बारिश का चलते खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या मिला भाव

खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं शुक्रवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2700 क्विंटल चने की 13 क्विंटल मक्के की 170 क्विंटल सोयाबीन की 160 क्विंटल तुवर की 8 क्विंटल वही मूंग की 9 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2670 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 5400 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 2015 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 9500 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4700 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 8400 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments

Popular posts from this blog

लोकसभा 2024 खरगोन बड़वानी लोकसभा सीटों के पल-पल के आंकड़े देखिए LIVE

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

लोकसभा चुनाव रुझान इनसाइड स्टोरी : शेयर बाजार में भारी गिरावट