Posts

बाबा नागराज को लगे 56 भोग

खरगोन। शनिवार को नाग दीपावली पर दामखेड़ा मंदिर में नागराज बाबा को 56 भोग लगाया गया एवं आतिशबाजी की गई। मंदिर समिति अध्यक्ष नवनीत भंडारी निम्बू सेठ ने बताया कि वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए सभी श्रद्धालु मास्क पहनकर मंदिर में दर्शन के लिए आए और फिजिकल दूरी का भी पालन किया।

बिना अनुमति के किए जा रहे निर्माण को तोड़ने की मांग

खरगोन। राधावल्लभ मार्केट कंपनी द्वारा नगर पालिका की बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया किया जा रहा है। नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय खरगोन-बड़वानी की अनुमति व संशोधन अनुमति में उल्लेखित शर्त का उल्लंघन किया गया है। यह शिकायत शहर के मनीष मडाहर ने एसडीएम के नाम सौंपे आवेदन में की है। मडाहर ने बताया कि नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय के अनुसार यह अनुमति जारी होने के दिनांक से तीन वर्ष तक वैध रहेगी और तीन वर्ष पूर्ण होने के पूर्व समयावधि बढ़ाने के लिए आवेदन प्रस्तुत करने पर अधिनियम के तहत अधिकतम एक-एक वर्ष के लिए दो बार समायावधि बढ़ाई जा सकेगी। समयावधि में आवेदन प्राप्त नहीं होेने पर यह अनुज्ञा स्वत: ही व्यपमत मानी जाएगी। किसी भी प्रकार का संशोधन या परिवर्तन नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय की स्वीकृति के बिना अवैध माना जाएगा। नगर पालिका अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार निर्माण से पूर्व सक्षम प्राधिकारी से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है। राधावल्लभ ट्रेडिंग कंपनी द्वारा शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है। मडाहर ने बताया न्यायालय ने भी निर्माण को अवैध माना है। उन्होंने निर्माण को हटाने की मांग की है।

7 किलो अवैध रूप से ले जा रहे गांजे को पुलिस ने पकड़ा एक आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र में आज  मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि, मोटर सायकल पर सवार होकर एक व्यक्ति सफेद शर्ट काला पेंट पहना हुआ एक सफेद प्लास्टिक की थैली मे अवैध मादक पदार्थ सुखा गांजा ग्राम घोड़ी से लेकर मोमदिया गढी रोड़ तरफ आ रहा  है ।  तत्काल नही पकड़ा तो वह अवैध गांजे को रफा-दफा कर सकता है ।   उक्त  मुखबीर सूचना पर त्वनरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बिस्टान उनि  दिनेशसिंह कुशवाह  नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम तैयार की गयी ।  मुखबीर की सूचना पर त्व3रित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताये स्थान मोमदिया गढ़ी रोड़ भीमसिंह बारेला के घर सामने ग्राम ढाबला पहुँचकर छुपकर देखा तो मोटर सायकल पर सवार होकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति आ रहा था । जिसको पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़ मे आये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम  चिमा उर्फ भीमसिंह पिता गोटिया मेहता जाति बारेला उम्र 50 साल निवासी घोड़ी थाना चैनपुर का होना बताया । जिसके पास रखी एक प्लास्टिक की थैली को चैक कर...

कक्षा पहली से 8वीं के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट आधारित होगा

खरगोन। प्रदेश में शासकीय शालाओं में कक्षा पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों का मूल्यांकन वर्कशीट के आधार पर होगा। राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने जारी पत्र में बताया कक्षा पहली से 8वीं तक के बच्चों को वर्कशीट दी जाएगी। इसके आधार पर उनका अर्धवार्षिक एवं वार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन जनवरी माह में एवं वार्षिक मूल्यांकन फरवरी एवं मार्च में किया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध सभी शासकीय शालाओं में शिक्षण सत्र 2020-21 में कक्षा पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों के अर्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) एवं वार्षिक मूल्यांकन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों को शालाओं से ही अभ्यास पुस्तिका दी जाएगी, जिसके अंत में वर्कशीट होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषय के प्रश्न होंगे। कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों को दी जाने वाली वर्कशीट में कौशल आधारित प्रश्न और प्रोजेक्ट वर्क होगा। वर्कशीट में ही प्रश्नों के उत्तर और प्रोजेक्ट वर्क लिखने के लिए स्थान रहेगा। वर्कशीट में 60 प...

कांग्रेस छोड भाजपा में शामिल हुए

सनावद (निकलेश बैसवार )। नगरपालिका का चुनाव नजदीक हे इसी लिए दोनों ही पार्टियों ने जित के लिए मेहनत करना शुरू कर दी हे इसी बिच कांग्रेस के दो आईटी सेल के पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए .. जिला संयोजक यश गोधा ने बताया की अक्षत ठाकुर व धर्मेंद्र बर्फा ने उनके समक्ष भाजपा में शामिल करने की बात रखी थी .. गोधा ने पार्टी के अध्यक्ष से चर्चा कर दोनों को भाजपा की सदस्य्ता दिलवाई .. इस दौरान बडवाह मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर( लाला बन्ना ) सनावद मंडल अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष श्याम पुरोहत मंडल महामंत्री संजय राठौर वार्ड 6 के पूर्व पार्षद दुर्गेश परिहार युवा मोर्चा महामंत्री यश सोनकर मोर्चा उपाध्यक्ष शुभम राठौर युवा मोर्चा मंत्री अभिषेक शिंदे . युवराज परिहार वीरा बैसवार अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मंत्री मुस्सू लाला व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे .. श्याम पुरोहित ने दोनों कार्यकर्ताओ को भाजपा का गमछा पहना क़र स्वागत किया ..यश गोधा ने दोनों कार्यकर्ताओ को भाजपा में शामिल करवा कर बधाई दी व कहा की ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओ के भाजपा में शामिल होने से भाजपा को मजबूती मिलेगी।

पुलिस, अभियोजन और ज्‍यूडसरी को जेण्‍डर सेंसिटिव के प्रति संवेदनशील होने की आवश्‍यकता है- श्री विजय यादव, डीजी प्रॉसिक्‍यूशन

महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के प्रकरणों में सशक्‍त पैरवी हेतु अभियोजन अधिकारियों का 04 दिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम (वेबीनार) सफलतापूर्वक संपन्‍न  इंदौर। लोक अभियोजन म.प्र. के अंतर्गत संचालक लोक अभियोजन श्री विजय यादव के प्रभावी मार्गदर्शन में महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से म.प्र. के अभियोजन अधिकारी को महिला अपराधों में सशक्‍त पैरवी करने हेतु दिनांक 15 से 18 दिसम्‍बर, 2020 तक 04 दिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम (वेबीनार) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें मध्‍य प्रदेश के चयनित अभियोजन अधिकारी प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए।  वेबीनार के शुभारम्‍भ के दौरान माननीय संचालक महोदय द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्‍वागत करते हुए वूमन सेफ्टी एवं क्राइम एगेंस्‍ट वूमन को बहुत महत्‍वपूर्ण विषय बताया गया। साथ ही कहा गया कि पुलिस, अभियोजन और ज्‍यूडसरी को जेण्‍डर सेंसिटिव के प्रति संवेदनशील होने की आवश्‍यकता है। अभियोजन विभाग पुलिस एवं न्‍यायालय के बीच एक महत्‍वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है। अत: अभियोजन को वूमन सेफ्टी के मामलों में प्रो-एक्टिव रोल अदा करना आवश्‍यक है। श्री...

वैदिक गणित इन इंडिया एंड एब्रोड विषय पर आयोजित हुआ वेबीनार

खरगोन। वैदिक गणित की विधियों से गणित की जटिल समस्याओं को अल्पसमय में सटीक व सही तरह से हल किया जा सकता है। विद्यालयों व सीबीएसई पाठयक्रम में इसे शामिल किया जा चुका है। शिक्षा संस्कृति संस्थान न्यास नई दिल्ली के प्रयासों से वैदिक गणित को पाठयक्रमों व देश में स्थान मिला है। यह बात शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन के गणित विभाग अध्यक्ष डॉ. वीके गुप्ता ने कहीं। वे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्य़ालय खरगोन में शुक्रवार को आयोजित वैदिक गणित पर एक दिवसीय वेबीनार में मुख्या वक्ता थे। इस वेबीनार का उद्धेश्य गणित की जटिलताओं को आसानी से हल करने के तरीको पर चर्चा करना था, जो कि सफल रहा। इस वेबीनार में मप्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक आदि कई राज्यों से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा व आईक्यूएसी की प्रभारी डॉ. शैल जोशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वेबीनार में गणित विभागाध्यक्ष डॉ. डीएस बामनिया ने मुख्य वक्ता का स्वागत एवं परिचय कराया। संपूर्ण वेबीनार का संचालन डॉ. पुष्पा पठोते द्वारा किया गया एवं प्रो. तनमय गोले द्वारा तकनीकी सहायोग प्रदान...