर्मा को शामिल कर मर्ग की बारिकी से जांच करने के निर्देश दिए। मर्ग जांच के दौरान घटनास्थल तालाब की ढ़लान के पास मृतक सुखराम का शव पडा पाया गया व गले में उसी के गमछे से गठान मारकर गला घोटकर हत्या करना प्रतित हुआ। मृतक सुखराम के शव की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें भी मृतक की मृत्यु गला घोंटने से होना पाया गया। प्रकरण में अ...