बाल कन्याओं ने भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण की 

टांडाबरूड़ (विशाल/राहुल)। नवरात्रि पर्व के चलते ग्राम में माता मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ देखी जा रही है , नवरात्रि के पावन पर्व पर जन समुदाय द्वारा उपवास रख जा रहा है तो कोई नंगे पैर घूम रहा है और जो भी माता की उपासना के तरीके हो वह सभी श्रद्धालु कर रहे हैं 


ग्राम के दुर्गा माता मंदिर मैं शंभू सेना द्वारा देश के महापुरुषों का चरित्र चित्रण आकर्षक साज-सज्जा के साथ किया गया वहीं भवानी माता मंदिर एवं बागेश्वरी माता मंदिर में नित्य आकर्षक साज-सज्जा के साथ भजन कीर्तन आदि किए जा रहे हैं ,


 ग्राम में स्थित बागेश्वरी माता मंदिर में शुक्रवार को कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में इस भोजन भंडारे में बाल कन्याओं ने प्रसादी ग्रहण की और भंडारा कमेटी को कृतज्ञ किया, 


 बागेश्वरी माता मंदिर कमेटी की सेविका कुसुमलता उदेनिया ने बताया की माता रानी के कुंड में स्नान करने से कई चर्म रोगों का निराकरण होता है और इस झीरावाली माता के मंदिर में कई लोग दूर-दूर से स्नान कर मां बागेश्वरी के दर्शन करते हैं जिनसे उनकी जो भी मांग हो पूरी होती है और जो व्यक्ति चर्म रोगों से बाहरी वादा से और जो भी बीमारी हो उस से भी मुक्ति मिलती है।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम