Posts

कम से कम 3 व ज्यादा से ज्यादा 24 दिनों में 100 पॉजिटिव व 100 हुए स्वस्थ्य

Image
लगभग 5 माह से स्वास्थ्य विभाग ले रहा है लगातार सैंपल खरगोन 27 अगस्त 2020। जिले में कोरोना की स्थिति पर नजर डाले, तो आज से लगभग माह पूर्व 1 अप्रैल को पहला व्यक्ति संक्रमित हुआ था, जो स्वास्थ्य खराब होने के बाद इंदौर के एमव्हाय अस्पताल में उपचाररत था और वहीं उसकी मृत्यू हुई थी। तब से लेकर अब तक जिले में कुल 1410 व्यक्ति संक्रमित हुए है। इसी तरह अब तक कुल 1171 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच चुके है। 1 अप्रैल के बाद 18 मई तक जिले में कुल 103 व्यक्ति संक्रमित हुए थे। इस तारीख तक कुल 82 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके थे। इसके बाद 8 जून को 205 मरीजों में 128, 3 जुलाई को 300 में से 261 तथा 14 जुलाई को 409 में से 299 हो चुके थे। यहां तक 100 लोगों को संक्रमित होने की दर थोड़ी कम थी। 14 जुलाई के बाद आज दिनांक तक संक्रमण की स्थिति तेज हुई है। तारीख और संक्रमण पर गौर करें, तो पता चलता है कि ज्यादा से ज्यादा 6 व कम से कम 3 दिनों में 100 व्यक्ति संक्रमित हुए है। इसी तरह स्वस्थ्य होने वालों में भी 15 जुलाई से स्वस्थ्य मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा। इन दिनों में संक्रमण तेज हुआ 14 जुलाई के बाद 20 जुलाई तक ...

रामेश्वरम धाम से अयोध्या तक पदयात्रा पर निकले हिंदूवादी नेता

Image
राजपुर(सुनील गुप्ता)। राम मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे हैं वह एक बार अपना डीएनए टेस्ट जरूर करा लें भगवान श्रीराम कोई पुरुष नहीं हमारे आराध्य देव हैं  रामेश्वरम धाम से अयोध्या तक पदयात्रा पर निकले हिंदूवादी नेता और यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा ने कही सोमवार को पदयात्रा करते हुए वह जुलवानिया पहुंचे थे श्री राणा का जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता एवं हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला से स्वागत किया श्री राणा ने बताया कि प्रतिदिन 35- 40 किलोमीटर पदयात्रा करते हुए 45 दिन में राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस और भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में भी संवैधानिक दायरे में रहते हुए मंदिर निर्माण किया जाना चाहिए जिसको लेकर वह संकल्प लेकर निकले हैं साथ ही रामेश्वर का जल अयोध्या में चढ़ा कर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करेंगे उन्होंने तेलंगाना आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज हिंदू समाज को यह सरकारें सहयोग नहीं कर रही है संकल्प के अनुसार उन्हें रामेश्वर से जल लेकर अ...

उचित मूल्‍य की दुकान में राशन सामग्री की अफरा-तफरी करने वाले विक्रेता आरेापी को भेजा जेल

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि श्री कमलेश मीणा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महू के न्यायालय में थाना किशनपुरा के अपराध क्रमांक 517/2020 धारा 420 भादसं एवं 3/7 आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम में गिरफ्तारशुदा आरोपी श्‍याम गोस्‍वामी पिता गेंदाबन्‍द गोस्‍वामी उम्र 61 साल निवासी टीहीगांव तह0 महू जिला इन्‍दौर को पेश किया गया एवं आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे रखे जाने का निवेदन किया गया। अभियोजन की ओर से एडीपीओ श्रीमती संध्‍या उइके द्वारा तर्क रखे गये न्‍यायालय द्वारा तर्को से सहमत होते हुए आरोपी को दिनांक 28.08.2020 तक न्यायिक अभिरक्षा (जेल) मे भेजे जाने का आदेश दिया गया। अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 21.08.2020 को अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार द्वारा सहकारी समिति किशनगंज शा. उ. मूल्‍य की दुकान में पहुंचकर निरीक्षण विक्रेता श्‍याम गोस्‍वामी की उपस्थिति में किया गया। जांच में पाया गया कि दुकान के पहले दो कमरों में गेहूं 102 बोरी (51क्विंटल), चावल 13 बोरी (6.5 क्विंटल) , तूअर दाल 1 बोरी (50 किलो ) , चना दाल 1 बोरी (50 किलो), नमक 14 बोरी (7 क्विंटल) एवं...

अंतर्राष्ट्रीय कछुआ तस्कर की छठवी बार जमानत अर्जी माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा खारिज

Image
भोपाल । सुधाविजय सिंह भदौरिया राज्य समन्वयक (वन्यप्राणी) मध्य प्रदेश लोकअभियोजन भोपाल ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय वन्यप्राणी तस्करों की धर पकड़ की दिशा में मध्यप्रदेश एसटीएफ (वन्यप्राणी) एंव टीएसएफ सागर को विशेष सफलता अर्जित हुई है। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा छठवी बार भी अन्तराष्ट्रीय तस्कर थमीम अंसारी, निवासी चैन्नई की जमानत याचिका दिनांक 25.08.2020 को खारिज कर दी गई है यह वन्यप्राणी तस्करों के विरूद्ध वन्यप्राणी अपराध की रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण कार्यवाही है।  माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा इसके पूर्व भी 05 बार एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा 01 बार आरोपी थमीम अंसारी की जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है। आरोपी थमीम अंसारी उक्त मामले में अक्टूबर 2017 से चेन्नई जेल में निरूद्व है। एसटीएफ (वन्यप्राणी) के द्वारा चंबल नदी में पाये जाने वाले अत्यंत दुर्लभ प्रजाति के वन्यप्राणी कछुऐं रेड क्राउन रूफ टर्टल (लाल तिलक धारी कछुओं )की तस्करी विदेशों में बड़े पैमाने में किये जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस प्रकरण में कुल 15 आरोपियों को देश के 04 राज्य से गिरफ्तार ...

दुष्‍कर्म के आरोपी को भेजा जेल

शाजापुर। श्री देवेंद्र मीणा डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्‍यायालय विशेष न्‍यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्‍यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी गोविंद सिंह पिता अनोपसिंह मीणा, उम्र 26 वर्ष, निवासी रंतभंवर, थाना बेरछा, जिला शाजापुर का जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया। दिनांक 23.06.2020 को आरोपी द्वारा नाबालिग पीडि़ता को बहला – फुसलाकर उसके घर से ले गया और उसके साथ दुष्‍कर्म किया। आरोपी को पुलिस थाना बेरछा द्वारा विवेचना के दौरान गिरफ्तार कर न्‍यायालय में पेश किया गया था। 6 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ाई महिला आरोपिया का जमानत आवेदन निरस्त शाजापुर। न्‍यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा आरोपिया वैशाली पति विकास उदासी उम्र 37 वर्ष निवासी- ग्राम सुनेरा शाजापुर का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, आरोपिया वैशाली के कब्जे से दिनांक 24 अगस्त 2020 को पुलिस थाना सुनेरा द्वारा गवाहों के सामने 2 टाट के बोरे से कुल 6 पेटी देशी प्लेन शराब कुल 54 बल्क लीटर अवैध शरा...

11 वर्ष की अवयस्‍क को बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्‍कृत्‍य करने वाले आरोपी की जमानत हुई खारिज

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्‍यायालय श्रीमती नीलम शुक्‍ला विशेष न्‍यायाधीश (पाक्‍सो एक्‍ट) इंदौर के समक्ष थाना बेटमा के अप.क्र.95/2020 धारा 363, 366, 376(2)(एन), 376कख, 376(सी), 323, 506 भादवि व धारा 5/6 पाक्‍सो एक्‍ट में जेल में निरूद्ध आरोपी लोकेश पिता सुरेश निवासी ग्राम गोलपुरा बडलीपुरा थाना अझमेरा जिला धार द्वारा जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया गया एवं जमानत पर छोडे जाने का निवेदन किया गया। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक श्रीमती सुशीला राठौर द्वारा जमानत आवेदन का विरोध करते हुए कहां गया कि अपराध गंभीरतम प्रकृति का है यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया गया तो वह फरियादी एवं साक्षियों को डराएगा, धमकाएगा और राजीनामे के लिए दबाव बनाएगा तथा फरार होने की संभावना है। अत: आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त किया जाएं। अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया।   अभियोजन की कहानी इस प्रकार है कि दिनांक 25.02.2020 को फरियादी ने थाना आकर रिपोर्ट की कि मेरी लडकी जो 11 साल की है दिनांक 24.02.2020 को सुबह करीब 11:30 बजे क...

1 लाख 19 हजार श्रमिकों को मिला मनरेगा में रोजगार

Image
40 करोड़ से अधिक का किया भुगतान खरगोन 26 अगस्त 2020। देश की सबसे बड़ी रोजगार प्रदाय करने वाली महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में 20 जून से अब तक 1 लाख 19 हजार श्रमिकों को रोजगार प्रदाय किया जा चुका है। इतने मजदूरों को 40 करोड़ 75 लाख 29 हजार 770 रूपए की राशि का भुगतान उनके खातों में किया गया। कोविड-19 के कारण अपने-अपने रोजगार से छूटे नागरिकों को मनरेगा से रोजगार उपलब्ध कराने में एक बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रहीं है। जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश के 116 चयनित जिलों में गरीब कल्याण रोजगार योजना लागू की गई। इसमें मप्र के 24 जिलों में से खरगोन में कई महत्वपूर्ण परिणामकारी कार्य किए गए। खासकर ग्रामीण विकास विभाग की मनरेगा योजना से जल संरक्षण एवं संवर्धन की दृष्टि से उपयोगी कार्य हुए है, जो निश्चित तौर पर जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे। 25 हजार से अधिक श्रमिकों को मिला काम कोविड-19 के दौरान भारत सरकार ने ऐसे जिले, जहां पर 25 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर आएं हो, उनके लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान लागू किया था। इस अभियान में खरगोन जिले ...