नौसादर के उपयोग एवं विक्रय पर लगाया गया प्रतिबंध

 नौसादर के उपयोग एवं विक्रय पर लगाया गया प्रतिबंध


खरगोन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत सम्पूर्ण खरगोन जिले में नौसादर के उपयोग एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया है। नौसादर का औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित लेबोरेटरी एवं साईंस लेबोरेटरी में सीमित मात्रा में उपयोग प्रतिबंध से मुक्त रहेगा। यह आदेश 13 फरवरी 2025 से आगामी 02 माह तक प्रभावी रहेगा।


त्योहारों के दौरान अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से नौसादर का उपयोग कर शराब बनाई जाती है और इससे आम जन मानस को हानि होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। नौसादर (अमोनियम क्लोराइड) एक तरह का केमिकल है जो किसी भी पदार्थ को गलाने के लिए उपयोग किया जाता है। नशा बढ़ाने के लिए नौसादर की मात्रा ज्यादा डाल दी जाए तो यह लीवर और किडनी पर विपरीत प्रभाव डालता है। इन्हीं तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में नौसादर के उपयोग एवं परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश