Posts

अशासकीय प्रावि व मावि विद्यालयों की मान्यता 31 मार्च 2022 तक के लिए मान्य

खरगोन। स्कूल शिक्षा विभाग ने ऐसे समस्त अशासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय, जिनकी मान्यता 31 मार्च 2021 को समाप्त हो गई है। ऐसे विद्यालयों को मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रदान करते हुए विद्यालयों की मान्यता 31 मार्च 2022 तक की समयावधि के लिए यथावत मान्य किया है। स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव केके द्विवेदी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए निःशुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत निःशुल्क ओर अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2011 के तहत संचालित ऐसे समस्त अशासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के लिए नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के लिए एनआईसी के आरटीई पोर्टल पर 18 दिसंबर से 18 जनवरी तक आवेदन करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2011 के तहत प्रदेश में संचालित ऐसे समस्त अशासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय को मान्यता नवीनीकरण के लिए वर्तमान में प्रचलित प्रक्रिया से छूट प्रदान करते हु...

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

बेड़ियां(राजेंद्र नामदेव)। भाजपा नव नियुक्त बैडीया ग्रामीण मंडल कार्यकृताओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रेवा गुर्जर धर्मशाला मे समपन्न हुआ पाच पाच शत्र मे चलने वाले कार्यक्रम मे प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश महीला आयोग की पुर्व सदस्य ज्योती दीदी योवतीकर व्दारा दीप प्रजलीत कर शुभारम्भ कर कार्यकृताओ को भाजपा के ईतीहास दुसरे सत्र मे प्रदेश कार्य समीती सदस्य राजेन्द्र जी भावसार ने शासन की उपलब्धि के बारे मे तृतीय शत्र मे ओजस्वी वक्ता नरेन्द्र जी श्रीवास्तव अटल ने कार्य पद्धति ए्व सरचना पर चोथे शस्त्र मे रणजीतसिंह डंडीर व्दारा एव प्रथम दिवस के पाचवे सत्र मे प्रदेश प्रवक्ता उमेश जी शर्मा ईन्दोर व्दारा भाजपा की मुख्यधारा पर प्रकाश डाला दुसरे रोज के प्रथम सत्र मे भाजयुमो प्रदेश सयोजक आयुश जी मिश्रा ईन्दोर व्दारा सोशल मिडिया पर दुसरे सत्र मे खरगोन पुर्व सासंद सुभाष जी पटेल व्दारा विगत 6 वर्षो के अन्तोदय कार्यक्रम पर तृतीय शत्र मे पानसेमल के पुर्व विधायक दीवानसिंह पटेल व्दारा व्यकतित्व विकास पर एव चोथे सत्र मे बड़वानी जिला पुर्व जिलाध्यक्ष ओम जी खण्डेलवाल व्दारा हमारा दायित्व पर एव कार्य...

नगर पालिका की लीज की आवासीय भूमि पर बना लिए व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स

श्रीराम धर्मशाला को जारी किया नोटिस खरगोन। शहर के बस स्टैंड स्थित नगर पालिका की लीज़ की जमीन पर दुकानों व कॉम्प्लेक्स निर्माण किया है। श्रीराम धर्मशाला संचालकों ने नाले की जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया है सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर एसडीएम सत्येंद्रसिंह, नपा सीएमओ प्रियंका पटेल सहित पुलिस की टीम ने 15 दिन पूर्व बस स्टैंड स्थित श्रीराम धर्मशाला पहुंच कर निरीक्षण कर जांच की थी यहां 8 फीट से ज्यादा जमीन पर नाला निर्माण व रास्ता बंद मिला। एसडीएम ने धर्मशाला के सदस्यों को कहा था कि यह निर्माण तोड़ा जाएगा।  आय व्यय का ऑडिट नही। शिकायत में आरोप है कि यहां धार्मिक स्थल के नाम पर पांच लाख रुपए की दान रसीद बनाई है। ट्रस्ट व धार्मिक स्थल के नाम पर कारोबार हो रहा है। इसकी आय-व्यय का ऑडिट होना चाहिए। नपा की सरकारी जमीन पर सालों से लाखों रुपए कमाई की। वसूली होना चाहिए।  सीएम हेल्पलाइन की शिकायत। मुख्यमंत्री की सीएम हेल्पलाइन पर राजकुमार सोनी ओर मनीष मड़ाहर ने यह शिकायत एक साल पहले की थी जिस पर तत्कालीन सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने जांच कराई थी। जांच में शिकायत सही पाई गई थी। दुकानें तोडऩे संब...

नए वर्ष के पहले सप्ताह में होगा सपनों को साकार करने वाला रोजगार मेला

खरगोन। नए वर्ष के पहले सप्ताह 8 जनवरी को जिला स्तर पर रोजगार मेला आयोजित होगा। रोजगार मेले का आयोजन स्थानीय महाविद्यालय में किया जाएगा। रोजगार मेले को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने 24 अधिकारियों के ड्यूटी आदेश जारी कर दिए है। वहीं प्रभारी रोजगार अधिकारी राजपाल सिंह को निर्देश दिए कि रोजगार मेले की हर एक व्यवस्था सुनिश्चित कर पूरा प्लॉन प्रस्तुत करें। रोजगार अधिकारी सिंह ने बताया कि इस बार आयोजित होना वाला रोजगार मेला सपनों को साकार करने वाला होगा। इस मेले में जिले की बड़ी-बड़ी कंपनियों के अलावा पीथमपुर और औरंगाबाद जैसी कई नाम चीन कंपनियां पात्र युवाओं को रोजगार देने के लिए उपस्थित होगी। इस रोजगार मेले में न सिर्फ 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को, बल्कि इंजीनियरिंग व साईंस से जुड़े बेरोजगार युवाओं को भी अवसर मिलेंगे। इस मेले में अडानी की विलमार, महिमा फायबर्स, कोरोमंडल, युरेका फोर्ब्स, जेएमसी एवं धीरज इंफोटेक जैसी बड़ी कंपनियां शिरकत करेगी। 6 हजार से अधिक युवाओं के लिए अवसर 8 जनवरी को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 47 कंपनियां 6 हजार 748 विभिन्न योग्यता वाले युवाओं को अवसर प्रदान करे...

सीएम हेल्पलाईन पर लंबित शिकायतों को लेकर अधिकारियों को दो टूक जवाब

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में आयोजित हुई समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में 300 से दिन से अधिक लंबित शिकायतों को लेकर दो टूक जवाब दिए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने लंबित शिकायतों को लेकर विभागों द्वारा दिए गए जवाब को लेकर नाराजगी व्यक्त की। सभी जिलाधिकारियों से कहा कि काम करने के मुड़ में आ जाएं। सभी जिलाधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण बैठक करें और खासकर लंबित सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में संतुष्टि पूर्वक जवाब दर्ज कराएं। पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार न सिर्फ निरीक्षण करना है, बल्कि लंबित प्रकरणों, शिकायतों की भी गहन समीक्षा पहले विभाग सुनिश्चित कर लें। राजस्व विभाग की लंबित शिकायतों को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने दोनों अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल और श्री बीएस सोलंकी को निर्देश दिए कि दोनों मिलकर एसडीएम के साथ बैठक कर पृथक से लंबित शिकायतों में दिए गए जवाबों की समीक्षा सुनिश्चित करें। वहीं डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान को अन्य विभागों की लंबित शिकायतों की निरंतर समीक्षा करने के नि...

बाईक चोरी करने वाले आरोपी की न्यायालय ने की जमानत निरस्त

विदिशा। माननीय न्यायालय सुश्री आरती गौतम जेएमएफसी द्वारा आरोपी रामू उर्फ रामलाल पुत्र प्रभुलाल तंवर उम्र-25 वर्ष निवासी-ग्राम खेरखेड़ी तहसील लटेरी जिला विदिशा की धारा 379 भादवि के प्रकरण मेें न्यायालय द्वारा जमानत निरस्त की गयी।  सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुश्री किरण कापसे ने घटना के संबंध में बताया कि, दिनांक 16.07.2019 को करीब 05ः00 बजे फरियादी संदीप जैन लोहा बाजार मंे अपनी मोटर साईकिल हीरो कंपनी की एच. एफ डीलक्स क्रमांक MP 40 MN 3834 काली रंग की खड़ी करके विजय जैन से बात करने लगा। जब फरियादी ने पीछे देखा तो मोटर साईकिल नहीं थी एक अज्ञात चोर मोटर साईकिल चोरी करके ले गया था जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना कोतवाली में लेखबद्ध कराई थी। रिपोर्ट के आधार पर विवेचना के दौरान आरोपी रामू उर्फ रामलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के अधिवक्त द्वारा न्यायालय में जमानत आवेदन पेश किया था। उक्त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी एडीपीओ किरण कापसे के द्वारा किया गया। एडीपीओ किरण कापसे ने अभियुक्त के आदतन अपराधी होने के आधार पर अभियुक्त को जमानत पर न छोड़े जाने का निवेदन किया। ...

अवैध रूप से देशी मदिरा बेचने के लिए रखने वाले आरोपी को सजा

रायसेन। माननीय न्यायालय श्रीमान गौरव अग्रवाल जेएमएफसी गौहरगंज द्वारा जिला रायसेन के पुलिस थाना मण्डीदीप में अवैध रूप से वाणिज्यिक उपयोग के लिए मदिरा रखने वाले आरोपी भारत सिंह आत्मज चरण सिंह आयु 40 साल को दण्डित किया गया एवं 2000/ रूपये का अर्थदण्ड एवं न्यायालय उठने तक की सजा भुगतायी गई। इस मामले में राज्य की ओर से न्यायालय के समक्ष श्री अनिल कुमार तिवारी, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी तहसील गौहरगंज जिला रायसेन म.प्र.   अभियोजन कहानी का विवरण इस प्रकार है कि, थाना मण्डीदीप द्वारा आरोपी के अधिपत्य से 19 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेज जप्त किया गया। जिसके संबंध में आरोपी के पास कोई भी वैध दस्तावेज नही था और आरोपी बेचने के उद्देश्यि से उक्तआ मदिरा को अवैध रूप से अपने कब्जे मे रखे हुए था। जिसे पुलिस द्वारा जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त‍ ने अवैध मदिरा को बेचने के लिए अपने कब्जे में रखना न्यायालय में स्वीकार किया गया जिसके आधार पर आरोपी को न्यायालय उठने तक का कारावास एवं 2000/ रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अवैध रूप से कच्ची मदिरा बेचने के लिए रखने वाले आरोपी...

युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

बड़वानी। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी  खेतिया  विशाल खाडे  द्वारा  छेड़छाड़ करने के आरोप में आरोपी राहुल पिता भगवान निवासी  पानसेमल जिला बडवानी को धारा 354,354ए,354सी,354डी,506,195ए,511 भादवि एंव 66 आइटी एक्ट के तहत जमानत निरस्त कि गई। अभियोजन मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि आरोपी राहुल पिता भगवान निवासी पानसेमल लम्बे समय से फरियादिया  को जान से मारने की धमकी व एसिड अटेक करने , दुष्कर्म की धमकी दे कर एंव फरियादिया  के  माता पिता को अलग अलग मोबाइल  से धमकीया दे रहा था। आरोपी फरियादिया  के फोटो ग्राफ को सोशल मिडीया पर वायरल करने की धमकी दे कर जबरजस्ती मिलने का दबाव बना रहा था  एवं लगातार धमकी देने के बाद फरियादिया  का हर जगह पिछा किया करता  था। दिनाकं 21 दिसम्बर 2020 को शाम के 6.30 बजे के लगभग गली मे सुनसान रोड पर अधेरे मे आरोपी फरियादिया की  गर्दन पकड कर और चोटी खिचते हुये भाग गया एवं उसके परिवार सहित जान से मारने और बदनाम करने की धमकी देने लगा। आरोपी सट्टे पाने जेसे अवैध कारोबार मे भी  लिप्त है।...

लोकस्‍थान पर अवैध शराब रखना पड़ा महंगा न्यायालय ने किया दण्डित

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन द्वारा अवैध रूप से शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक के कारावास व 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 28.05.2020 को पुलिस थाना मेनगांव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नागझिरी में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। मुखबिर सूचना पर विश्वास कर पुलिस थाना मेनगांव ने नागझिरी पहुंचकर देखा तो आरोपी गोरेलाल पिता सुखलाल बोंदरू बाबा मंदीर के पीछे लोकस्थान पर 5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब को अवैध रूप से अपने आधिपत्य में रखे हुये पाया गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट‍ का प्रकरण दर्ज कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन श्री आशीष दवण्डे के समक्ष पेश किया। प्रकरण में पैरवी अभियोजन की ओर से अमरेन्द्र कुमार तिवारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी खरगोन द्वारा की गई जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को आबकारी एक्ट में न्यायालय उठने तक के कारावास व 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

अवैध शराब का परिवहन करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। जिले के थाना कसरावद क्षेत्रांतर्गत शुक्रवार को कसरावद पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, कुछ व्यक्ति पीकअप वाहन में अवैध शराब लेकर ओझरा नहर के पास से निकलने वाले है ।    उक्त मुखबीर सूचना पर पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन जितेन्द्रसिंह पंवार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) खरगोन डॉ नीरज चौरसिया एक पुलिस टीम का गठन किया गया था । पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे।   सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को ओझरा नहर के पास भेजा गया । दौरान मुखबीर के बताये अनुसार कुछ समय बाद चार पहिया वाहन की लाईट दिखी तो रोड पर मोटर सायकिले खडी कर रोड जाम कर दिये ओर ओझरा की ओर से आ रहे चार पहिया वाहन को रुकवाया तो उसमें बैठे व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर कर टार्च के उजाले में फोर्स व पंचानो की मदद से पकडा जिनका नाम पता पुछते उनका नाम पता पूछने पर उन्होने उनका नाम (1)रोहित पिता मंशाराम अलावे जाति भीलाला उम्र 20 साल निवासी मंदिल थाना राजपुर, 2) पप्पूा पिता तुकाराम वर्मा जाति कहार उम्र 25 साल निवास...

राजस्व अमले की विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही

खरगोन। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा राजस्व अधिकारियों को समय-समय पर कार्यवाही करने के निर्देशों के तारतम्य में जिले के समस्त राजस्व अमलें द्वारा शनिवार को कार्यवाहियां की गई। इसके अंतर्गत गोगावां में राजस्व अमले द्वारा किराणा दुकान व होटलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान तहसीलदार आरसी खतेड़िया द्वारा 4 प्रतिष्ठानों से 7 सिलेंडर जब्त किए गए। इसके अलावा भीकनगांव में राजस्व अमले द्वारा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। तहसीलदार देवकौर सोलंकी ने बताया कि गत दिनों से शासकीय भूमि पर मटन मार्केट की शिकायतें प्राप्त हुई थी। इसके उपरांत शनिवार को नगर परिषद, राजस्व व पुलिस विभाग ने मिलकर लगभग साढ़े तीन हजार वर्ग फिट शासकीय भूमि से कब्जा हटाया गया, जिसकी अनुमानित लागत 60 लाख रूपए आंकी गई है। इसी तरह सेगांव तहसीलदार द्वारा पीडीएस दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार जागृति जाट ने खाद्य विभाग के दल के साथ सेगांव के मिलन होटल से एक और मां भगवती रेस्टोरेंट से दो घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। रबी वर्ष 2020-21 की फसलों का 31 ...