Posts

चोरी एवं उद्यापन के दो अलग-अलग मामलों में अभियुक्त जस्सू पुलिस रिमांड पर

थांदल 28 सितंबर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रितुश्री गुप्ता द्वारा चोरी एवं उद्यापन के दो अलग-अलग मामलों में अभियुक्त जस्सू की पुलिस रिमांड स्वीकृत   अभियोजन मीडिया प्रभारी थांदला वर्षा जैन के अनुसार दिनांक 23 सितंबर 2020 की सुबह 11:00 बजे ग्राम बड़ा घोसिलिया मेघनगर में फरियादी नवीन बामन लवाना अपने घर से अपनी मोटरसाइकिल पर एक झोले में 500 -500 के कुल 140 नोट एवं 200 -200 के कुल 150 नोट इस प्रकार कुल एक लाख रुपए रखकर महेश सेठ निवासी मेघनगर को बाटे की देने जा रहा था ।जैसे ही वह झाराडावर गडूली रोड पर पहुंचा तभी हरचंदराय के खेत के पास की रोड पर अभियुक्त जस्सू सिंगाड़िया पिता भदर सिंगाडिया निवासी ग्राम खेड़ी ने अचानक से आकर चाकू दिखाकर फरियादी को धमकाया और पैसे देने के लिए कहा फरियादी ने डर के कारण अभियुक्त को रुपयों से भरा हुआ झोला दे दिया जिसे लेकर अभियुक्त जस्सू भाग गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मेघनगर की पुलिस द्वारा अभियुक्त जस्सू के विरुद्ध अपराध क्रमांक 285/20 धारा 384 भादवी की प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखबद्ध की गई। विवेचना के दौरान थाना मेघनगर की पुलिस द्वारा आज अभियुक्त को अभ...

दहेज प्रताड़ना के आरोपी पति, सास एवं ससुर को जेल भेजा

राजगढ/खिलचीपुर। माननीय न्यायालय जेएमएफसी खिलचीपुर ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करने वाले अभियुक्त पवन सिंह गुर्जर पिता भैरूलाल, भैरूलाल गुर्जर पिता रामसिंह, बादामबाई पति भैरूलाल सर्व निवासी भोजपुर जिला राजगढ की जमानत खारिज कर जेल भेज दिया है। इस प्रकरण शासन की ओर से सहायक जिला लोक अभियेाजन अधिकारी श्री मथुरालाल ग्वाल द्वारा न्यायालय के समक्ष तर्क प्रस्तुत कर जमानत का विरोध किया गया है।  अभियोजन मीडिया प्रभारी श्री आशीष दुबे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि थाना भोजपुर पुलिस को दिनांक 13 सितम्बर 2020 को सूचना मिली की ग्राम भोजपुर में एक महिला की कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई है। मुखबिर की सूचना पर बताये गये स्थान पर तश्दीक की गई थी। जिसके उपरांत मर्ग क्रमांक 33/20 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध किया गया। मृतिका ममताबाई का पीएम करवाया गया जिसके बाद शव सुपुर्दगी पर घर वालों को सौंपा गया था। मृतिका के परिजनों के कथन लेख किये गये जिसमें उन्होंने बताया था कि उसके ससुराल वाले उस पर दहेज के लिए दबाव बना रहे थे। मृतिका का पति पवन उसे ताने देकर उसके साथ मारपीट भी करता था। पुलिस ने सम्पू...

बाल शिक्षा निकेतन की पूजा, फिजा को मुख्यमंत्री सम्मान निधि पुरुस्कार

Image
खरगोन। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था बाल शिक्षा निकेतन के विद्यर्थियों ने हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। संस्था की छात्राओं फिजा खान(बायो) और पूजा कुशवाह (मैथ्स) को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए मुख्यमंत्री सम्मान निधि प्रदान की गई है।   हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में दोनों छात्राओ सहित उत्कृष्ट परिणाम देने वाले सभी विद्यार्थियों को संस्था प्रमुख मनमोहनसिंह चावला, मुख्य अतिथि एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट मनोज रघुवंशी, प्राचार्य प्रवीण मैना, उपप्राचार्य मालती तिवारी, समिति सदस्य श्री एम एल महाजन एवं श्री एस सी गुप्ता द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किये गए । इस मौके पर आयोजित सम्मानसमारोह में उपस्थित अतिथियों ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। छात्राओं ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय बाल शिक्षा निकेतन के प्राचार्य एवं शैक्षणिक स्टाफ़ के द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन को दिया है। प्रतिभावान छात्राओ ने भविष्य में मेडिकल और इंजीनियरिंग के जरिये देश व समाज की सेवा को अपना लक्ष्य बताया है।

शिक्षक ने आदिवासी बच्चों को स्मार्ट फोन से कराया रूबरू

Image
खरगोन 28 सितंबर 2020। खरगोन आज भी दुर्गम व दुर्लभ आदिवासी क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। यहां कई ऐसे गांव है, जहां बड़ी मुश्किल से पहुंच पाते है। वहीं यहां कि भौतिक खुबसुरती का भी एक अपना मकाम है, जो प्रदेश में सबसे अलग भी है। ऐसा ही एक क्षेत्र बैड़िया से तकरीबन 15 किमी दूर पहाड़ी क्षेत्र में माता फल्या स्थित है। यहां 80 से 90 मकान है और यहां मात्र 2 से 3 स्मार्ट फोन है, वो भी बड़ी मुश्किल से नेटवर्क और डेटा नहीं होने के कारण चला पाते है। मप्र शासन द्वारा कोरोना काल से हमारा घर हमारा विद्यालय संकल्पना के आधार पर पढ़ाई का नया प्रयोग प्रारंभ हुआ। बस यहीं नया प्रयोग माता फल्या के 30 से 40 आदिवासी बच्चों के लिए स्मार्ट फोन से रूबरू होने का अवसर मिला। दरअसल माता फल्या में एक जिम्मेदारी निभाने वाले शिक्षक है, जो न सिर्फ नियमित कक्षाएं लगाता है, बल्कि बच्चों को अन्य गतिविधियों को मोबाईल के माध्यम से रूबरू कराता है। शासन ने तय किया कि शिक्षक ही घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ाएं, लेकिन इस शिक्षक ने माता फल्या, जो कि 3 किमी के दायरे में दुर्गम नालों व पहाड़ियों में बसा है, किसी उचित स्थान पर मंदिर के पास ...

सोमवार से प्रारंभ हुआ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम

Image
खरगोन 27 सितंबर 2020। सोमवार से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस वर्ष कोविड-19 के कारण प्रदेश के विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन संभव न होने की दशा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का क्रियान्वयन समुदाय आधारित गृह भ्रमण रणनीति के माध्यम से किया गया। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि इस वर्ष यह कार्यक्रम सोमवार 28 सितंबर से प्रारंभ हुआ है, जो 7 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले द्वारा घर-घर जाकर 1 से 19 वर्षीय समस्त बच्चों को कृमि नाशन किया गया। सोमवार को जिले के 1421 ग्रामों में आशा, आंगनवाड़ी व एएनएम घर-घर जाकर 1 से 19 वर्षीय बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। इस दौरान 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली, 2 ये 3 वर्ष तक तथा 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली दी गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट ने बताया कि 1 से 2 वर्ष तथा 2 ये 3 वर्ष तक के बच्चों को गोली को दो चम्मच के बीच रखकर पूरी तरह चूरा कर साफ पानी में मिलाकर दी गई। वहीं 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को गोली को अच्छी तरह से चबाकर...

नाबालिक को बहला फुसला कर भगा ले जानेे वाले  आरोपीगण की अग्रिम जमानत खारिज  

सागर 28 सितंबर न्यायालय- श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगीऋषि विशेष न्यायाधीश/नवम अपर सत्र न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट सागर के न्यायालय ने आरोपीगण मीरा तिवारी एवं मिथिलेश दुवे का अग्रिम जमानत का आवेदन को निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से वरिष्ठ सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन, सागर ने शासन का पक्ष रखा।  घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.06.2020 को फरियादिया ने अपनी लडकी जिसकी उम्र 16 साल है, को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान नाबालिग को दिनांक 09.08.2020 को दस्तायव कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दस्तायावी नाबालिग ने बताया कि मीरा तिवारी एवं मिथिलेश दुवे बहला फुसलाकर भगा कर ले गये और हरिशंकर दुवे के साथ मर्जी कि बिना जबरदस्ती शादी करा दी एवं शादी के बाद आरोपी हरिशंकर दुवे के द्वारा रात को शरीरिक संबंध बनाया जाना बताया। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 366,376,376(2एन) भादवि तथा 3/4, 5/6 पाॅक्सो एक्ट...

सीसी सेंटर का बायोमेडिकल वेस्ट मटेरियल उचित तरीके से करें डिस्पोज

Image
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न खरगोन 28 सितंबर 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को आयोजित हुई समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिले में बनाए गए कोविड केयर सेंटर के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सीसी सेंटर में सभी प्रकार का बायोमेडिकल वेस्ट मटेरियल सुव्यवस्थित तरीके से एक प्राटोकाल के तहत डिस्पोज किया जाएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके अलावा कलेक्टर श्री अनुग्रहा ने सीएम हेल्पलाईन, डीओ और टीएल के लंबित प्रकरणों पर विस्तार से जानकारी ली। वहीं उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री मंयक तिवारी से वसाली से हिरापूर और हिरापूर से जुनापानी सड़क के संबंध में जानकारी ली। ज्ञात हो कि पिछले सोमवार आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने इन दो सड़कों का पुनः निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने के लिए कार्यपालन यंत्री को विजिट करने के निर्देश दिए गए थे। कार्यपालन यंत्री तिवारी ने बताया कि वसाली से हिरापूर 2 किमी और हिरापूर से जुनापानी 1.4 किमी की सड़क राजस्व गांव में आती है। यह सड़क पूर्व से कच्चा है। सुद...