हादसों के बाद फिर जागा प्रशासन, यात्री और स्कूल बसों का किया निरीक्षण
खरगोन। प्रदेश सहित जिले में तेजी से बढ़ रहे यात्री और स्कूल बस हादसों के बाद एक बार फिर प्रशासन ने वाहन चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाना शुरु कर दिया है। गुरुवार को पुलिस ने यात्री और स्कूल बसों की औचक चेकिंग की। पहले ही दिन 10 यात्री और स्कूल बसों में खामियां पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई। जबकि आरटीओ ने अब तक इस मामले में कोई सुध नही ली है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं व यातायात सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शैक्षिक संस्था संचालकों को बच्चों के आवागमन एवं राहगीरों की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप, फिटनेस, अधिकृत वाहन उपयोग करने साथ ही तय नियमों, मानकों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाने शुरु किया गया है। यातायात थाना प्रभारी रमेश सोलंकी ने अमले के साथ विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं/ विद्यालयों में जाकर एवं पृथक-पृथक चेकिंग प्वाइंटों में विद्यालय वाहनों व यात्री वाहनों की जांच की गई। करीब 50 स्कूल/ यात्री बसों को चेक किया, इसमें 10 वाहनों में नियमों की अनदेखी पर चालानी कार्यवाही कर व सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है।
क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं
कार्रवाई के दौरान विद्यालय में शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था जैसे प्राथमिक उपचार किट, गति नियंत्रण यंत्र, अग्निशमन यंत्र, वाहनों के दरवाजे, वाहनों की बॉडी, दस्तावेज, गति नियंत्रक यंत्र, चालक का लाइसेंस, वाहन फिटनेस इत्यादि चेक किए गए। यात्री बस संचालकों को क्षमता से अधिक यात्रियों को न बस में बैठना, तेजगति से वाहन न चलाना, बिना वैध कागजो अथवा परमिट के वाहन को न चलाने, बसों मे फस्र्टऐड किट, फायर एक्सटिंगिशर आदि की जांच की गई।
4 जुआरियों से 10 हजार 30 रुपये नकदी व 52 ताश पत्ते जब्त
खरगोन। पुलिस ने चोरी- छिपे ताश के पत्तों पर रुपए- पैसे से दांव लगाने वाले जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए जुआरियों से 10 हजार 30 रुपए की नकदी और ताश पत्ते बरामद किए गए है। कसरावद थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर ग्राम पिपलगोन में जितेन्द्र राठोर के खेत में दबिश दी गई। यहां ताश पत्तो से हार-जीत का दांव लगा रहे 4 जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनके पास से 10 हजार 30 रुपये नगदी एवं 52 ताश पत्ते जब्त कर जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
8 ठिकानों पर दी दबिश, लाखों की अवैध शराब जब्त
खरगोन। आबकारी अमले ने लंबे समय बाद गुरुवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ करीब 8 स्थानों पर दबिश देकर अवैध हाथ भट्टी शराब के ठिकानों पर कार्रवाई की है। कार्रवाई में लाखों रुपए मूल्य की शराब और सामग्री जब्त की गई है। मिली जानकारी अनुसार अवैध मदिरा निर्माण एवं विक्रय की सूचना पर ग्राम जलकोटी, बुड़कीपुरा, काछिकुआ, काकरिया मऊ, सिरस्या, होलिमाल, खारमक्षी तथा केरियाखेड़ी में अलग.अलग टीम बनाकर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान 10 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 105 लीटर हाथभट्टी मदिरा तथा 7600 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर महुआ लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया। कार्रवाई में जब्त अवैध मदिरा तथा सामग्री की अनुमानित कीमत 7 लाख 90 हजार रुपए आंकी गई है। अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment