Posts

Showing posts from December, 2024

मेला रात्री 12 बजे तक चालू रहेगा विधायक पाटीदार

Image
व्यापारी संघ ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत खरगोन(लोक जागृति)  ऐतिहासिक श्री नवगृह मेले का भूमि पूजन लोकप्रिय विधायक बालकृष्ण पाटीदार के कर कमलो से बुधवार दोपहर 12 बजे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पाटीदार ने उपस्थित जन समुदाय को सम्भोधित करते हुए मेले की महत्ता बताते हुए मेला व्यापारी संघ की मांग पर इस वर्ष मेला रात्री 12 बजे तक संचालित होने की घोषणा मंच से की इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, सभापति वल्लभ महाजन मुख्य नगर पालिका अधिकारी निगवाल, मेला अधिकारी महेश वर्मा, श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ अध्यक्ष गणेश वर्मा, मेला समिति के सदस्य, पार्षदद्वय सहित मेले के व्यापारीगण बड़ी संख्या मे आमजन उपस्थित थे। व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर अतिथियों का किया स्वागत परम्परा अनुसार श्री नवगृह मेला ग्राउंड पर भूमि पूजन के पूर्व अतिथिद्वय द्वारा श्री नवगृह मन्दिर मे पूजा अर्चना की इस अवसर पर श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ द्वारा अतिथिद्वय पर पुष्पवर्षा कर भगवा ओपरना डालकर स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर मेला व्यापारी संघ के सरक्षक हरीश गोस्वामी, अध्यक्ष गणेश वर्मा, राजेश महाजन,...

हिंदू जनजाति संघठन ने तुलसी पूजन दिवस मनाया

Image
खरगोन (लोक जाग्रति समाचार) हिन्दू युवा जनजाति संगठन के छात्र ने श्री पंचफनी नागेश्वर_मंदिर इंद्रप्रस्थ नगर खरगोन में तुलसी पूजन मनाया गया जिसमें कारकताओ ने आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया , जिला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने करने के लिए कार्यकरताओ के द्बारा कार्य योजना तैयार की गई जिसमें भगवानपुरा ब्लाक अध्यक्ष मंगलसिंह, सिरवेल मंडल अध्यक्ष रमेश वास्कले, HYJS छात्र सायसिंह , निलेश , लखन , रविन्द्र , इस्लामसिंह , सुरेश , किश्वर , विजय , संतोष , आदि छात्रों उपस्थित हुए।

श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ का पुनर्गठन हुआ

Image
गणेशजी अध्यक्ष, सोनी सचिव और महाजन पुन: कोषाध्यक्ष चुने गए खरगोन् श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ का पुनर्गठन किया गया जिसमे सर्वनुमती से गणेश वर्मा (सोडा) अध्यक्ष, गोपाल यादव (बेस्ट) एवम अरसद और इमरान खान उपाध्यक्ष, राजेश सोनी(झूला) सचिव, विवेक निगम(बोनसी) एवम इकबाल (नाव) को सहसचिव, राजू महाजन(आइसक्रीम) को पुन: कोषाध्यक्ष एवम वीरेंद्र (आक्सीप्लस) और अजय विजय(सेव परमल) एवम सुरेश कुशवाह को सह कोषाध्यक्ष चुना गया। एवम हरीश गोस्वामी को सरक्षक सदस्य एवम दीप जोशी को मीडिया प्रभारी और कार्यकरणी सदस्य महेंद्र भावसार, शुभम सोनी, अक्षय पालीवाल, उमेश दुबे, सलीम, मोसिन खान और प्रशांत गोला को मनोनीत किया गया।  श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी दीप जोशी ने बताया की शासन द्वारा पंजीकृत श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ के विधान अनुरूप श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ के पुनर्गठन हेतु तत्कालिन अध्यक्ष हरिश गोस्वामी द्वारा शुक्रवार प्रात: 11 बजे श्री नवगृह मन्दिर परिसर मे मेले के सभी व्यापारियों की आवश्यक बैठक आहूत की गई थी। यह बैठक अपने निर्धारित समय पर मेले के वरिष्ठ व्यापारी महेंद्र भावसार ...

ब्रह्मलीन संतश्री सियाराम बाबा को नम आंखों से दी विदाई, अंतिम दर्शन के लिए सीएम सहित पहुंचे लाखों भक्त

Image
खरगोन। हे माँ! महँगीबा बड़भागी तू जो ऐसो लाल जनायो। ऐसो लाल जनायो, खुद ब्रह्म तेरे घर आयो॥ रे माँ ! महँगीबा बड़भागी…जो भूमि का भार उठाये, उसे तूने गोद खिलायो। रे माँ! ब्रह्म तेरे घर आयो …. शब्द भी नि:शब्द! स्वर भी! एक संत का जाना, स्वरों को भी विराम दे गया। संत सियाराम बाबा की पहचान एक संत के रूप में ही नहीं, बल्कि ईश्वर के रूप में भी थी! ईश्वर से साक्षात करवाते, जीवन और मृत्यु के मोल को समझाते, नर की नश्वरता और ईश्वर के रहस्यों से पर्दा उठाते उनके आर्शीवचन मानवीय मूल्यों को समाहित किए रहते थे। वे सनातन परम्परा के वाहक रहे तो रामायण पाठ में महारथ हासिल थी। ऐसे ही विरले संत सियाराम बाबा बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। हजारों की भीड़ ने संत को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। सैकड़ों, हजारों नही बल्कि लाखों की संख्या में भक्तों के साथ ही सैंकड़ों तादात में साधु समाज भी इस क्षण का साक्षी बना। संतश्री के अंतिम दर्शन के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव भी आश्रम पहुंचे। उन्होंने अपनी श्रद्धांजलि में कहा कि प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, निमाड़ के दिव्य संत पूज्य श्री सियाराम बाबाजी के प्रभुमिलन का समाचा...

श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ के पुनर्गठन हेतु शुक्रवार बैठक

खरगोन् ऐतिहासिक श्री नवगृह भगवान् की जतरा के व्यापारी संघ के पुनर्गठन हेतु आवश्यक बैठक का आयोजन 13 दिसम्बर शुक्रवार प्रात: 11 बजे रखा गया है । श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश गोस्वामी ने बताया की  कोर ग्रुप मे चर्चा उपरांत लिए गए निर्णय अनुसार पंजीकृत श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ के पुनर्गठन हेतु श्री नवगृह मेला व्यापारीयो की आवश्यक बैठक 13 दिसम्बर 2024 शुक्रवार को श्री नवगृह मन्दिर परिसर मे आयोजित की गई है बैठक प्रात: 11 बजे प्रारम्भ होकर दोपहर 1 बजे विराम होगी। बैठक मे संगठन के विधान अनुरूप मेला व्यापारी संघ का पुनर्गठन कर व्यापारी से प्राप्त सुझाव और शिकायत को लेकर योजनाबध्द तरीके से कार्य किया जावेगा। उक्त बैठक मे श्री नवगृह मेले के समस्त व्यापारीयो की उपस्तिथि आवश्यक है।

सियाराम बाबा के परम ज्योति मे विलय होने से विहिप विभाग ने की तीन दिवसीय शोक की घोषणा

Image
सभी शौर्ययात्रा अभी स्थगित कर दी गई हैं  विभाग मे सभी 22 प्रखंड में होगी श्रध्दांजलि सभा खरगोन  मोक्षदा एकादशी एवम गीता जयन्ती के मंगल शुभ दिन प्रात: स्मरणीय पूज्यपाद, परमहंस, मां नर्मदा के वरद पुत्र, निमाड़ के वयोवृध्द संत श्री श्री सियाराम बाबा के देवलोक गमन पर विश्व हिंदू परिषद की विभाग टोली एवम प्रांत ने अश्रुपुरित श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए तीन दिवसीय शोक की घोषणा करते हुए किया है।  विहिप विभाग मंत्री मनोज वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा की परम पूज्य के भूलोक छोड़कर जाने से अंतर्मन तो दुःखी हैं, द्रवित हैं और अश्रुधारा भी निकल रही है ऐसे दुखद परिदृश्य मे विश्व हिंदू परिषद ने विभाग मे आयोजित सभी शौर्य यात्रा स्थगित करते हुए तीन दिन का शोक मानते हुए सम्पूर्ण विभाग मे बृह्मलिन संत सियाराम बाबा को श्रध्दा सुमन अर्पित करने के लिए श्रध्दांजलि सभा आयोजित करने का निर्णय लिया है।  आपश्री के बैकुंठ प्रस्थान पर विहिप विभाग संगठन मंत्री अतिशय जोशी, विभाग संयोजक जितेंद्र राठौड़, विभाग सहमंत्री ललित तवर, दिलीप सक्रोदिया ने शोक सवेदना व्यक्त करते हुए कहा की संत ...

20 दिसम्बर को निकलेगी शौर्ययात्रा; विहिप बजरंग दल की नगर बैठक मे लिया निर्णय

Image
  पांच सौ से अधिक बजरंगी होंगे शामिल खरगोन। शौर्य यात्रा को लेकर विहिप और बजरंग दल नगर इकाई की महत्वपूर्ण बैठक रविवार अपराह्न विहिप कार्यालय रामकृष्ण कालोनी खरगोन मे सम्पन्न हुई। बैठक मे लिए गए निर्णय अनुसार 20 दिसंबर शुक्रवार प्रात: 9 बजे अशोक वाटिका जवाहर नगर से प्रतीवर्षानुसार इस वर्ष भी परम्परागत मार्ग से शौर्य यात्रा निकाली जावेगी। जिसमे नगर मे निवासरत 5 सौ से अधिक बजरंगी पूर्ण गणवेश मे शामिल होंगे। इस हेतु बैठक मे कार्य योजना बनाकर सभी को दायित्व दिए गए  बैठक मे विहिप जिला अध्यक्ष एवम नगर पालक नितिन मालविया, जिला मंत्री विवेक सिह तोमर, जिला उपाध्यक्ष मुकेश यादव एवम दीप जोशी जिला कोषाध्यक्ष राजू सोनी, जिला सह संयोजक अमित अवस्थी, नगर अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, संयोजक आकाश डंडिर, आशीष पण्डित, आकाश कोली, हर्ष गुप्ता,शुभम सोनी, अर्जुन जी सावले, रोहित वर्मा,दीपक पाटेकरआदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।  यह जानकारी विहिप जिला उपाध्यक्ष एवम शौर्य यात्रा प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी