बाबा ग्रुप ने बडी धूमधाम से मनाई रंगपंचमी



भगवानपुरा। ग्राम में होली उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया युवाओं ने एक दूसरे को गालों पर गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी कोरोना के कारण दो सालों से यह पर्व लोग अपनो के बीजा जा कर नहीं मना पा रहे थे पर इस साल कोरोना पर कंट्रोल करने के बाद पूरे ग्राम में होली की धूम है ग्राम मे लोग अलग-अलग रंगों में रंगे नजर आए इसी बीच युवाओं ने ग्राम में डीजे पर धूम मचाई इस उत्सव पर रोहित मालवीया राहुल मालवीया पंकज विश्वकर्मा नितिन मालवीया दुर्गेश मालवीया कोहली चौहान कुलदीप मालवीय रोहित सिंह चौहान भूपेंद्र मालवीया पवन मालवीया शुभम पीपल्दे आदि मौजूद रहे।

भगवानपुरा में सूखे रंग से खेली गईं रँगपंचमी



भगवानपुरा। मंगलवार को नगर सूखे रंग से सरोबार हुआ। सुबह से ही मौहल्लों में बच्चों का समूह एक दूसरे को रंग लगाते हुए नजर आए । इस बार भी युवाओ ने सूखे रंग से रँगपंचमी है। इसके साथ ही 5दिनी होली पर्व का समापन किया गया। जिसमें युवाओ की टोली रंग में सरोबार होते हुए दिखी पानी की बचत को देखते हुए एक दूसरे को रंग बिरंगी सुखा रंग लगाया गया। नगर के राजीव गांधी सभागृह में डीजे पर युवा खूब थिरके यहां पर जनपद सदस्य कुलदीप चौहान व युवा नेता सचिन मालविया के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया व महेश मालविया कमलेश सोलंकी बादल चौहान लल्लू वर्मा संजय मालविया राधे विजय पाटील आदि एक दूसरे को गुलाल लगाकर रँगपंचमी की बधाई व शुभकामनाएं दी।। पुलिस ने रंगपंचमी को लेकर व्यवस्था सम्भाली वनाँचल के ग्राम धूलकोट पिपलझोपा सिरवेल काबरी भग्यापुर मदनी बहादरपूरा मोहना आदि ग्रामो में रंग पंचमी की धूम रही ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम