भावसार समाज के तीन दिवसीय कार्यक्रम की हवन के साथ हुई शुरुआत

कार्यक्रम की अलग-अलग समिति बनाकर सौपी जिम्मेदारी खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज की कुलदेवी मां हिंगलाज प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिनों तक होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को हवन के साथ प्रारंभ हो गई है। आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार की अध्यक्षता में भावसार मोहल्ला स्थित भावसार मंगल भवन में सोमवार रात्रि में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की अलग-अलग समिति बनाकर जिम्मेदारियां सौपी गई। समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार ने कहां की जिन्हें जो दायित्व सौंपे गए उनका समय पर निर्वहन किया जाए, ताकि कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। समाज के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि मंगलवार को भावसार मोहल्ला स्थित भावसार मंगल भवन में शाम 4 बजे हवन एवं शाम 7 बजे मेहंदी रस्म का कार्यक्रम संपन्न हुआ। हवन से पूर्व कुलदेवी मां हिंगलाज, मां गायत्री एवं भगवान श्रीराम का विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। रामनवमी पर दोपहर 1 बजे भावसार मंगल भवन में हल्दी, शाम 6 बजे मां हिंगलाज की शोभायात्रा के साथ वर निकासी बावड़ी बस स्टैंड तक एवं रात्रि 9 बजे महिल...