राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक प्राप्त करने पर खिलाड़ियों को किया सम्मानित


खरगोन 01 जनवरी 2020/ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में रजत पदक प्राप्त करने वाले दो खिलाड़ियों का बुधवार को सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने सम्मानित किया। जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 27 से 30 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 65वीं राष्ट्रीय शालेय जूनियर बेसबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में मप्र के दल में आदिम जाति कल्याण विभाग की संस्था शासकीय उमावि टेमला में अध्ययन करने वाले छात्र पिंटू भूरेलाल भटनागर ने प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान छात्र ने रजत पदक प्राप्त किया। वहीं 18 से 22 नवंबर तक चंडीगढ़ में आयोजित बेसबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में मप्र के दल की ओर से टेमला की शासकीय उमावि के छात्र उत्तम बलीराम पाटीदार ने प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक प्राप्त किया था। इन दोनों ही उपलब्धि पर बुधवार को सहायक आयुक्त श्री डामोर ने माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित करते हुए बधाई दी। साथ ही टेमला के बेसबॉल कोच एवं व्यायाम शिक्षक दीपक वाघ को भी बधाई दी। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता, विनोद नेगी, संस्था प्राचार्य श्री पाटीदार, राहत अली सैय्यद आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को बधाई दी।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश