चोरी एवं उद्यापन के दो अलग-अलग मामलों में अभियुक्त जस्सू पुलिस रिमांड पर

थांदल 28 सितंबर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रितुश्री गुप्ता द्वारा चोरी एवं उद्यापन के दो अलग-अलग मामलों में अभियुक्त जस्सू की पुलिस रिमांड स्वीकृत


 


अभियोजन मीडिया प्रभारी थांदला वर्षा जैन के अनुसार दिनांक 23 सितंबर 2020 की सुबह 11:00 बजे ग्राम बड़ा घोसिलिया मेघनगर में फरियादी नवीन बामन लवाना अपने घर से अपनी मोटरसाइकिल पर एक झोले में 500 -500 के कुल 140 नोट एवं 200 -200 के कुल 150 नोट इस प्रकार कुल एक लाख रुपए रखकर महेश सेठ निवासी मेघनगर को बाटे की देने जा रहा था ।जैसे ही वह झाराडावर गडूली रोड पर पहुंचा तभी हरचंदराय के खेत के पास की रोड पर अभियुक्त जस्सू सिंगाड़िया पिता भदर सिंगाडिया निवासी ग्राम खेड़ी ने अचानक से आकर चाकू दिखाकर फरियादी को धमकाया और पैसे देने के लिए कहा फरियादी ने डर के कारण अभियुक्त को रुपयों से भरा हुआ झोला दे दिया जिसे लेकर अभियुक्त जस्सू भाग गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मेघनगर की पुलिस द्वारा अभियुक्त जस्सू के विरुद्ध अपराध क्रमांक 285/20 धारा 384 भादवी की प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखबद्ध की गई। विवेचना के दौरान थाना मेघनगर की पुलिस द्वारा आज अभियुक्त को अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्त से अन्य अपराध क्रमांक 237/20 धारा 457, 380 भादवी में भी संदेह होने के कारण एवं चोरी गया मशरूका के संबंध में पूछताछ कर जप्त करने के लिए न्यायालय से अभियुक्त की दोनों मामलों में पुलिस रिमांड स्वीकृत करने का निवेदन थाना मेघनगर की पुलिस द्वारा किया गया ।न्यायालय द्वारा केस डायरी का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त का दोनों प्रकरणों में पुलिस रिमांड स्वीकृत किया गया। राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम