कम से कम 3 व ज्यादा से ज्यादा 24 दिनों में 100 पॉजिटिव व 100 हुए स्वस्थ्य
लगभग 5 माह से स्वास्थ्य विभाग ले रहा है लगातार सैंपल खरगोन 27 अगस्त 2020। जिले में कोरोना की स्थिति पर नजर डाले, तो आज से लगभग माह पूर्व 1 अप्रैल को पहला व्यक्ति संक्रमित हुआ था, जो स्वास्थ्य खराब होने के बाद इंदौर के एमव्हाय अस्पताल में उपचाररत था और वहीं उसकी मृत्यू हुई थी। तब से लेकर अब तक जिले में कुल 1410 व्यक्ति संक्रमित हुए है। इसी तरह अब तक कुल 1171 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच चुके है। 1 अप्रैल के बाद 18 मई तक जिले में कुल 103 व्यक्ति संक्रमित हुए थे। इस तारीख तक कुल 82 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके थे। इसके बाद 8 जून को 205 मरीजों में 128, 3 जुलाई को 300 में से 261 तथा 14 जुलाई को 409 में से 299 हो चुके थे। यहां तक 100 लोगों को संक्रमित होने की दर थोड़ी कम थी। 14 जुलाई के बाद आज दिनांक तक संक्रमण की स्थिति तेज हुई है। तारीख और संक्रमण पर गौर करें, तो पता चलता है कि ज्यादा से ज्यादा 6 व कम से कम 3 दिनों में 100 व्यक्ति संक्रमित हुए है। इसी तरह स्वस्थ्य होने वालों में भी 15 जुलाई से स्वस्थ्य मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा। इन दिनों में संक्रमण तेज हुआ 14 जुलाई के बाद 20 जुलाई तक ...