खरगोन में लव जिहाद को लेकर हिन्दू समाज ने निकली रैली... बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष हुए शामिल

लव जिहाद सुनियोजित षडयंत्र, ऐसे मामलों में एनआईए से जांच की उठी मांग 

खरगोन। प्रदेश में लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं से आहत होकर शुक्रवार को सकल हिंदू समाज ने सड़क पर उतरकर ऐसी सोच रखने वाले जिहादियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए हिंदू बेटियों के सम्मान में आक्रोश दर्ज कराया है। सुबह 11 बजे बड़ी संख्या में मातृशक्ति और प्रबुद्धजन जवाहर मार्ग स्थित बगीचे में एकत्रित हुए। यहां से अनुशासनबद्ध होकर रैली की शुरुआत हुई। रास्तेभर नारे लगाते हुए सकल हिंदू समाजजन एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सकल हिंदू समाज अध्यक्ष बबलूू पाल, आनंद शर्मा, मुकेश रोकड़े, रजनी उपाध्याय, भारती मालवीया, रक्षिता, सीमा वर्मा आदि ने बताया कि प्रदेश में बेटियों के विरुद्ध सुनियोजित तरीके से लव जिहाद का भ्रम फैलाया जा रहा है। हाल ही में भोपाल के टीआईटी कॉलेज, उज्जैन के ग्राम बिछड़ोद, इंदौर की टेली परफॉर्मेंस कंपनी, रीवा के बिछिया थाना क्षेत्रए सागर, दमोह, मुरैना और राजगढ़ सहित कई जिलों में ऐसे मामले सामने आ चुके है, जिससे इनकी मानसिकता उजागर हुई है।  ज्ञापन में मांग की है कि ऐसे मामलों की अंतर्राज्जीय व संगठित अपराधों की तर्ज पर एनआईए से जांच कराई जाना चाहिए, जिससे इनके नेटवर्क का खुलासा हो सके।  

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम