1 लाख 19 हजार श्रमिकों को मिला मनरेगा में रोजगार

40 करोड़ से अधिक का किया भुगतान



खरगोन 26 अगस्त 2020। देश की सबसे बड़ी रोजगार प्रदाय करने वाली महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में 20 जून से अब तक 1 लाख 19 हजार श्रमिकों को रोजगार प्रदाय किया जा चुका है। इतने मजदूरों को 40 करोड़ 75 लाख 29 हजार 770 रूपए की राशि का भुगतान उनके खातों में किया गया। कोविड-19 के कारण अपने-अपने रोजगार से छूटे नागरिकों को मनरेगा से रोजगार उपलब्ध कराने में एक बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रहीं है। जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश के 116 चयनित जिलों में गरीब कल्याण रोजगार योजना लागू की गई। इसमें मप्र के 24 जिलों में से खरगोन में कई महत्वपूर्ण परिणामकारी कार्य किए गए। खासकर ग्रामीण विकास विभाग की मनरेगा योजना से जल संरक्षण एवं संवर्धन की दृष्टि से उपयोगी कार्य हुए है, जो निश्चित तौर पर जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे।


25 हजार से अधिक श्रमिकों को मिला काम


कोविड-19 के दौरान भारत सरकार ने ऐसे जिले, जहां पर 25 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर आएं हो, उनके लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान लागू किया था। इस अभियान में खरगोन जिले में 30 हजार 83 प्रवासी मजदूर आएं। इनमें 25 हजार श्रमिकों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार प्रदाय किया गया। इस योजना के अंतर्गत खेत, तालाब, कूप निर्माण, वानिकी और वृक्षारोपण के कार्य कराएं गए। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व पीएम सड़क योजना ग्रामीण के तहत कार्य किए गए। इन सभी के अलावा 14वें वित्त के तहत पंचायत भवन, सीसी रोड़ एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 200 समुदाय स्वच्छता परिसर का निर्माण किया जा रहा है। मनरेगा पीओ श्याम रघुवंशी ने बताया कि मप्र शासन द्वारा चलाए गए विशेष श्रम सिद्धी अभियान में 16 हजार 687 परिवारों के नए जॉब कार्ड बनाकर 59 हजार 128 सदस्यों को 1 अप्रैल के बाद जोड़ा गया।


कलेक्टर ने देखी सेगांव के कंटेनमेंट क्षेत्रों की व्यवस्थाएं, मरीजों की चर्चा



खरगोन। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बुधवार को सेगांव में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उस क्षेत्र के निवासियों और मरीजों से भी चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने पॉजिटिव आने के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौटे व्यक्तियों से स्वास्थ्य लाभ और कोविड केयर सेंटर व जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अस्पताल से घर पर लेने वाली दवाईयों तथा उपचार के दौरान दी गई मेडिसीन की भी जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सेगांव स्थित चार कंटेनमेंट एरिया का अवलोकन करते हुए वहां गठित की गई आरआरटी टीम और एमएमयू दलों के साथ चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने व्यक्ति के पॉजिटिव होने के पश्चात कांटेक्ट ट्रेसिंग में आए लोगों के सैंपल की जानकारी तथा उन सैंपलों में पॉजिटिव आने वाले व्यक्तियों की विस्तार से जानकारी ली।


जनपद हाल में की समीक्षा


सेगांव भ्रमण पर पहुंची कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान और जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने मिलकर सेगांव जनपद में कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सेगांव जनपद में पहले केस से लेकर अब तक संक्रमित हुए व्यक्तियों के कांटेक्ट ट्रेसिंग में लिए गए सैंपल तथा उनमें पॉजिटिव आए लोगों की दर की जानकारी ली। बैठक में बीएमओ, तहसीलदार, थाना प्रभारी, सीईओ को निर्देश दिए कि रेंडम सैंपलिंग के आधार पर मंडी, व्यापारी व अन्य तरह के व्यक्तियों के सैंपल जांचे। इसके अलावा हॉट बाजार में आने वाले ठेले या अन्य दुकानदारों के सभी सैंपल लें। साथ ही सभी विभाग मिलकर मास्क और दूरी बनाए रखने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं। इसके अलावा स्व सहायता समुह को मास्क की दुकान लगाने का भी मौका दें। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि जितनी जल्दी संदिग्ध व पॉजिटिव लोगों को चयनित कर पाओगे, उतनी जल्दी हम लोगों की जान बचा पाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि सैंपल लेते रहे और सघन सर्वें करें।


सेगांव की जनता को कलेक्टर का संदेश


सेगांव भ्रमण पर पहुंची कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने मीडिया से चर्चा में सेगांव की जनता को संदेश दिया कि हमस ब जोखिम भरें माहौल में जी रहे हैं। हमारे आसपास के व्यक्ति संक्रमित हो सकते है, इसलिए प्रॉपर दूरी बनाकर रहे और घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। मास्क ही हमको संक्रमण से बचा सकता है। हम सब एक-दूसरे को मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे, तो स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे। बैठक में जनपद सीईओ महेश पाटीदार, एसडीओपी पिंटूसिंह बघेल, टीआई सुनिता बघेल एवं बीएमओ उपस्थित रहीं।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार