Posts

Showing posts from November, 2025

श्री विश्वनाथ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु भूमि पूजन सम्पन्न

Image
खरगोन। श्री नवग्रह की नगरी खरगोन की सबसे पुरानी वैध विश्वसखा कॉलोनी में श्री विश्वनाथ महादेवजी के मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य हेतु भूमि का पूजन मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष उत्पन्ना एकादशी 15 नवंबर 2025 शनिवार के शुभदिवस को विद्वान पंडित आनंदस्वरूप मलतारे के आचार्यत्व में युवाउद्यमी प्रेहल जैन के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कॉलोनीवासी सर्वश्री नारायण कुमरावत ,हरजीत ठाकुर ,गुरुदत्त परसाई , कृतिन राठौर , दीप जोशी, सावन जोशी,अचल जैन . सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी।

एंबुलेंस में मरीज की जगह हो रही थी शराब की तस्करी; एंबुलेंस में छुपा था शराब का बड़ा जखीरा, 52 पेटी मदिरा जब्त

Image
खरगोन। जिले में स्वास्थ्य विभाग का गजब कारनामा सामने आया है। एंबुलेंस से स्वास्थ्य सुविधाओं की जगह की अवैध शराब की तस्करी जा रही थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई है। एंबुलेंस से परिवहन करते शराब की 52 पेटी हेलापड़ावा चौकी पुलिस ने जब्त की है। कार्रवाई के दौरान ड्राइवर एंबुलेंस छोड़कर मौके से फरार हो गया। दरअसल सोशल मीडिया पर एंबुलेंस से शराब तस्करी का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद थाना चैनपुर पुलिस ने 52 पेटी शराब व एंबुलेंस को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस चौकी के सामने लगे बेरिकेड्स को तोडकर ड्राइवर भागने में सफल हो गया। आज हेलापड़ावा में स्वास्थ्य शिविर आपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बना ली और जानकारी देने में आनाकानी करते रहे। आज हेलापड़ावा में स्वास्थ्य विभाग का स्वास्थ्य शिविर लगा रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि तस्करी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है। यदि ऐसा नहीं है तो स्वास्थ्य विभाग अंधेरे में पड़ा है।