Posts

वर्ष मे एक बार होने वाले श्री नागचंद्रेश्वर के आज के दर्शन: सर्वप्रथम महंत श्री विनितगिरी महाराज ने विधि विधान से किया भगवान नागचंद्रेश्वर का पूजन

Image
उज्जैन। साल में एक बार नाग पंचमी के अवसर पर खुलने वाले भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के पट  रात्रि 12 बजे शुभ मुहूर्त में खोले गए । मंदिर के पट खुलने के बाद सर्वप्रथम पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत श्री विनीतगिरी महाराज ने विधि-विधान से श्री नागचंद्रेश्वर भगवान का पूजन अर्चन किया । इस अवसर पर मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम  नगर निगम आयुक्त श्री  रोशन कुमार सिंह , प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी , समिति सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा 'गुरु 'और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे । #उज्जैन #का #नागचंद्रेश्वर #मंदिर  जो साल में केवल एक दिन नागपंचमी को  ही खुलता  है, आइये जाने क्यों ? हिंदू धर्म में सदियों से नागों की पूजा करने की परंपरा रही है। हिंदू परम्परा में नागों को भगवान का आभूषण भी माना गया है। भारत में नागों के अनेक मंदिर हैं, इन्हीं में से एक मंदिर है उज्जैन स्थित #नागचंद्रेश्वर जी का,जो की उज्जैन के प्रसिद्ध महाँकाल मंदिर की तीसरी मंजिल पर स्थित है। इसकी खास बात यह है कि यह मंदिर साल में सिर्फ एक दिन नागपंचमी (...

667 दिंव्यांगों ने पाएं 1.45 करोड़ के सहायक उपकरण: सांसद, विधायक, कलेक्टर और एसपी ने कहा दिंव्यांगों कि हर सम्भव मदद की गई है आगे भी की जाएगी

Image
शकील ,  संजय ,  संजू ,  केदार ,  आरती को मोटराइज्ड ट्रायसिकल से आवागमन होगा सुगम खरगोन ।   स्थानीय कपास मंडी में शनिवार को जिले की चार जनपदों के  667  दिंव्यांगों को सामाजिक न्याय विभाग ने एडिप योजना के तहत सहायक उपकरण वितरित किये। इसके अलावा एनटीपीसी द्वारा सामाजिक जागरूकता गतिविधि के अंतर्गत  56  मोटराइज्ड ट्रायसिकल भी वितरित की गई। अपने-अपने साधनों से शकील ,  संजय ,  संजू ,  केदार और आरती सहित कई दिव्यांग कार्यक्रम में आये थे। लेकिन सहायक उपकरण प्राप्त होने के बाद वे खुशी के साथ गर्र से अपने घर गए। दिव्यांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम में सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि हर मनुष्य चाहता है कि जन्म लेने वाला स्वस्थ्य हो लेकिन फिर भी शारीरिक दुर्बलता के साथ जन्म लेते हैं। ऐसे दिव्यांगों को सहायक उपकरणों के साथ थोड़ा सा सहारा और सम्मान समाज से प्राप्त हो तो उनके लिए अपनी कमी का अहसास नहीं होगा। उनके सम्मान के लिए प्रदेश शासन के प्रयासों से उन्हें दिव्यांग के नाम से संबोधित किया जाने लगा है। यह संबोधन उनके सम्मान का सूचक है। खरगोन...

शराब ठेकेदारों के भय से शिकायत कर्ता में डर का माहौल

Image
  मंडलेश्वर । नगर सहित ग्रामीण अंचल में शराब के ठेकेदार शराब परिवहन करते है वही आबकारी केवल अवेध शराब माफिया या महुआ लाहन केस बनाती है कभी किसी शराब ठेकेदार तक हाथ क्यों नही पहुंचते इसके पीछे भी कोई वजह हो सकती है। शुक्रवार को ओमकारेशर से अयोध्या के लिए शिव रथ निकला शराब माफिया दुबक कर बैठे गए क्यों कि धार्मिक यात्रा होने से पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा वही आबकारी पुलिस ग्रामीण अंचल में केस बनने में जुटी । शिव रथ यात्रा जिस मार्ग से गुजरी शराब माफिया ने किसी प्रकार कोई हरकत नहीं की अगर हरकत हो जाती तो निश्चित ही प्रशासन पर सवाल खड़े हो जाते शराब ठेकेदार दुकान ग्राम किटूह ,पिपल्या, नांद्रा, में स्थित है यात्रा के निकलते ही शराब ठेकेदार के कर्मचारी सन्नाटे से शराब परिवहन करने में जुट गए इन्हे किसी भी पुलिस का डर नहीं। नांद्रा शराब दुकान के बारे में सुना बताया जाता है कि बिना नंबर की एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर लगभग सात से आठ देशी विदेशी पेटी लेकर अंचल में अवेध शराब बिक्री कराई जाती है बिना किसी रोक टोक के कारोबार चलता है ऐसे ही कई बाइक चलती होगी आखिर इन्हे पकड़े तो पकड़े कोन जनता पकड़...

नाग पंचमी 21 अगस्त सोमवार को: खरगोन के श्री दामखेड़ा नाग मंदिर पर लगेगा श्रद्धालुओं का तांता

Image
मंदिर के गर्भ गृह में होगा भव्य श्रंगार, मध्यरात्रि से प्रारंभ होंगे धार्मिक अनुष्ठान, परिसर में लगेगा एक दिवसीय मेला खरगोन। नगर के श्री दामखेड़ा नागराज मंदिर में नाग पंचमी 21 अगस्त सोमवार को श्रद्धा-भक्ति के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी। मंदिर के गर्भगृह में बाबा का भव्य श्रृंगार होगा। मंदिर व परिसर में रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा की जा रही है। इस अवसर पर एक दिवसीय मेला भी लगेगा। मंदिर समिति को नगर सहित क्षेत्र के करीब एक लाख श्रद्धालुओं के आगमन की उम्मीद है।  श्री दामखेड़ा नागराज मंदिर समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी, उत्सव समिति अध्यक्ष श्याम महाजन व नितिन महाजन ने बताया रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि 12 बजे से धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ होंगे। सुबह 5ः30 बजे आरती पश्चात बाबा को चोला चढ़ाया जाएगा। ब्रह्म मुहूर्त से ही दर्शनार्थी श्रद्धालुओं का आगमन होगा। समिति द्वारा नागपंचमी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परिसर में बैरिकेटिंग, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। पर्व पर गौर ट्रैवल्स संचालक विपिन गौर द्वारा महिलाओं व बच्चों के लिए बिस्टान नाका, जैतापुर, गायत्री मंदिर तिराहा, गौर ...

हिंदू शक्ति का प्रकटीकरण हे शिव डोला: सुश्री कृष्णा दीदी

Image
गौ ग्रास भंडारे के साथ कथा हुई विराम खरगोन भादो दूज को निकलने वाली श्री सिद्धनाथ महादेवजी की शोभा यात्रा सनातन धर्मावलंबीयो की अटूट श्रद्धा और आस्था का केंद्र और हिंदू शक्ति का प्रकटीकरण है। शिव डोले के माध्यम से नगर अधिष्ठता  श्री सिद्धनाथ जी श्री महाबलेश्वरजी के साथ प्रजा का हाल जानने के लिए निकलते है इस शुभावसर पर जो भी जीव श्रद्धा और आस्था से इनके दर्शन करता है उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है। उक्त उदगार सुश्री कृष्णा दीदी ने श्री महामृत्युंजय शिव महापुराण कथा के विराम दिवस पर व्यक्त किए। आप श्री द्वादश ज्योर्तिलिंग की कथा का रसपान कराते हुवे हरी अनंत हरी कथा अनंता का गुणगान करते अपनी वाणी को विराम किया।  व्यास गादी से हुआ शिवभक्तों का सम्मान शिव डोले में सेवा स्टॉल के जनक श्री बाबा मित्र मंडल द्वारा प्रतिवर्ष सवालाख आलूबडे के महाभोग की महाप्रसादी बाटे जाने पर स्व लिप्पे के पिताश्री दिगम्बर कुकलोरिया ,श्री संतोष भाऊ और दीपक दांगी का एवम श्री सिद्धनाथ द्वार निर्माण हेतु नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि के रूप में एवम श्री महामृत्युंजय गौ शाला में सीमेंट कांक्रीट हेतु पार्षद...

अवैध हथियार बनाकर तस्कर करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Image
आरोपी के कब्जे से कुल 05 अवैध हथियार व बनाने की सामग्री कुल कीमती 100000 रुपये का जप्त खरगोन। जिले के थाना भगवानपुरा की अवैध हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वालो माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। 17 अगस्त को थाना भगवानपुरा पर मुखबिर सुचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए भगवानपुरा पुलिस व्दारा अवैध आर्म्स तस्कर पर कार्यवाही करते हुए सी एम रीईज स्कुल के पीछे ग्राम नवलपुरा धुलकोट  मे पुलिस टीम के व्दारा दबिश दी जाकर अवैध रुप से  आर्म्स तस्करी करने वाले आरोपी को पकडा गया । आरोपी को चैक करते आरोपी के कब्जे से 03 पिस्टल जप्त किया । बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाकर साक्ष्य अधिनियम की धारा 27 मे आरोपी के कब्जे से मेमोरेंडम के आधार पर 01 देशी कट्टा 12बोर का  और 01 अधबनी पिस्टल एवं हथियार बनाने की सामग्री विधिवत जप्त की गई। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना भगवानपुरा पर अपराध क्रमांक 269/23 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।  गिरफ्तार आरोपी का नाम – आजादसिंह उर्फ अजीतसिंग पिता छतरसिंग जाति सिकलीगर उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम धुलकोट पुलिस टीम-  उक्...

कलेक्टर ने जलजीवन मिशन के कार्याे की समीक्षा की: योजना निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वाले सरपंचों को धारा-40 कर तहत नोटिस होंगे जारी

Image
सामाजिक क्रांति में सहभागी सोच के साथ योजनाएं पूर्ण करने के निर्देश 45  दिनों में नवीन स्वीकृत और रिवाइज अनुमति वाले कार्य होंगे प्रारम्भ खरगोन ।  कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जल जीवन मिशन से जुड़े विभाग और ठेकेदारों से कहा कि जो सरपंच या गांव का व्यक्ति योजनाओं के निर्माण में व्यवधान या रोड़े अटकाने का कार्य कर रहे हैं तो कार्यवाही सुनिश्चित करें। अगर किसी गांव में योजना निर्माण में कोई सरपंच व्यवधान उत्पन्न कर रहा है तो सीईओ जनपद के माध्यम से धारा- 40  के नोटिस जारी करवाएं। इस मामले में जनपद सीईओ को भी निर्देश दिए हैं। इसी तरह यदि कोई व्यक्ति रोड़े अटकाने का काम कर रहा है तो शासकीय कार्य में बाधा के लिए धारा- 353  में प्रकरण दर्ज करवाएं। कलेक्टर वर्मा द्वारा शुक्रवार को आयोजित जल जीवन मिशन के कार्याें की समीक्षा बैठक में बड़वाह जनपद के बड़गांव व कसरावद के करोंदिया गांव में सरपंच द्वारा कार्य रोके जाने की समस्या ठेकेदार व उपयंत्री द्वारा बताई गई थी। इसी समस्या को दूर करने के लिए बैठक से ही कलेक्टर वर्मा ने कसरावद व बड़वाह एसडीएम को समस्या निराकरण करने के सम्बंध में निर्दे...

बारिश का चलते खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या मिला भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं शुक्रवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2700 क्विंटल चने की 13 क्विंटल मक्के की 170 क्विंटल सोयाबीन की 160 क्विंटल तुवर की 8 क्विंटल वही मूंग की 9 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2670 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 5400 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 2015 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 9500 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4700 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 8400 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई। #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

सफाईकर्मी आयोग के केबिनेट दर्जा प्राप्त अध्यक्ष ने की बैठक: 10 वर्षाे से काम करने वाले विनियमित कर्मी को रिक्त पद पर नियमित किया जाए- सफाईकर्मी आयोग अध्यक्ष करोसिया

Image
दैनिक वेतन भोगी को 1 माह में 2 लाख और विनियमित को 1.25 लाख रुपये का अनुकंपा अनुदान देय होगा खरगोन। मप्र राज्य सफाईकर्मी आयोग के केबिनेट दर्जा प्राप्त अध्यक्ष प्रताप करोसिया ने कलेक्टर सभागृह में सफाईकर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सफाईकर्मियों के वेतन मानदेय अनुकंपा, पेंशन, आवास, पट्टे तथा उनको जीवन निर्वाह में जो समस्याएं आ रही है। उनसे सम्बंधित शासन के आदेश निर्देशो के तहत व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने पर ज्यादा फोकस किया गया। साथ ही केबिनेट दर्जा प्राप्त अध्यक्ष करोसिया ने कहा कि उनके पास सफाईकर्मियों के समय-समय पर प्राप्त ज्ञापन और आवेदनों में जो समस्याएं बताई गई है। इस सम्बंध में उनके द्वारा नगरीय क्षेत्रों के अलावा जनजाति कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में संलग्न सफाईकर्मियों के डेटा तथा उन्हें प्रदाय किये जाने वाले वेतन या मानदेय की जानकारी ली गई। जानकारी के पश्चात केबिनेट दर्जा प्राप्त अध्यक्ष करोसिया ने श्रम विभाग द्वारा जारी आदेश के पालन में कलेक्टर पर निश्चित की गई है, दर पर घण्टे के अनुसार वेतन प्रदाय करने के निर्देश दिए ...

एमपी में भाजपा ने जारी की 39 प्रत्याशियों की सूची, कसरावद और महेश्वर में भाजपा ने जारी किए प्रत्याशी

Image
खरगोन।   मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने पिछली बार हारी हुई   39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है।  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 39 सीटों पर अधिकृत पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी की हैं। खरगोन जिले के महेश्वर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राजकुमार मेव और कसरावद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक आत्माराम पटेल को पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है। इस घोषणा पर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने हर्ष जताया है।   कसरावद   आत्माराम पटेल           महेश्वर राजकुमार मेव                         भाजपा 39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की सूची   #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

कालेज फीस किश्तों में ली जाए - एन एस यू आई

Image
  खरगोन- बढ़ती महंगाई के इस दौर में कॉलेज की फीस एकमुश्त चुकाने में छात्र छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने प्राचार्य को इस विषय में ज्ञापन सौंपकर फीस किश्तों में लेने की मांग की। एन एस यू आई जिलाध्यक्ष अक्षय रघुवंशी एवं छात्र नेता रजत शर्मा ने बताया कि पी जी कालेज में शहर सहित ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते है, हर विद्यार्थी की आर्थिक स्थिति ऐसी नही की वह हजारों रुपए की कॉलेज फीस एकमुश्त जमा कर सके। छात्र नेताओं ने कालेज प्रबंधन से ज्ञापन सौंपकर मांग की है| कालेज शुल्क एक मुश्त लेने की बजाय दो या तीन किश्तों में लिया जाए ताकि विद्यार्थी और उसके परिवार के लिए पढ़ाई जारी रखने की राह आसान हो सके। छात्र नेता निलेश सगोरे और विनीता राणे ने कहा कि कालेज प्रबंधन को मानवीय आधार पर कालेज फीस किश्तों में लेनी चाहिए। छात्र नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी की फीस में किश्तों की सुविधा न देने की स्थिति में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए कालेज प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस दौरान गोल्डी चौहान,सतीश र...