जीव चिकित्सा अपशिष्ट के संग्रहण निपटान का निरीक्षण


  • कोविड-19 के उपचार से उत्पन्न जीव चिकित्सा अपशिष्ठ के संग्रहण व निपटान का निरीक्षण’
    =============
    खरगोन 13 अप्रैल 2020/ मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर द्वारा सोमवार को जिला अस्पताल खरगोन का निरीक्षण किया गया। कोविड-19 महामारी के उपचार दौरान उत्पन्न जीव चिकित्सा अपशिष्ठ के सुरक्षित संग्रहण, परिवहन एवं निपटान व्यवस्था सुचारुरूप से संचालित होने के संबंध में निरीक्षण क्षेत्रीय अधिकारी आरके गुप्ता के मार्गदर्शन में गठित दल द्वारा किया गया। दल द्वारा सीपीसीबी द्वारा बनाई गई गाईडलाइंस को लागू करने के लिए अस्पतालों, सीएमओ (स्वास्थ्य) व सीबीडब्ल्यूटीएफ (होस्विन इंसीनरेटर) को निर्देश जारी किए गए थे। दल में बोर्ड के नमन पटेल व अक्षय जोशी जेआरएफ तथा जिला अस्पताल से डॉ. दिलीप सेप्टा व प्रतीक पांजरे सहायक ग्रेड-3 उपस्थित थे। यहां नियमानुसार पीले बैग में संक्रमित कचरे को एकत्र किया जा रहा है व नियमित रूप से यह हास्विन इंसिनरेटर के वाहनों द्वारा सीबीडब्ल्यूटीएफ, इंदौर में इंसिनरेट करने भेजा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिला अस्पताल में गत रविवार को 22 किलो कोविड-19 वेस्ट उत्पन्न हुआ तथा उसे निपटान के लिए भेजा गया। निरीक्षण के दौरान अपशिष्ठों के निपटान की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। अधिकारियों द्वारा अस्पताल के डॉक्टर्स/कर्मचारियों को सभी प्रकार के अपशिष्ठ, जिसमें पीपीई, कचरे के लाईनर्स, चिकित्सीय अपशिष्ठ, मास्क इत्यादि को डबल पॉलीथीन (पीली) में संग्रहित कर डिस्पोजल के लिए देने का निवेदन किया गया। बोर्ड द्वारा प्रतिदिन कोविड-19 के लिए चिन्हित अस्पतालों, क्वारेनटाईन सेंटर्स, घरों से प्राप्त होने वाले अपशिष्ठ की जानकारी ली जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम