*भीकनगांव की कांग्रेस समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष पूनम जायसवाल का पार्षद पद शून्य घोषित*

 

खरगोन। वर्ष 2022 में भीकनगांव नगर परिषद के निर्वाचन में वार्ड क्रमांक-5 के पार्षद पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूनम अमित जायसवाल निर्वाचित होकर

कांग्रेस पार्षदों के समर्थन से नगर परिषद अध्यक्ष चुनी गई थीं। पूनम जायसवाल ने अपने पार्षद पद के नामांकन निर्वाचन फॉर्म व शपथ पत्र में अपने ऊपर चल रहे अपराधिक रिकॉर्ड को छुपाया था। जिससे व्यथित व पीड़ित होकर वार्ड क्रमांक-5 के निवासी दूल्हेसिंह राजपूत द्वारा शपथ पत्र में सही जानकारी नहीं भरने व दो स्थानों  की वोटर लिस्ट गोरड़िया व भीकनगांव में नाम होने के आधार पर पार्षद वार्ड क्रमांक-5 के पद को शून्य घोषित करने के लिए न्यायालय भीकनगांव में याचिका प्रस्तुत की गई थी। दिनांक 4/11/2022 से चल रहें प्रकरण में आज 17/02/2025 को निर्णय किया गया। उभय पक्षों को सुनने के पश्चात जिला न्यायाधीश किशोर कुमार निनामा ने याचिका को स्वीकार करते हुए याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला सुनाकर वार्ड क्रमांक-5 भीकनगांव के पार्षद पद को शून्य घोषित किया गया। याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी अधिवक्ता हिमांशु अत्रे, शेष प्रत्यार्थी की ओर से पैरवी अधिवक्ता अंकित मालीवाल ने की। जबकि पूनम अमित जायसवाल की ओर से पैरवी अधिवक्ता पवन चौबे के द्वारा की गई। नगर परिषद अध्यक्ष के पार्षद पद शून्य होने से नगर परिषद के अन्य पार्षद अजय तैनात, अखिलेश भार्गव, जय सांवले, अनिल चौहान, लोकेंद्र गुप्ता, नकुल कापसे विजय महाजन आदि ने हर्ष जताकर याचिकाकर्ता दूल्हेसिंह राजपूत को बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश