Posts

खरगोन जिले में कर्फ्यू के जारी

खरगोन 14 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा से उत्पन्न खतरे को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्यहित के लिए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने 14 अप्रैल दोपहर 1 बजे से 20 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक तत्काल प्रभाव से जिले की सभी 8 नगर पालिका व नगर पंचायत सीमा क्षेत्र में कर्फ्यू के आदेश लागू कर दिए है। किसी भी व्यक्ति को जिले की नगर सीमा क्षेत्र में स्थित सड़कों पर सार्वजनिक स्थानों, मार्गों अथवा अन्य किसी भी स्थल पर एकत्रित होने, खड़े होने या यातायात के कोई भी साधन का उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से पूर्णतः प्रतिबंध कर दिया गया है। कर्फ्यू के आदेश में नगरीय निकायों में निवासरत रहवासियों को निर्देश दिए कि वे अपने घरों में ही रहे, ताकि सोशल डिस्टेंडिंग का पालन किया जा सके। कलेक्टर श्री डाड ने कर्फ्यू के आदेश में छूट के भी प्रावधान किए है। कर्फ्यू के आदेश में छूट का प्रावधान केवल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए लगे अमले के लिए किए गए है। ============== छूट के प्रावधान इन पर होंगे लागू ============== कर्फ्यू के आदेश में कलेक्टर श्री डाड ने व्यवस्थाओं व सुवि...

खरगोन में खरगोन में निकला फ्लैग मार्च________ लोक जाग्रति समाचार खरगोन

खरगोन 14 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा से उत्पन्न खतरे को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्यहित के लिए कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक कर्फ्यू के आदेश जारी किए है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को पुलिस बल द्वारा शहर में फ्लेग मार्च निकाला गया। यह फ्लेग मार्च स्थानीय पुलिस थाना परिसर से प्रारंभ हुआ, जो विभिन्न मार्गों में भ्रमण करते हुए पुनः थाना परिसर पहुंचा। फ्लेग मार्च में कलेक्टर श्री डाड, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, एसडीओपी ग्लेडविन ई-कार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहें।

संकट प्रबंध समूह की बैठक संपन्न,,,,, खरगोन

खरगोन (लोक जाग्रति समाचार) आज जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक हुई जिसमें लांकडाउन के दौरान स्थितियों पर विचार  करने के बाद समूह ने संपूर्ण जिले में कर्फ्यू लगाने पर सहमति दी खरगोन कलेक्टर गोपाल चंद्र डांटने आज से 20 अप्रैल तक संपूर्ण जिले में कर्फ्यू लगाने के आदेश दे दिए हैं

खरगोन में आनलाईन क्लास

  *अर्थशास्त्र और कम्प्यूटर विषय की ऑनलाइन क्लास, करीब ढाई हजार विद्यार्थियों ने लिया लाभ* - अभाविप खरगोन के फेसबुक पेज पर एक-एक घंटे की ऑनलाइन क्लास शुरू खरगोन। कोरोना वायरस के प्रकोप से ठप जनजीवन के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अनूठी पहल से विद्यार्थियों में हर्ष देखने को मिला है। सोमवार से अभाविप ने कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू की। इसके पहले सेशन में पीजी कॉलेज प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बीए द्वितीय वर्ष के अर्थशास्त्र विषय के राजकोषीय एवं मौद्रिक नीतियों के उद्देश्य, उपकरण और इनमें परस्पर सम्बन्ध के बारे में बताया। अभाविप के खरगोन विभाग संयोजक सचिन पाठक ने बताया कि सुबह करीब 9.50 पर प्राचार्य एबीवीपी खरगोन के पेज पर ऑनलाइन आए। देखते ही देखते सैकड़ो विद्यार्थियो ने इस पेज से जुड़कर पढ़ाई की। इस दौरान करीब 2 हजार 400 यूज़र्स ने इसका लाभ लिया। वहीं दूसरे सेशन में शाम 5 से 6 बजे तक शासकीय कन्या महाविद्यालय के कम्प्यूटर विज्ञान के सहायक प्राध्यापक मनीष रघुवंशी ने आगामी परीक्षाओ को दृष्टिगत कर विषय की व्यापक तैयारियों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि विषयवस्तु पर ...

जीव चिकित्सा अपशिष्ट के संग्रहण निपटान का निरीक्षण

कोविड-19 के उपचार से उत्पन्न जीव चिकित्सा अपशिष्ठ के संग्रहण व निपटान का निरीक्षण’ ============= खरगोन 13 अप्रैल 2020/ मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर द्वारा सोमवार को जिला अस्पताल खरगोन का निरीक्षण किया गया। कोविड-19 महामारी के उपचार दौरान उत्पन्न जीव चिकित्सा अपशिष्ठ के सुरक्षित संग्रहण, परिवहन एवं निपटान व्यवस्था सुचारुरूप से संचालित होने के संबंध में निरीक्षण क्षेत्रीय अधिकारी आरके गुप्ता के मार्गदर्शन में गठित दल द्वारा किया गया। दल द्वारा सीपीसीबी द्वारा बनाई गई गाईडलाइंस को लागू करने के लिए अस्पतालों, सीएमओ (स्वास्थ्य) व सीबीडब्ल्यूटीएफ (होस्विन इंसीनरेटर) को निर्देश जारी किए गए थे। दल में बोर्ड के नमन पटेल व अक्षय जोशी जेआरएफ तथा जिला अस्पताल से डॉ. दिलीप सेप्टा व प्रतीक पांजरे सहायक ग्रेड-3 उपस्थित थे। यहां नियमानुसार पीले बैग में संक्रमित कचरे को एकत्र किया जा रहा है व नियमित रूप से यह हास्विन इंसिनरेटर के वाहनों द्वारा सीबीडब्ल्यूटीएफ, इंदौर में इंसिनरेट करने भेजा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिला अस्पताल में गत रविवार को 22 किलो कोव...

खरगोन जिले में एक मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित

खरगोन 13 अप्रैल 2020/ सोमवार को इंदौर लेब से 2 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। रिपोर्ट के अनुसार 1 कोरोना से संक्रमित व 1 नेगेटिव है। सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी ने बताया कि पिपल्या बुजुर्ग के एक परिवार के भेजे गए सैंपल में एक रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसकी जांच नेगेटिव पाई गई है। जबकि सनावद से लगे बडूद की 40 वर्षीय महिला की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है। सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बडूद निवासी महिला सनावद से 7-8 अप्रैल की मध्यरात्रि रात्रि 12.30 बजे सनावद से रेफर होकर जिला अस्पताल में एडमिट किया गया था और प्रातः डॉक्टरों ने जांच की। जांच के बाद 8 अप्रैल शाम को महिला को इंदौर रेफर किया गया। संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद उनके निवास स्थान पर एक दल भेज दिया गया है और उनके परिवार के सदस्यों के सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में बाहर से आने वाले 20 यात्री बढ़े है। अब ऐसे 17392 यात्री हो गए है। जिला चिकित्सालय से सोमवार को 67 सैंपल भेजे गए है। अब तक जिले से 434 सैंपल जांच के लिए इंदौ...

खरगोन जिले के थानों पर लाकडाउन का उलंघन करने प्रकरण दर्ज

खरगोन 13 अप्रैल 2020/ प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर गत रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री गोपालचंद डाड द्वारा गत 19 मार्च को प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए थे, जो अब तक लागू है। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने बताया कि 12 अप्रैल रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध कर 19 आरोपियों के विरूद्ध धारा 188 भादवि, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई। रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव से काबरी थाना भगवानपुरा बिना अनुमति के आने पर थाना भगवानपुरा में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 8 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इसी प्रकार इंदौर से बिना अनुमति के खरगोन आने पर खरगोन थाना में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इसके अलावा थाना मेनगांव में 3 अपराध पंजीबद्ध कर 7 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1 दो पहिया ...