Posts

विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

Image
खरगोन 04 जनवरी 2020/ रायबिड़पुरा की शासकीय उमावि में शनिवार को विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं, सामान्य कानून, वृक्षारोपण व मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए एडीजे श्री सुभाष सोलंकी ने कहा कि बच्चों को जिंदगी का रास्ता हमेशा बनाना पड़ता है, जो जैसा रास्ता बनाएगा, उसे वैसी ही मंजिल मिलेगी। इसलिए हमेशा बच्चें जो भी रास्ता चुने, उसके बारे में पहले आराम से सोच ले, उसके बाद ही चयन करें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। वृक्षारोपण से आप अपने भविष्य के साथ ही आने वाली पीढ़ियों को भी सुरक्षित कर रहे है। इस अवसर पर एडीजे श्री सोलंकी ने संविधान दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। शिविर के पश्चात विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। शिविर में विद्यालय प्राचार्य राजकुमार पांडे, छात्रावास अधीक्षक कैलाशसिंह सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

शिक्षा सबसे बड़ा दान होता है-संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ

Image
खरगोन 04 जनवरी 2020/ प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ शनिवार को मंडलेश्वर की श्री उमिया कन्या शिक्षा महाविद्यालय व महेश्वर की शासकीय कन्या उमावि के वार्षिक उत्सव में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश गुरू-शिष्य की परंपरा वाला देश है। देश में गुरू-शिष्य परंपरा में गुरूओं की पूजा की जाती है। अक्सर हम देखते है कि माता-पिता के बाद गुरूओं की ही पूजा की जाती है। संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है कि वहां पढ़ने वाला हर बच्चा एक अच्छा आदमी बन सके। शिक्षा सबसे बड़ा दान होता है और शिक्षा दान करने से इसका कभी न कभी समाज में असर होता ही है। =============== संस्कृति मंत्री आज राष्ट्रीय वोट रेस प्रतियोगिता के समापन समारोह में होंगी शामिल =============== आज रविवार को संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ मंडलेश्वर से धरमपुरी जिला धार के लिए रवाना होंगी और वहां के मंडी प्रांगण में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री निकाह योजनांतर्गत सम्मेलन में शामिल होंगी। संस्कृत...

“परीक्षा में चर्चा 2020“ का सीधा प्रसारण 16 जनवरी को

खरगोन 01 जनवरी 2020/ मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा लघु निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों का चयन “परीक्षा पे चर्चा 2020“ के लिए mygov.in पोर्टल के माध्यम से 2 दिसंबर 2019 से किया जा रहा है। चुने गए छात्रों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 जनवरी को ताल कटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित “परीक्षा पे चर्चा 2020“ कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के उप संचालक केपीएस तोमर ने समस्त जिला परियोजना समन्वयक को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए जिलों में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों को प्रसारण देखने व सुनने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक प्राप्त करने पर खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Image
खरगोन 01 जनवरी 2020/ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में रजत पदक प्राप्त करने वाले दो खिलाड़ियों का बुधवार को सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने सम्मानित किया। जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 27 से 30 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 65वीं राष्ट्रीय शालेय जूनियर बेसबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में मप्र के दल में आदिम जाति कल्याण विभाग की संस्था शासकीय उमावि टेमला में अध्ययन करने वाले छात्र पिंटू भूरेलाल भटनागर ने प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान छात्र ने रजत पदक प्राप्त किया। वहीं 18 से 22 नवंबर तक चंडीगढ़ में आयोजित बेसबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में मप्र के दल की ओर से टेमला की शासकीय उमावि के छात्र उत्तम बलीराम पाटीदार ने प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक प्राप्त किया था। इन दोनों ही उपलब्धि पर बुधवार को सहायक आयुक्त श्री डामोर ने माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित करते हुए बधाई दी। साथ ही टेमला के बेसबॉल कोच एवं व्यायाम शिक्षक दीपक वाघ को भी बधाई दी। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता, विनोद नेगी, संस्था प्राचार्य ...

3 वर्ष पूर्व सर्वाधिक गेहूं उत्पादन करने वाला किसान खरगोन का

Image
अहिरधामनोद के संतोष बैंगलोर में प्रधानमंत्री के हाथों होंगे सम्मानित ============== खरगोन 01 जनवरी 2020। कसरावद तहसील के ग्राम अहिरधामनोद के किसान संतोष शोभाराम आज गुरूवार को कर्नाटक राज्य के तुमकुर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित होंगे। वर्ष 2016-17 में प्रदेश को कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उसके बाद भारत सरकार ने निर्णय लिया था कि प्रदेश में ऐसे किसानों को पुरस्कृत किया जाए, तो सर्वाधिक उत्पादन करते है। पूरे प्रदेश से कृषि विभाग से सर्वाधिक उत्पादन करने वाले किसानों की जानकारी मांगी गई। कृषि उप संचालक एमएल चौहान ने बताया कि कर्नाटक राज्य के तुमकुर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देशभर के किसान पहुंचे है। इस कार्यक्रम में खरगोन का भी हम प्रतिनिधित्व कर रहे है और हमारे किसान संतोष यादव को 2 लाख रूपए व प्रशस्त्रि पत्र से सम्मानित किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा प्राप्त हुए पत्रानुसार संतोष यादव की जानकारी व दस्तावेज भेजे गए, जिसमें उन्हें रिकार्ड उत्पादन होने पर सर्वाधिक गेहूं उत्पादन करने वाले किसान के रूप में उन्नतशील किसान का पुरस्कार दिया ज...

नए वर्ष में जनवरी माह में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे नसबंदी शिविर

खरगोन 31 दिसंबर । नए वर्ष में माह जनवरी में जिले में विभिन्न स्थानों पर नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजनी डावर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर प्रत्येक शनिवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित होंगे। इसके अलावा प्रत्येक सोमवार को भीकनगांव, कसरावद, गोगावां, भगवानपुरा व सनावद में, प्रत्येक गुरूवार को कसरावद, झिरन्या व बिस्टान में, प्रत्येक शुक्रवार को महेश्वर, करही, मंडलेश्वर व सनावद में, प्रत्येक शनिवार को ऊन एवं सेगांव में, द्वितीय व चतुर्थ सोमवार एवं द्वितीय व चतुर्थ शुक्रवार को बड़वाह में, द्वितीय व चतुर्थ शुक्रवार को भगवानपुरा में, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ शनिवार को झिरन्या में तथा तृतीय शुक्रवार को अस्था ग्राम ट्रस्ट खरगोन में शिविर आयोजित होगा।

कृषि मंत्री ने 500 लाख रूपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

खरगोन 31 दिसंबर । प्रदेश के उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं कृषि मंत्री श्री सचिन यादव द्वारा ने मंगलवार को कसरावद कृषि उपज मंडी प्रांगण में 500 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने 82 लाख रूपए की लागत से वार्ड क्र. 1,3,4,5,7 एवं अरिहंत नगर कसरावद में बनने वाले आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन किया। इसके अलावा उन्होंने यादव मो. नगर कसरावद तथा सुलाबैड़ी नगर कसरावद में 8-8 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन, कसरावद के वार्ड क्र.5 में 7 लाख रूपए की लागत से बनने वाले शेड चबुतरा एवं बाउंड्रीवाल निर्माण, कृषि उपज मंडी कसरावद में 20 लाख रूपए की लागत से बनने वाले भवन तथा संरचनाओं का भूमिपूजन तथा कसरावद के पुराने बस स्टैंड से कृषि उपज मंडी तक 375 लाख रूपए की लागत से बनने वाले मार्ग निर्माण का भूमिपूजन किया।