Posts

सांसद ने सांसद सेवा केंद्र खरगोन में सुनी समस्याएं,अफसरों से चर्चा कर दिया निराकरण का आश्वासन

Image
खरगोन। सांसद गजेंद्र पटेल ने रविवार को पुराने कलेक्टर परिसर में स्थित अपने सांसद सेवा केंद्र पर प्रवास के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण का मौके पर ही प्रयास किया। सांसद पटेल को शहर सहित ग्रामीण अंचलों से पहुंचे आवेदको ने शासकिय योजनाओं का लाभ दिलाने सहित रोजगार नहीं मिलने संबंधित समस्याएं सुनाई,और मेले व्यपारियो द्वारा समय अवधि को लेकर चर्चा की जिस पर सांसद ने तत्काल संबंधित विभाग के अफसरों से चर्चा कर समस्या निराकरण का भरोसा दिलाया।लोगों की समस्याओं का निवारण करना केंद्र एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। सांसद के सामने लोगों ने बिजली, जन स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद सहित अन्य विभागों की समस्याओं को रखा। जिस पर इनके समाधान के लिए सांसद ने फोन पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि सभी अधिकारी लोगों की समस्या को गम्भीरता से समाधान करें।  प्रशासन प्रयास करें कि लोगों को दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि कल्याण अग्रवाल,राजेन्द्र यादव,मायाराम पाटीदार,कन्हैया कोठने, दयाराम पाटीदार,जिग्नेश पटेल,भोलू कर्मा और अन्य कार्...

सांसद से की देर रात्री तक मेला संचालन की मांग

Image
मेला 25 अप्रेल तक बढ़ाया जावे खरगोन। अपनी निर्धारित तिथि से लगभग दो माह विलम्ब से प्रारम्भ हुवे श्री नवग्रह मेले में दोपहर का व्यवसाय ठप्प सा हो गया है रात्री 8 के बाद आमजन की चहल पहल से आशा की किरण जागती है और रात्री 10 बजे खरगोन के कई सभ्रांत परिवार मेले का लुफ्त उठाते है मेला अपने रंग पर आता है कि रात्री 11 बजे पुलिस द्वारा  सिटी बजा कर मेला बंद करवा दिया जाता है जिससे जहाँ एक और निमाड़ की जनता स्वस्थ मनोरंजन से वंचित रह जाती है वही दूसरी और व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित होता है अतः आपसे निवेदन है कि पुलिस प्रशासन को मेला रात्री 12 बजे तक चालू रखने के निर्देश देवे... यह गुहार रविवार को श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष हरीश गोस्वामी के नेत्रत्व में खरगोन बड़वानी के लोकप्रिय सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल के सामने लगाई। श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी दीप जोशी ने बताया की सांसद सेवा केंद्र खरगोन में रविवार दोपहर 2 बजे मेला व्यापारी संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने सांसद श्री गजेंद्र पटेल से भेंट कर मेला भृमण का निमंत्रण देते हूवे अपनि व्यथा बताते ह...

नाबालिग बालक के साथ दुराचार करने वाले आरोपी मुकेष को 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 4000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया

विदिशा (बासौदा)।  माननीय न्यायालय श्रीमती नीलम मिश्रा द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीष/विषेष न्यायाधीष (पॉक्सो) तहसील-गंजबासौदा, जिला-विदिषा ने अपने निर्णय दिनांक 25.03.2022 को अभियुक्त मुकेश को नाबालिग के साथ दुराचार करने के आरोप में धारा 377 भादवि0 में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 2000/- अर्थदण्ड एवं 5एम/6 पॉक्सो अधिनियम में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000/- अर्थदण्ड की सजा कुल 4000/- अर्थदण्ड की सजा सुनाई। उक्त प्रकरण में पैरवीकर्ता अधिकारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी/एसपीओ दिनेष कुमार असैया द्वारा की गई।    अभियोजन की घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 15.10.18 के दोपहर करीब 12ः00 बजे बालक अपने घर में था। बालक की मां ने उसे 20 रूपये देकर साबूदानें लाने के लिए कहा था। बालक अपनी साईकिल से दुकान जा रहा था तो रास्तें में एक आदमी ने बालक की साईकिल रोककर उससे बोला कि उसके साथ झाड़ियो की तरफ चल। आरोपी बालक की गर्दन पकड़कर जबरदस्ती उसे खेत की तरफ ले गया। वहां बेरी के पेड़ के पास आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया। उक्त घटना पर थाना शहर बासौदा मे अपराध क्रं0 554/2018 धारा 377...

गौ पालन एवम जैविक खेती से ही बनेगा आत्म निर्भर भारत - डोडिया

Image
गौ सेवको का इंदौर में होगा प्रशिक्षण खरगोन। जिस तरह डिग्री लेने के बाद एक अच्छा डॉक्टर या वकील बनने के लिए विशेषज्ञ के पास प्रेक्टिस करना आवश्यक होता है उसी तरह एक कुशल समर्पित गौ सेवक बनने के लिए अत्याधुनिक गौ शाला में प्रशिक्षण लेना आवश्यक इस हेतु मालवा की सुप्रसिद्ध देवी अहिल्या गौ शाला इंदौर में निमाड़ के गौ भक्तो को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जावेगा। उक्त बात विहिप के प्रांतीय गौ रक्षा प्रमुख श्री महेंद्र डोडिया ने गौ रक्षा विभाग की बैठक में व्यक्त किये।  विश्व हिन्दू परिषद के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि 26 मार्च शनिवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय खरगोन में विहिप गौ रक्षा विभाग की ज़िला बैठक संपन्न हुई जिसमे में प्रांतीय गौ रक्षा प्रमुख महेंद्रजी डोडिया ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुवे गौ वंश के सरक्षण और सवर्धन के साथ साथ आत्म निर्भर भारत बनाने हेतु गौ उत्पाद का उपयोग करने का आव्हान किया एवं किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की बात कहीं, बैठक में जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर, जिला सह ...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार के चौथे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकारवार्ता

Image
  खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार सर्वहारा वर्ग के चहुंमुखी विकास के संकल्प के साथ काम कर रही है। कोरोना काल की त्रासदी के बावजूद देश में नंबर-1 बनकर मध्यप्रदेश उभरा है। आज मध्यप्रदेश अर्थव्यवस्था के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। चाहे किसान हो, युवा हो, बेटियां हो, बुजुर्ग हो सभी के लिए भाजपा सरकार ने चिंतन करते हुए कल्याणकारी योजनाओं की एक लंबी श्रृंखला खड़ी की है।  यह बात पूर्व राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने मध्यप्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कही। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार व जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में पत्रकारवार्ता रखी गई। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार के चौथे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर सरकार के कार्य, पूर्ववर्ती कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की वादाखिलाफी तथा कोरोना काल में भाजपा संगठन द्वारा किए सेवा कार्यों पर विस्तार से विषय रखा। जिला कार्यालय पर हुई पत्रकारवार्ता में भाजपा प्रदे...

बाबा ग्रुप ने बडी धूमधाम से मनाई रंगपंचमी

Image
भगवानपुरा। ग्राम में होली उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया युवाओं ने एक दूसरे को गालों पर गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी कोरोना के कारण दो सालों से यह पर्व लोग अपनो के बीजा जा कर नहीं मना पा रहे थे पर इस साल कोरोना पर कंट्रोल करने के बाद पूरे ग्राम में होली की धूम है ग्राम मे लोग अलग-अलग रंगों में रंगे नजर आए इसी बीच युवाओं ने ग्राम में डीजे पर धूम मचाई इस उत्सव पर रोहित मालवीया राहुल मालवीया पंकज विश्वकर्मा नितिन मालवीया दुर्गेश मालवीया कोहली चौहान कुलदीप मालवीय रोहित सिंह चौहान भूपेंद्र मालवीया पवन मालवीया शुभम पीपल्दे आदि मौजूद रहे। भगवानपुरा में सूखे रंग से खेली गईं रँगपंचमी भगवानपुरा। मंगलवार को नगर सूखे रंग से सरोबार हुआ। सुबह से ही मौहल्लों में बच्चों का समूह एक दूसरे को रंग लगाते हुए नजर आए । इस बार भी युवाओ ने सूखे रंग से रँगपंचमी है। इसके साथ ही 5दिनी होली पर्व का समापन किया गया। जिसमें युवाओ की टोली रंग में सरोबार होते हुए दिखी पानी की बचत को देखते हुए एक दूसरे को रंग बिरंगी सुखा रंग लगाया गया। नगर के राजीव गांधी सभागृह में डीजे पर युवा खूब थिरके यहां पर जनपद सदस्य कुलदी...

भाजपा में शामिल हुये कोंग्रेस के युवा कार्यकर्ता, पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने दिलाई सदस्यता

Image
खरगोन। भाजपा की रीति नीतियों और विकासवादी सोच से प्रभावित होकर शनिवार को करीब एक दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। कार्यकर्ता दोपहर में पूर्व मंत्री एवम वरिष्ठ नेता बालकृष्ण पाटीदार के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदयता दिलाई गई। इस दौरान पूर्व मंत्री पाटीदार ने कहा भाजपा आज देश के कोने कोने में अपनी सबका साथ, सबका विकास का संदेश लेकर काम कर रही है, यही कारण है कि भाजपा का जनाधार बढ़ा है और ज्यादातर युवा पीढ़ी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम करने को आतुर है। भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसमे गरीब, दलितों, पिछडो को सम्मान उनके अधिकार मिले है। कार्यक्रम के दौरान जनपद के ग्राम रामपुरा(जुलवानिया) के आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के अक्षय पचावे,दिलीप पचावे,मिथुन चौहान,मदन चौहान,बालू चौहान,राहुल चौहान,दीपक चौहान,किशन मानकर,बादल पचावे,कुंदन पचावे,मोतीराम पचावे,संजय पचावे,सीताराम चौहान,बंटू मानकर,बबलू मानकर ने भाजपा की सदस्यता लेकर पार्टी के लिये काम करने का संकल्प लिया। इस दौरान खरगोन मंडी के पूर्व अध्यक्ष शंकर लालाजी,महेंद्र पाटीदार,श्रीराम पाटीदार,रामलाल ...

होली महोत्सव पर पर्यावरण सरक्षण का संदेश देते हुए msw छात्रों ने किया वृक्षा रोपण

Image
खरगोन। शा. स्नात. महा. विद्यायल खरगोन के छात्रों-छात्रोंओ द्वारा होलिका दहन में 'एक वृक्ष न जला कर एक वृक्ष लागने का' संदेश देते हुए खरगोन समीपस्थ मेहरजा गायत्री मंदिर परिसर में पीपल व बड़ एवम अन्य वृक्ष लगा कर होली उत्सव मनाया गया। जिसमें msw विभाग के 'एक नया रास्ता नये भारत की ओर' ग्रुप के छात्र सौरभ यादव,नरेंद्र प्रजापत ,आकाश राठौड,गोविंद गुप्ता और श्रध्दा पांडे के द्वारा वृक्षा रोपण किया गया ।

अंतरराज्यीय ATM कटिंग गिरोह के 05 सदस्य गिरफ्तार

Image
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा लगातार संपत्ति संबंधी अपराधों के शीघ्र से शीघ्र निराकरण कर आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला खरगोन जितेन्द्रसिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना कसरावद द्वारा ATM मशीन की कटिंग कर रुपए चोरी व डकैती करने वाली मेवात गैंग के सदस्यों को पकड़ कर बड़ी कार्यवाही की गई है ।  घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 13.03.2022 को थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि इंदौर रोड कसरावद मे एसबीआई बैंक ATM एटीएम मशीन साईड से कटी हुई थी और जिसमे से धुंआ निकल रहा था । ATM मशीन वाले कमरे मे लगे तीन कैमरो मे से दो कैमरे भी टूटे हुये थे । फरियादी द्वारा बताया गया कि अंदर जाकर देखने पर ATM मशीन को काटकर चोरी करने क...

नाबालिग से दुराचार करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाया आजीवन कारावास एवं कुल 11500/- रूपये का अर्थदण्ड

विदिशा। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीष विषेष सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी के न्यायालय ने आरोपी निवासी- आरक्षी केन्द्र पथरिया अंतर्गत जिला विदिषा को धारा 366 भादवि में 7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000/- अर्थदण्ड, धारा 376(2)(एन) भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000/- अर्थदण्ड, धारा 3(1)(ू.प) अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम)में 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500/- अर्थदण्ड, धारा 3(2)(5) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम में आजीवन कारावास एवं 5000/- अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण की पैरवी विषेष लोक अभियोजक/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा गौतम द्वारा की गई एवं जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमान जे. एस. तोमर एवं श्री मनीष कथोरिया अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी के द्वारा समय-समय पर पैरवी के दौरान सहयोग प्रदान किया गया है।   घटना के संबंध में मीडिया सेल प्रभारी गार्गी झा ने बताया कि, दिनांक 20.03.2016 को फरियादी एवं उसके सभी बच्चे खाना खाकर सो गये थे। रात करीबन 11ः00 बजे उसका लड़का निस्तार के लिए उठा था उसके लड़के ने अभियोक्त्री ...

जगत का सबसे बड़ा पाप गौ हत्या है: पंडित शर्मा

Image
गौ वंश हेतु समर्पण के संकल्प के साथ हुई कथा विराम टिकट लेकर कशमीर फ़ाइल देखने का व्यास गादी से हुआ आव्हान एक दर्जन से अधिक संगठन के प्रमुखों ने किया कथाकार का सम्मान खरगोन।  गौ माता में 33 करोड़ देवी देवता का वास है यदि गौ माता हमारे घर में है तो हम पितृ दोष, वास्तु दोष एवम समस्त प्रकार के दोषों से मुक्त हो जाते है एवम गौ माता का स्पर्श करने से शरीर रोग मुक्त रहता है हम सनातन धर्मावलमबीयों को चाहिए कि गौ माता कि निस्वार्थ भाव से सेवा करे प्रतिदिन गौ माता का पूजन कर गौ ग्रास निकाले और अपने जन्म दिवस, विवाह वर्षगांठ आदि मांगलिक प्रसंग पर हमें गौ भंडारा आयोजित कर गौ वंश को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवा के पुण्यप्राप्त करना चाहिए। उक्त उदगार शिवमहापुराण कथा विराम दिवस पर पंडित अंकित शर्मा ने व्यक्त किए आप श्री ने  नंदी को धर्म का स्वरूप बताते हुवे कहा कि नंदी तरह धर्म के चार चरण दया,दान,सत्यता ओर पवित्रता है ओर यदि हमे शिव को पाना है तो पहले हमे धर्मरूपी नंदी को समझना होगा आप श्री ने व्यास गादी से  आमजन से कश्मीर फ़ाइल फिल्म टिकट लेकर सिनेमा घर में देखने कि अपील करते हुवे राष्ट्रव...