Posts

सनावद के आदतन अपराधी के खिलाफ खरगोन DM ने की कार्रवाई आरोपी को 1 साल के लिए किया जिला बदर

Image
खरगोन कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने खरगोन जिले के सनावद निवासी भारत पिता राजू कौशल उम्र 20 वर्षी को 1 वर्ष के लिए खरगोन जिले से जिला बदल किया इस संबंध में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने आदेश भी जारी कर दी है भारत अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर लोगों से मारपीट गाली-गलौज छेड़खानी चोरी व सांप्रदायिक दंगे भड़काने जैसे अपराधों में सक्रियता आरोपी के खिलाफ खरगोन जिले के विभिन्न स्थानों पर 14 अपराध पंजीबद्ध आरोपी को 1 वर्ष के लिए कलेक्टर ने जिला बदल किया है आरोपी इस अवधि में मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की राजस्व सीमा व वह आस-पास के लगे जिले धार इंदौर देवास खंडवा बुरहानपुर वह बड़वानी की राज्यों की सीमाओं से बाहर जाने के आदेश जारी किया। 

ग्राम खामखेड़ा ससुराल में दामाद ने गटकी की जहरीली दवा, जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

Image
खरगोन। जिले के कसरावद निवासी सामू पिता जगदीश जाति भील उम्र 35 वर्ष को गंभीर स्थिति में खरगोन जिला अस्पताल लाया गया था जहां खरगोन जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा था लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई पूरे मामले में अस्पताल पुलिस चौकी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामू पिता जगदीश नामक युवक को खरगोन जिला अस्पताल लाया गया था जिसमें परिवार जनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि ससुराल में पारिवारिक विवाद के चलते जरेली दवा पी ली जिसे के बाद उसे आनन-फानन में खरगोन जिला अस्पताल लाया गया जहां खरगोन जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई मौत होने के बाद परिवार में मातम परेश गया इधर पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

रामनवमी शोभा यात्रा पर छोटे-छोटे बच्चों ने दिखाए करतब, बच्चियों ने भी नारी सशक्तिकरण का दिया संदेश

Image
खरगोन। जिले में रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा में एक अलग ही अंदाज देखने को मिला यहां पर छोटे-छोटे बच्चे छोटी छोटी बालिकाओं के द्वारा करतब दिखाए गए करतब में बालिका है अखाड़ा खेलते हुए दिखाई दी जिनका वीडियो वायरल हो रहा है हालांकि वायरल वीडियो को जनता खूब पसंद कर रही है साथी छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा नारी सशक्तिकरण का भी करतब दिखाकर संदेश दिया गया इस दौरान किस प्रकार से शोभायात्रा में छोटे-छोटे बच्चे एवं बच्चियों के द्वारा करतब दिखाए गए।

पोर्टल पर आवेदनों की न्युनतम इंट्री करने पर 14 ग्राम पंचायतों के सचिव व मोबिलाईजर्स को नोटिस जारी

Image
खरगोन। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अतंर्गत 25 मार्च से ग्रामीण क्षेत्रों की 23 से 60 वर्ष की महिलाओं के दस्तावेजों की ई-केवायसी व सत्यापन कर आवेदनों की प्रति दिन पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री की जा रही है। लेकिन भगवानपुरा जनपद के 14 ग्राम पंचायतों के सचिव व मोबाीलाईजर्स द्वारा आज दिनाक तक न्युनतम ही आवेदनों की प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज की गई है। योजना के तहत ग्राम पंचायत के सचिव व मोबीलाइजरर्स की कार्य के प्रति निराशाजनक स्थिति व कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ ने भगवानपुरा जनपद की 14 ग्राम पंचायतों के सचिव व मोबिलाईजर्स को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए है।    जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शर्मा ने ग्राम पंचायत सचिव व मोबिलाईजर्स को निर्देशित किया है कि लाडली बहना योजना में प्रतिदिन आवांटित लक्ष्य के 50 से अधिक आवेदन ऑनलाइन दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही 25 मार्च से आज दिनांक तक न्युनतम प्रगति होने के कारण लिखित में अद्योहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष 3 अप्रैल को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा की स्थिति में सचिव व मोबिलाईजर्स की निलंबन या सेवा समाप्ति की कार्यवाही के...

खरगोन अनाज और कपास मंडी में 3 अप्रैल तक बंद रहेगी नीलामी

Image
खरगोन। मंडी में 3 अप्रैल सोमवार तक कपास व अनाज नीलामी का कार्य बंद रहेगा। मंडी सचिव से केडी अग्निहोत्री के अनुसार 31 मार्च व 1 अप्रैल को बैंकों का वार्षिक लेखाबंदी होने, 2 अप्रैल को रविवार व 3 अप्रैल को महावीर जयंती होने से मंडी में कपास व अनाज नीलामी का कार्य बंद रहेगा। वहीं मंडी व्यापारियों ने भी अवकाश के दिनों में कपास व अनाज नीलामी के कार्य में भाग नहीं लेने का आवेदन प्रस्तुत किया है। मंडी सचिव ने समस्त किसान बंधुओं से आग्रह किया है कि अवकाश के दिनों में अपनी कृषि उपज विक्रय के लिए मंडी प्रांगण में न लाए।

बाघेश्वरी माता मंदिर में कन्याओं का पूजन कर भंडारा किया प्रारंभ

Image
बाघेश्वरी माता मंदिर में पूर्णाहूति के उपलक्ष्य में आयोजित किया भंडारा खरगोन।  ब्राह्मणपुरी स्थित श्री बाघेश्वरी माता मंदिर में चेत्र नवरात्रि के दौरान चले विभिन्न अनुष्ठानों एवं सप्तशती के पाठ का हवन कर गुरुवार शाम को पूर्णाहुति की गई। पूर्णाहुति के पश्चात शुक्रवार को कन्या पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ भंडारा शाम 5 बजे तक चलता रहा।  भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। मंदिर पुजारी जगदीश ठक्कर ने बताया कि प्रतिवर्ष चेत्र नवरात्रि में शहर की सुख-समृद्धि, सुख-शांति, जनकल्याण और आपसी प्रेमभाव के लिए विभिन्न अनुष्ठान किए जाते है। 24 वर्षों से नवचंडी यज्ञ की पूर्णाहुर्ति के पश्चात भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि चैत्र दुर्गोत्सव के तहत ब्राह्मणपुरी स्थित श्री बाघेश्वरी माता मंदिर में नवरात्रि का पर्व बड़ी धुमधाम से मनाया जाता है। यहां गुड़ी पडवा से आरंभ होकर श्री रामनवमी तक विभिन्न अनुष्ठान आयोजित किए जाते है। इन सभी अनुष्ठानों का गुरुवार रामनवमी पर यज्ञ पश्चात समापन हुआ।  भंडारे में क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी...

बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम बनेहर में भीषण सड़क हादसा, घर में घुसा चार पहिया वाहन एक की मौत

Image
  खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम बनेहर में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला यहां पर एक चार पहिया वाहन घर में जा घुसा हादसे में एक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं 3 लोग घायल हो गए जिन्हें आस-पास मौजूद राहगीरों को पुलिस की मदद से खरगोन जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है  इधर पुलिस ने चार पहिया वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है उसे भी चोटे आई है जिसे पुलिस ने उपचार के लिए खरगोन जिला अस्पताल लेकर पहुंची है जहां पर उपचार किया जा रहा है पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।

खरगोन शहर के तालाब चौक से निकली प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

Image
         धूमधाम से मनाया श्री राम जन्मोत्सव खरगोन।  शहर में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया इसी के तहत खरगोन शहर के तालाब चौक क्षेत्र में गौ रक्षक समिति के द्वारा खरगोन में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में खरगोन शहर सहित आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए वहीं खरगोन के तालाब चौक से निकली शोभायात्रा में करीब 15 से अधिक डीजे शामिल हुए वही 20 से अधिक चली झांकियां भी शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रही पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शोभायात्रा निकली पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर अपने जवान तैनात किए पुलिस ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखी थी इस दौरान बड़ी संख्या में खरगोन शहर में प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा में श्रद्धालु पहुंचे। रामनवमी पर खरगोन में रघुवंशी समाज ने निकाली शोभायात्रा मुस्लिम समाज जनों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत रामनवमी पर्व पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म उत्सव पर उत्साह का माहौल दिख रहा है इसी के चलते खरगोन शहर के रघुवंशी समाज के द्वारा पहड़...

लाडली बहना योजना का भार अकेले पंचायत सचिव पर

Image
खरगोन जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र भगवानपुरा में लाडली बहन योजना को मूर्त रूप देने में जुटे है केवल पंचायत सचिव मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहन योजना का क्रियान्वयन  भगवानपुरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में  निरन्तर जारी है । दुसरी ओर तो शासन ने इस योजना में कार्य करने के लिए तो   महिला बाल विकास  में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका ,सुपरवाइजर और ग्राम रोजगार सहायक इनको भी शासन ने कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है लेकिन ये कर्मचारी  हड़ताल पर चलें गये है अब इस योजना का भार अकेले पंचायत सचिव पर आ गया है इधर पंचायत सचिव के लिए करो या मरो की स्थिति निर्मित हो गई है। भगवानपुरा जनपद पंचायत के समस्त पंचायत सचिव लाडली बहन योजना का लक्ष्य पुरा करने में जुटे हुए हैं। लाडली बहन योजना का सुचारू संचालन कर रहे हैं दिनांक 9 मार्च 2023 से ईकेवाईसी बैंक डीबीटी एवं 25 मार्च से निरंतर आवेदन पंजीयन का कार्य ग्राम पंचायत सचिवों के द्वारा किया जा रहा है कुछ वनवासी क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या आ रही है तो ग्रामीण जनता को दुसरी जगह पांच से छे किलोमीटर दूर ...

परिचय सम्मेलन व भंडारा संपन्न

Image
खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा रामनवमी के अवसर पर परिचय सम्मेलन व भंडारा आयोजित किया गया। परिचय सम्मेलन के दौरान युवक-युवतियों ने अपना-अपना परिचय दिया। इसके पश्चात कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉपर विद्यार्थी सहित महिला मंडल द्वारा आयोजित रांगोली व तत्कालिक भाषण के विजेताओं सम्मान किया। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि कार्यक्रम का क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी, पूर्व राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार, समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार व महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती डिंपल राजेश भावसार ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की विशेष अतिथि के रूप में आल इंडिया भावसर महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अनुपम मगरे, मप्र-छत्तीसगढ़-राजस्थान की प्रांतीय महिला अध्यक्ष मीनाक्षी पांडव व ऑल इंडिया भावसार क्षत्रिय युवा महासभा युवा इकाई अध्यक्ष अजय भावसार थे। इसके पश्चात समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार, उपाध्यक्ष लोकेश भावसार, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती डिंपल भावसार व श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर अध्यक्ष मनोज भावसार ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्...

नए मार्ग से अनुशासन के साथ निकली मां हिंगलाज की भव्य शोभायात्रा

Image
 2 झांकी, 2 साउंड सिस्टम सहित बैंड व ढ़ोल रहे शामिल खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी पर मां हिंगलाज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। इसी के अंतर्गत बुधवार को महाअष्टमी पर मां हिंगलाज की भव्य शोभायात्रा नए मार्ग से अनुशासन के साथ निकली। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि शोभायात्रा में समाज के सभी पुरूष व महिला 3-3 की पंक्तिबद्ध होकर चल रहे थे। शोभायात्रा के आगे घुड़सवार धर्मध्वजा लिए चल रहे थे। वही बैंड, ढ़ोल-ताशे, साउंड सिस्टम आदि ने यात्रा की शोभा बधाई। शोभायात्रा में भगवान रामजी व मां हिंगलाज की  प्रतिमा की झांकी थी। शोभायात्रा भावसार मोहल्ले से प्रारंभ हुई, जो जमींदार मोहल्ले में समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार द्वारा भगवान श्री चिंतामण गणेश, भगवान भोलेनाथ एवं मां हिंगलाज की महाआरती की। इसके पश्चात शोभायात्रा बावड़ी बस स्टैंड, डायवर्शन रोड़, राधावल्लभ मार्केट, पोस्ट ऑफिस चौराहा, सराफा बाजार व झंडा चौक होते हुए पुनः भावसार धर्मशाला पहुंचेगी। यात्रा का जगह-जगह विभिन्न समाजसेवी संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया। शोभायात्रा म...