खरगोन में महिलाओं ने शराब दुकान हटाने की मांग


खरगोन शहर की रहीमपुरा महिलाएं की टोली ने शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग किया। इस दौरान में अफरा-तफरी मची रही। रहीमपूरा (वार्ड 33) में शराब दुकान संचालित हो रही है। इसको लेकर लोगो में लम्बे समय से नाराजगी है। उनका कहना था कि शराबी आए दिन यहां पर बहन-बेटियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे हैं। शराबी हाथ पकड़ लेते हैं। हमारी मांग है कि यहां से शराब दुकान हटाई जाए। साथ ही क्षेत्र में CCTV कैमरे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
महिलाओं की टोली कलेक्ट्रेट पहुंची और आवेदन दिया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि रहीमपुरा से शराब दुकान नहीं हटाई गई तो खरगोन बड़वानी रोड पर चक्काजाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। कलेक्ट्रेट से मामला एसपी व आबकारी ऑफिस भेजा गया है।

नीला सांवले ने कहा एक छात्रा के साथ स्कूल जाते समय छेड़छाड़ हुई। एक अन्य छात्रा कहीं चली गई है। महिलाओं के साथ भी छेड़खानी हो रही है लेकिन वह पति को बात नहीं पा रही है। सुभद्रा हिरवे ने कहा कि यहां पुलिस चौकी भी खुलना चाहिए। कैमरे लगाने चाहिए। शराब दुकान भी बंद होना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम