Posts

मेला मैदान पर ही होगा रावण दहन

Image
खरगोन। शुक्रवार को कंट्रोल पर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान की उपस्थिति में रावण दहन को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में रघुवंशी समाज के सदस्यों ने स्वेच्छा से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित निर्देशो का पालन करते हुए खरगोन में निकलने वाले जुलूस में सिर्फ पंडित ही उपस्थित रहेंगे। शांति समिति की बैठक में निर्देश दिए गए थे कि जुलूस में शामिल होने वाले 21 नागरिको की सूची प्रदान की जाए। इसलिए समाज के लोगो द्वारा निर्धारित किया गया है कि जुलूस में सिर्फ 4 से 5 लोग ही शामिल होंगे जो पंडित होंगे। जुलूस में प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में रावण दहन स्थल मेला मैदान तक पहुचेगा। बैठक में अन्य समाजो द्वारा आयोजित होने वाले रावण दहन को लेकर भी निर्देशित किया गया है। कोरोना माहमारी को देखते इस वर्ष शहर में सिर्फ एक ही स्थान पर रावण दहन किया जाएगा। बैठक में एसडीएम श्री सत्येंद्र सिंह, सीएसपी श्री रोहित अलावा टीआई श्री प्रकाश वास्कले और रघुवंशी समाज के अजय रघुवंशी, दीपक डंडीर और त्रिलोक डंडीर उपस्थित रहे।

72 घंटो के अंदर 3,50,000 रूपयें के चोरी गये मोबाईल की नकबजनी का पर्दाफास 

Image
सनावद/खरगोन। जिला खरगोन के थाना सनावद के क्षेत्रांतर्गत में दिनांक 19/10/20 की दरम्यिानी रात्रि को सोलंकी मार्केट सनावद में अंबिका टेलीकॉम दुकान में अज्ञात आरोपीगण , धर्मेन्‍द्र पिता सीताराम पटेल जाति राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी वैष्णव कालोनी सनावद की दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर 35 मोबाईल चोरी चुराकर ले गये थे । इस पर फरियादी धर्मेन्‍द्र पिता सीताराम पटेल जाति राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी वैष्णव कालोनी सनावद की रिपोर्ट पर थाना सनावद पर अपराध क्रं. 459/20 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध विवेचना में लिया था ।    घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्‍द्र सिंह चौहान निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री जितेन्‍द्र सिंह पवॉर एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री डॉ नीरज चौरसिया तथा एसडीओपी बड़वाह श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी उनि शरद पाटील को आरोपियों की तलाश का शीघ्र गिरफ्तार करने एवं माल मश्रुका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया जाकर टीम गठित की गई ।    टीम में थाने से उपनिरीक्षक दीपक तलवारे, आरक्षक 745 अजय सोलंक...

बाल कन्याओं ने भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण की 

टांडाबरूड़ (विशाल/राहुल)। नवरात्रि पर्व के चलते ग्राम में माता मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ देखी जा रही है , नवरात्रि के पावन पर्व पर जन समुदाय द्वारा उपवास रख जा रहा है तो कोई नंगे पैर घूम रहा है और जो भी माता की उपासना के तरीके हो वह सभी श्रद्धालु कर रहे हैं  ग्राम के दुर्गा माता मंदिर मैं शंभू सेना द्वारा देश के महापुरुषों का चरित्र चित्रण आकर्षक साज-सज्जा के साथ किया गया वहीं भवानी माता मंदिर एवं बागेश्वरी माता मंदिर में नित्य आकर्षक साज-सज्जा के साथ भजन कीर्तन आदि किए जा रहे हैं ,  ग्राम में स्थित बागेश्वरी माता मंदिर में शुक्रवार को कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में इस भोजन भंडारे में बाल कन्याओं ने प्रसादी ग्रहण की और भंडारा कमेटी को कृतज्ञ किया,   बागेश्वरी माता मंदिर कमेटी की सेविका कुसुमलता उदेनिया ने बताया की माता रानी के कुंड में स्नान करने से कई चर्म रोगों का निराकरण होता है और इस झीरावाली माता के मंदिर में कई लोग दूर-दूर से स्नान कर मां बागेश्वरी के दर्शन करते हैं जिनसे उनकी जो भी मांग हो पूरी होती है और जो व्यक्ति चर्म रोगों से ब...

रात्री में घर में घुसकर मार-पीट करने वाले आरोपीगण को न्यायालय ने 6-6 माह की सुनाई सजा

शाजापुर। सहा. मीडिया प्रभारी रमेश सोलंकी अति. जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला शाजापुर द्वारा बताया कि- न्यायालय श्रीमती शर्मिला बिलवार जेएमएफसी शाजापुर ने आरोपीगण 1. हरिसिंह पिता बापूलाल उम्र 43 वर्ष, 2. गंगाराम पिता बापूलाल उम्र 38 वर्ष, 3. सतीश पिता हरिसिंह उम्र 24 वर्ष, 4. मनीबाई पति बापूलाल उम्र 48 वर्ष सभी निवासीगण ग्राम झोंकर थाना मक्सी जिला शाजापुर को धारा 324/34 भादवि में 6-6 माह का सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रू का अर्थदण्ड व धारा 458 भादवि में 6-6 माह का सश्रम कारावास तथा 1000-1000 रू का अर्थदण्ड तथा धारा 323/34 भादवि (3 शीर्ष में) में प्रत्येक शीर्ष में 300-300 रू अर्थात 900-900 रु का अर्थदण्ड व धारा 294 भादवि में 500-500 रू का अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया।    एडीपीओ शैलेन्द्र जीनवाल द्वारा बताया कि, घटना दिनांक 22.10.2016 की रात 9 बजे के लगभग फरियादी सुनील के घर के अंदर चैक बाजार झोंकर की घटना है। फरियादी सुनील ने पुलिस थाना मक्सी पर इस आशय की रिपोर्ट लिखाई की घटना वाले दिन वह घर था, तभी उसका भाई कपिल ने फरियादी के घर के सामने तरूण शर्मा और सतीश बलाई को आपस में झग...

आम रास्ते पर धारदार फालिया लहराकर आम जनता को डराने धमकाने वाले आरोपी को भेजा जेल 

बड़वानी। न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बड़वानी जैनुल आब्दीन द्वारा आरोपी राहुल पिता सुरेश निवासी भिलखेड़ा बसावट बड़वानी को को धारा 25 (बी)आयुध अधिनियम में जेल भेजा गया।    अभियोजन मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि दिनांक 23/10/2020 को बड़वानी पानसेमल पर पदस्थ उपनिरीक्षक लाखनसिंह बघेल को मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति भिलखेड़ा बसाहट में सार्वजनिक स्थान में धारदार लोहे का फालिया लेकर आम जनता को डरा धमका रहा है। सूचना पर विश्वास कर बताये गए स्थान पर पहॅुचे जहां देखा एक व्यक्ति हाथ मे लोहे का धारदार फालिया लेकर आम लोगों को रूपये डरा धमका रहा था जिसे पंचों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राहुल पिता सुरेश निवासी भिलखेड़ा बसाहट बड़वानी का होना बताया। आरोपी ने अपने कब्जे में फालिया रखने का कोई लायसेंस भी नही बताया।मौके पर आरोपी से फालिया जप्त की गया एवम आरोपीे को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध आयुध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। सरदार सरोवर परियोजना...

देशी मदिरा अवैध रूप से देशी मदिरा बेचने के लिए रखने वाले आरोपी को सजा

रायसेन। माननीय न्यायालय श्रीमान गौरव अग्रवाल जेएमएफसी गौहरगंज द्वारा जिला रायसेन के पुलिस थाना मण्डीदीप में अवैध रूप से वाणिज्यिक उपयोग के लिए मदिरा रखने वाले आरोपी रामस्वरूप आत्मज श्री श्याम सिंह आयु 50 साल को दण्डित किया गया एवं 3000/ रूपये का अर्थदण्ड एवं न्यायालय उठने तक की सजा भुगतायी गई।  इस मामले में राज्य की ओर से न्यायालय के समक्ष श्री अनिल कुमार तिवारी, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी तहसील गौहरगंज जिला रायसेन म.प्र.   अभियोजन कहानी का विवरण इस प्रकार है कि, थाना मण्डीदीप द्वारा आरोपी के अधिपत्य से 25 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेक जप्त किया गया। जिसके संबंध में आरोपी के पास कोई भी वैध दस्तावेज नही था और आरोपी बेचने के उद्देश्य से उक्ते मदिरा को अवैध रूप से अपने कब्जे मे रखे हुए था। जिसे पुलिस द्वारा जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त ने अवैध मदिरा को बेचने के लिए अपने कब्जे में रखना न्यायालय में स्वीकार किया गया जिसके आधार पर आरोपी को न्यायालय उठने तक का कारावास एवं 3000/ रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।          अवैध रूप स...

सीसीआई ने शुक्रवार को खरीदा 3 हजार 220 क्विंटल कपास

खरगोन। सीसीआई द्वारा शुक्रवार को जिले की 5 कपास मंडियों से 3 हजार 220 क्विंटल कपास खरीदा। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सीसीआई द्वारा खरगोन में 2 हजार क्विंटल कपास की खरीदी की। जबकि भीकनगांव में 670 क्विंटल, बड़वाह में 200 क्विंटल, कसरावद में 250 क्विंटल एवं सनावद में 100 क्विंटल कपास खरीदा। मंडी सचिव किरार ने बताया कि शुक्रवार को खरगोन कपास मंडी में कुल 625 वाहन व 178 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान साढ़े 7 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। शुक्रवार को कपास का अधिकतम भाव 5725 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4750 रहा। शुक्रवार को गेहूं का अधिकतम भाव 1890, न्यूनतम भाव 1550 व औसत भाव 1640 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम भाव 1101, न्यूनतम भाव 1050 व औसत भाव 1050 रहा। इसके अलावा मक्का का अधिकतम भाव 1201, न्यूनतम भाव 930 व औसत भाव 1025 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4300, न्यूनतम भाव 3600 व औसत भाव 3801 रहा।   4 दिनों तक दोनों मंडियों में नीलामी कार्य रहेगा बंद खरगोन। आज शनिवार से 4 दिनों तक अनाज व कपास मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि नवरात्रि एवं ...