गौतस्करी रोकने गए गौरक्षको को कुचलने का प्रयास, दो गंभीर
खरगोन। जिले में गौवंश से भरे पिकअप वाहन को का प्रयास कर रहे गौरक्षकों की बाईक को टक्कर मारते हुए कुचलने के प्रयास का मामला सामने आया है। किया गया है। इस हादसे में चार गौरक्षक घायल हुए है, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
गौरक्षक राजू सोनी, हरिओम यादव, गब्बर यादव ने बताया कि बीती रात अवैध गौवंश परिवहन की सूचना पर करीब 10 कार्यकर्ता खंडवा- बडौदा हाईवे स्थित ग्राम लाखी- बिलाली पहुंचे थे। यहां रात करीब 1 बजे घुघरियाखेड़ी की ओर से एक के बाद एक गौवंश से भरे 7 वाहन आए और दसनावल की ओर गुजरे। इन्हें रोकने का प्रयास किया, जिसमें से पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 43एडी 1583 आगे रास्ता रोकने रखे गए पत्थरों से टकराने पर टायर फटने के कारण वाहन चालक वाहन छोड़ भाग निकला। वाहन में देखने पर उसमें हाथ- पैर बंधे हुए गौवंश नजर आए। इस पर पुलिस को सूचना दी। जब कार्रवाई के दौरान अपनी- अपनी बाईक से गौरक्षक लौट रहे थे तो एक अज्ञात पिकअप चालक बिलाली की ओर से तेज रफ्तार में वाहन लेकर आया और हमें कुचलने की नियत से वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाईक सवार सतीष राठौड़ निवासी तालाब चौक, राजा चौहान निवासी गांधीनगर, रिषिराज यादव तथा राजू सोनी को चोंटे आई। जबकि मनोज कर्मा की एक्टिवा बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां सतीष और राजा को सिर में गंभीर चोंटे आने से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों का उपचार शुक्रवार को भी जारी रहा। गौरक्षकों पर हुए जानलेवा हमले पर हिंदू संगठनों ने भी आक्रोश दर्ज कराते हुए जिले में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।
एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि मामले में गौवंश तस्करी और टक्कर मारने के दो अलग- अलग प्र्रकरण बनाकर जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment