सियाराम बाबा के परम ज्योति मे विलय होने से विहिप विभाग ने की तीन दिवसीय शोक की घोषणा

सभी शौर्ययात्रा अभी स्थगित कर दी गई हैं 

विभाग मे सभी 22 प्रखंड में होगी श्रध्दांजलि सभा

खरगोन मोक्षदा एकादशी एवम गीता जयन्ती के मंगल शुभ दिन प्रात: स्मरणीय पूज्यपाद, परमहंस, मां नर्मदा के वरद पुत्र, निमाड़ के वयोवृध्द संत श्री श्री सियाराम बाबा के देवलोक गमन पर विश्व हिंदू परिषद की विभाग टोली एवम प्रांत ने अश्रुपुरित श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए तीन दिवसीय शोक की घोषणा करते हुए किया है। 

विहिप विभाग मंत्री मनोज वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा की परम पूज्य के भूलोक छोड़कर जाने से अंतर्मन तो दुःखी हैं, द्रवित हैं और अश्रुधारा भी निकल रही है ऐसे दुखद परिदृश्य मे विश्व हिंदू परिषद ने विभाग मे आयोजित सभी शौर्य यात्रा स्थगित करते हुए तीन दिन का शोक मानते हुए सम्पूर्ण विभाग मे बृह्मलिन संत सियाराम बाबा को श्रध्दा सुमन अर्पित करने के लिए श्रध्दांजलि सभा आयोजित करने का निर्णय लिया है। 

आपश्री के बैकुंठ प्रस्थान पर विहिप विभाग संगठन मंत्री अतिशय जोशी, विभाग संयोजक जितेंद्र राठौड़, विभाग सहमंत्री ललित तवर, दिलीप सक्रोदिया ने शोक सवेदना व्यक्त करते हुए कहा की संत श्री का आश्रम भी विभाग मे ही है अभी सभी प्रखंडों में श्रद्धांजलि अर्पित की जावेगी।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम