Posts

भावसार समाज के तीन दिवसीय कार्यक्रम की हवन के साथ हुई शुरुआत

Image
कार्यक्रम की अलग-अलग समिति बनाकर सौपी जिम्मेदारी खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज की कुलदेवी मां हिंगलाज प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिनों तक होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को हवन के साथ प्रारंभ हो गई है। आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार की अध्यक्षता में भावसार मोहल्ला स्थित भावसार मंगल भवन में सोमवार रात्रि में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की अलग-अलग समिति बनाकर जिम्मेदारियां सौपी गई। समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार ने कहां की जिन्हें जो दायित्व सौंपे गए उनका समय पर निर्वहन किया जाए, ताकि कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। समाज के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि मंगलवार को भावसार मोहल्ला स्थित भावसार मंगल भवन में शाम 4 बजे हवन एवं शाम 7 बजे मेहंदी रस्म का कार्यक्रम संपन्न हुआ। हवन से पूर्व कुलदेवी मां हिंगलाज, मां गायत्री एवं भगवान श्रीराम का विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। रामनवमी पर दोपहर 1 बजे भावसार मंगल भवन में हल्दी, शाम 6 बजे मां हिंगलाज की शोभायात्रा के साथ वर निकासी बावड़ी बस स्टैंड तक एवं रात्रि 9 बजे महिल...

बोरवेल ट्यूबवेल में छोटे बच्चों के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने सुरक्षा उपाय करने के निर्देश

Image
खरगोन। गत दिवस रीवा जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरने से मासूम बच्चे मयंक की मृत्यु होने की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। जिले में इस तरह की दुर्घटनाएं न हो और उन्हें रोकने के लिए सुरक्षा उपाय करने के मकसद से कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर 15 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बोरवेल खनन करने वाले कॉन्ट्रेक्टर एवं डीलर्स की बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अपर कलेक्टर जेएस बघेल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएस अचाले, विभाग के अन्य अधिकारी एवं जिले में बोरवेल खनन का काम करने वाले कॉन्ट्रेक्टर्स एवं डीलर्स उपस्थित थे।   बैठक में बोरवेल खनन करने वाले सभी कॉन्ट्रेक्टर्स एवं डीलर्स से कहा गया कि बोरवेल में छोटे बच्चों के गिरने संबंधी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय करना अनिवार्य है। बोरवेल खनन के पश्चात उसमें केसिंग पाइप लगाना अनिवार्य है, भले ही बोरवेल सुखा क्यों न हो। बोरवेल खनन के पश्चात उसमें केप लगाना अनिवार्य है और बोरवेल के उपर सीमेंट कांक्रीट का प्लेटफार्म अनिवार्य रूप...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 1400 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2771, न्यूनतम भाव 2251 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2400 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6411 रहा को न्यूनतम भाव 5300 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 5600 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की। धामनोद मंडी भाव दिनांक-15-04-2024 कपास- 6260-7275-7135-(20) वाहन गेहुँ- 2025-2650-2356-(35) वाहन मक्का- 1651-2111-1800-(179) वाहन सोयाबीन- 4560-4805-4755-(05) वाहन चना मौसमी-5555-7105-6005-(21) वाहन डॉलर चना- 9000-10605-9910(425) ...

बगैर अनुमति मुरम परिवहन - सवालों के घेरे में एसडीएम जैन की अनुमति

Image
  मंडलेश्वर। प्रदेश में भाजपा मोहन सरकार की एक तरफा जीत महेश्वर विधायक राजकुमार मेव की ईमानदार साफ छबि ने भाजपा को जीत दिलाई विधायक मेव अवैध कार्यों को बंद कराने के बीड़ा उठाया जिनके नक्शे कदम पर एसडीएम अनिल जैन भी जनप्रतिनिधि के रास्ते पर निकल पड़े थे किंतु विगत महीनो से जैन अपना रास्ता शायद भटक गए इसके पीछे क्या वजह हो सकती है यह तो वही जाने इन दिनों एसडीएम अनिल जैन की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है हाल ही में करोंदिया बुजुर्ग की लाडली बहना दत्तक पुत्री संगीता का हक भूमाफियाओं ने हड़प ली । तहसील का बहुचर्चित मूरम खुदाई कांड ने सवालों के घेरे में एसडीएम जैन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़ा कर दिया हुआ यू कि महेश्वर नगर के समीप काटा बारी के नाम से प्रसिद्ध बेड़ियां का समतलीकरण कुछ दिनों से चल रहा है उत्तर दक्षिण में मूरम के बेडिया स्तिथ है जो की आज समतल हो गई है वजह एक सामने आई खनिज विभाग अनुमति देता तो निश्चित तो निश्चित विभाग में लाखो रुपए जमा होते लेकिन एसडीएम जैन महेश्वर निवासी संस्था रेवा कंट्रकाशन के कर्ता धर्ता वल्लभ सराफ को समतली के लिए अनुमति प्रदान की दिन रात...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 700 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2815, न्यूनतम भाव 2151 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2370 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6100 रहा को न्यूनतम भाव 4800 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 5511 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।   धामनोद मंडी भाव दिनांक-12-04-2024 कपास- 5805-7295-6680-(15) वाहन गेहुँ- 2005-2700-2401-(25) वाहन  मक्का- 1650-2005-1750-(125) वाहन  सोयाबीन- 3800-(01) वाहन चना मौसमी-5400-6975-5860-(18) वाहन डॉलर चना- 9505-11400-105...

खरगोन पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय सिकलीगर चोर गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिले के थाना मंडलेश्वर पर अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ने मे बड़ी सफलता हासिल की है । 08 अप्रैल को थाना मंडलेश्वर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की, ग्राम मंडलेश्वर कस्बे मे कुल 04 सिकलीगर व्यक्ति जिसमे 02 व्यक्ति चोली रोड तरफ व 02 व्यक्ति जलूद फाटे तरफ जा रहे है जिनकी गतिविधिया संदिग्ध है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना मंडलेश्वर से 02 पुलिस टीम का गठन कर व मुखबिर के बताए स्थान चोली रोड व जलूद फाटे के लिए रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थानों पर पहुँच कर मुखबिर के बताए हुलिये के 02 सिकलीगरो को चोली रोड तरफ जाते दिखाई दिए जो पुलिस टीम को देख कर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़ मे आये सिकलीगरों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम किरपाल सिंह पिता गुरुप्रीत बर्नाला निवासी बाकानेर जिला धार व दूसरे ने अपना नाम सिकंदरसिंह पिता बचपन सिंह बड़ोले निवासी आकाश नगर थाना द्वारकापुरी जिला इंदौर का होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा किरपाल सिंह व सिकंदरसिंह की तलाशी लेने पर दोनों के पास से 01-01 देशी ...

ईद, गणगौर, रामनवमी, आंबेडकर जयंती, महावीर जयंती त्यौहारों को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

Image
चुनाव आचार संहिता के दायरे में आपसी सद्भाव से मनाएं जाएंगे त्यौहार खरगोन। आगामी दिनों में जिले में मनाएं जाने वाले ईद, गणगौर, रामनवमी, आंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, हनुमान जयंती एवं अन्य त्योहारों को लेकर को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में 09 अप्रैल को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, जेएस बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरूणेन्द्र सिंह, एसडीएम भास्कर गाचले, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मण्डलोई, अन्य अधिकारीगण एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।  कलेक्टर शर्मा ने बैठक में कहा कि आगामी दिनों में मनाएं जाने वाले त्यौहार साम्प्रदायिक सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाएं जाए। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण सभी तरह के धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन चुनाव आचार संहिता के दायरे में रहकर ही करना होगा। जिला प्रशासन ऐसे सभी आयोजनों में सहयोग करेगा और सुरक्षा के सभी इंतजाम करेगा। सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने एवं कानून व्यवस्था के लिए समस्या बनने वाली गतिविधि बर्दास्त नहीं की जाएगी। ईद एवं अन्य त्यौहारों के दौ...

खरगोन पुलिस के हाथ लगा अवैध हथियारों का जखीरा, 02 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) के द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है जो लगातार अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त करने हेतु कार्य करेगी । उक्त टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखी जा रही है जिसके परिणामस्वरूप थाना गोगावां चौकी अहिरखेड़ा पर पुलिस टीम द्वारा हथियारो का निर्माण कर खरीद फरोक्त करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 07 अप्रैल को चौकी प्रभारी अहिरखेड़ा थाना गोगावां पर उनि. धर्मेन्द्र यादव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, दीगर राज्य से 02 संदिग्ध व्यक्ति अवैध फायर आर्म्स खरीदने के ग्राम सिगनुर मे आने वाले है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल व अनुविभागीय अधीकारी राकेश आर्य के मार्गद...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 4000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 1500 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2745, न्यूनतम भाव 2150 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2370 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6000 रहा को न्यूनतम भाव 4900 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 5500 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

अवैध गांजे की खेती करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही, 75 लाख का अवैध गांजा जप्त

Image
खरगोन। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना चैनपुर चौकी हेलापडावा पर पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 07 अप्रैल को चौकी हेलापडावा थाना चैनपुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई की, गनसिंग उर्फ गणेश अवासे एवं गिना उर्फ ज्ञानसिंग वास्‍कले भीलाला निवासी ग्राम हरणकुंडिया ने उनके खेत मे अवैध गांजे के पौधे लगाए हुए है । मुखबिर की सूचना पर त्‍वरित कार्यवाही करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल व अनुविभागीय अधिकारी राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे चौकी हेलापडावा व थाना चैनपुर से पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्‍थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्‍थान ग्राम हरणकुंडिया पहुँच कर गनसिंग उर्फ गणेश अवासे एवं गिना उर्फ ज्ञानसिंग वास्‍कले भीलाला के खेतो पर घेराबंदी कर दबिश दी गई, जिसमे पुलिस टीम के द्वारा गनसिंग उर्फ गणेश के खेत मे जाकर देखा तो गनसिंग उर्फ गणेश पुलिस टीम को देख कर भागने लगा जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पुलिस टीम ने मौके पर से गनसिंग उर्फ गणेश के खेत से अवैध गांजे क...

मां हिंगलाज का प्राकट्य दिवस मनाया धुमधाम से

Image
खरगोन। शनिवार को भावसार क्षत्रिय समाज की कुलदेवी मां हिंगलाज का प्राकट्य दिवस समाज द्वारा धुमधाम से मनाया गया। इस दौरान जमींदार मोहल्ला स्थित हिंगलाज माता मंदिर में मां हिंगलाज का आकर्षक श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाया एवं मंदिर पुजारी मंथन जोशी एवं समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार द्वारा महाआरती की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। मंदिर में प्रातःकाल से पूजन-अर्चन का दौर शुरू हुआ और रात्रि तक चला। श्रद्धालुओं ने मां हिंगलाज का पूजन-अर्चन कर शिश नवाया और मां के जयकारे लगाए। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि रात्रि में महाआरती के बाद छप्पन भोग की प्रसादी का वितरण किया गया। इसके पश्चात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निशा सुनील भावसार द्वारा मंदिर परिसर में सभी समाजजनों को 13 मई को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई।