Posts

Showing posts from September, 2024

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 25 बैलगाड़ी व 470 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 7000 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4000 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7275 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 5500 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

दो दिन कपास की नीलामी रहेगी बंद; खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन। मौसम विभाग के अनुसार खरगोन जिले में आने वाले दो-तीन दिनों में बारिश होने की संभावना बताई गई है। इसे देखते हुए मण्डी प्रशासन द्वारा 28 एवं 29 सितंबर को कृषि उपज मण्डी खरगोन में कपास की नीलामी का कार्य बंद रखा जाएगा। कृषि उपज मण्डी खरगोन की सचिव श्रीमती शर्मिला निनामा में किसान बन्धुओं से अपील की है कि 28 एवं 29 सितंबर को आनंद नगर कपास मण्डी खरगोन में कपास विक्रय के लिए लेकर न आए। खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 04 बैलगाड़ी व 376 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 5000 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 3800 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 6600 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 5300 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपा...

शहर में बिना अनुमति के चल रही कई पैथोलॉजी....आज तक नहीं हुई जांच

Image
खून पेशाब की जांच के नाम पर चल रहा गोरखधंधा खरगोन। शहर में कलेक्शन सेंटर के नाम पर पैथोलॉजी लैबों का संचालन किया जा रहा है। यदि शहर में देखा जाए तो पैथोलॉजी लैब उसी तरह खुली हुई जिस तरह झोलाछाप डॉक्टर्स के क्लीनिक है सूत्रों ने जानकारी में बताया कि वैसे तो अधिकांश लैब बिना अनुमति के ही चल रही है, लेकिन कुछ पैथोलॉजी संचालकों ने अनुमति भी ले रखी है। कई पैथोलॉजी लैब व डायग्नोस्टिक सेंटर दुकानों में बिना मापदंड के चल रहे हैं। लेकिन, जिला मुख्यालय में ही 40 से ज्यादा पैथोलॉजी लैब चल रही हैं। इन पैथोलॉजी लैबो का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है और मरीजों के सैंपल लेकर जांच की जा रही है। कई लैबे शासन की दिशा निर्देश के बिना संचालित है जिससे मरीजों को परेशान भी होना पड़ता है अवैध और मानकों का उल्लंघन करने वाले पैथोलॉजी केंद्रों के संचालक के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए ऐसा आम लोगो का सोचना ही। लेकिन स्वास्थ्य विभाग को न तो मरीजों की चिंता दिख रही है और न ही शासन के राजस्व के हो रहे नुकसान से कोई मतलब है। उनको सिर्फ अपना स्वार्थ से मतलब है। यही कारण है कि केंद्रों के पंजीयन को लेकर विभाग भी उदा...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 04 बैलगाड़ी व 325 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 4300 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4200 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7210 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 5800 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 50 बैलगाड़ी व 565 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 7700 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4400 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7450 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6150 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
  खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 29 बैलगाड़ी व 190 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 2600 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4400 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7175 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6100 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 50 बैलगाड़ी व 655 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 8400 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4200 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 6700 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 5600 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 54 बैलगाड़ी व 556 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 7300 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4000 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7415 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6150 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन में नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई

Image
खरगोन। शहर में   नगर पालिका ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई। जिसमे खंडवा रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान खंडवा रोड क्षेत्र में 15 से अधिक गुमटियों को हटाया गया। साथ ही गुमटी मालिकों को समझाइश दी गई। राजस्व अधिकारी महेश वर्मा ने बताया कि बैठक में शहर के मुख्य बाजारों के रास्तों में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया था। इसके साथ नाली एवं दुकानों के आगे दुकानदारों द्वारा किए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जायगा। उसी के निर्देशों के तहत कार्रवाई की जा रही है। यह मुहिम शहर के अन्य हिस्सों में भी जारी रहेगी। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।  पिछले दिनों सांसद गजेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में 9 सितंबर को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी। इसमें शहर में फैले अस्थायी अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया था। शहरी क्षेत्र में यातायात में बाधा पहुंचा रहे अस्थाई अतिक्रमण को चिह्नित कर नगर पालिका ने नोटिस दिया था। जिसके बाद गुरुवार को यह कार्रवाई की गई।

सर्वपतिृ अमावस्या पर होगा तर्पण के साथ धर्म पिंडदान

Image
  खरगोन। बुधवार को सर्वपितृ अमावस्या के उपलक्ष्य में कुंदा नदी तट स्थित मां अहिल्या घाट पर सामुहिक रूप से होने वाले तर्पण के साथ अपने पित्रों के पिंडदान के साथ धर्म पिंडदान भी किया जाएगा। गीता गंगा ट्रस्ट अध्यक्ष पंडित जगदीश ठक्कर ने बताया कि श्राद्ध कर्म घर में, नदी तट या तीर्थ में होता है, तो उसका अधिक महत्व होता है। पितृ की मुक्ति के लिए श्राद्ध का विशेष महत्व बताया गया है। कहां जाता है कि महालय में श्राद्ध करने के बाद 16 श्राद्धकर्म की पूर्णता हो जाती है तथा पितृ को शाश्वत्‌ संतुष्टि मिलती है। अपने पितृ के लिए पिंडदान, श्राद्ध तर्पण, यज्ञ, विप्रों को भोजन करना एवं गौदान करते है उनके पितृ तृप्त होकर समस्त मनोकामनाएं को आशीर्वाद देते हैं।  पंजीयन करवाकर ले सकते है भाग पंडित ठक्कर ने कहां की कोई भी व्यक्ति पंजीयन करवाकर तर्पण कर सकता है। कार्यक्रम प्रातः 8 बजे प्रारंभ होगा। तर्पण में दिन देश के लिए अपनी जान कि बाजी लगाने वाले शहीदों का तर्पण किया जाएगा। वही ऐसे नागरिक जिनका इस दुनिया में कोई नही है, उनके लिए भी तर्पण किया जाएगा। तर्पण में मुख्य रूप से विष्णु पुजन, ब्रह्म यज्ञ...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 15 बैलगाड़ी व 490 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 6000 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4000 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7220 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6000 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन में कपास खरीदी का हुआ मुहूर्तः कपास मंडी में 7405 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिकी पहली गाड़ी

Image
प्रदेश की सबसे बड़ी ए क्लास खरगोन कपास मंडी में नवीन सीजन कपास खरीदी का मुहूर्त हुआ। जिसमे पूर्व कृषि राज्य मंत्री और खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार, एसडीएम भास्कर गाचले और मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष मंजीत सिंह चावला सहित किसान और व्यापारी पूजन में मौजूद थे। किसान गोपाल यादव की पहली बैलगाड़ी 7405 रुपए में नीलामी हुई। पहले दिन मुहूर्त में 15 बैलगाड़ी और 465 वाहन कपास पहुंचे। कपास में नमी के बावजूद मुहूर्त में 7405 भाव पर किसान उत्साहित दिखे। पिछले साल 6481 रुपए क्विंटल मुहूर्त में कपास बिका था। किसानों को उम्मीद है कि इस बार भी बिना नमी का कपास 10 हजार रुपए तक बिकेगा। केंद्र सरकार ने इसबार कपास का समर्थन मूल्य 7500 रुपए किया है। सीसीआई की सरकारी खरीदी दीपावली के आसपास शुरू होगी। किसान गोपाल यादव ने कहा मुहूर्त में अच्छा भाव मिला है। बारिश के चलते कपास में नमी है। 

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

Image
खरगोन। कृषि उपज मण्डी खरगोन में नवीन कपास सीजन का मुहूर्त 16 सितंबर को प्रातः 9.30 बजे किया जाएगा। इसी दिन मंडी में कपास नीलामी का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। मण्डी सचिव ने समस्त किसानों से आग्रह किया है कि वे सीजन के शुभ मुहूर्त के अवसर पर कपास नीलामी के लिए मंडी प्रांगण में लाएं। कि वे सीजन के शुभ मुहुर्त के अवसर पर कपास नीलामी के लिए मण्डी प्रांगण में लाए।

खरगोन BDDS टीम के द्वारा शॉपिंग मॉल पर की गई चेकिंग

Image
खरगोन। जिला खरगोन मे आम जन की सुरक्षा व आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा Bomb Detection and Disposal Squad एवं Dog Squad के दस्ते को सघन सर्चिंग अभियान चालकर सार्वजनिक व संवेदनशील स्थानों एवं संदिग्‍ध वाहनों पर एंटी सेबोटाज़ चैकिंग कराई जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।  इसी तारतम्य मे आगामी त्योहारों मे बाजारों मे खरीदारी हेतु आम जन की चहल पहल बढ़ जाने से जिले खरगोन की Bomb Detection and Disposal Squad एवं Dog Squad के दस्ते के द्वारा सघन सर्चिंग अभियान के चलाकर शहर मे स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार एवं विशाल मेगा मार्ट की की एंटीसेबोटॉज चैकिंग बीडीडीएस टीम के द्वारा आधुनिक उपकरणों द्वारा चेकिंग की गई व इनकी पार्किंग मे खड़े वाहनों आदि को भी चेक किया गया है । कार्यवाही के दौरान बीडीडीएस प्रभारी निरीक्षक संजय मोरी ने दोनों मॉल के मैनेजर से चर्चा कर मॉल एवं मॉल मे आने वाले ग्राहकों की सुरक्षा के बारे मे जानकारी भी ली गई । उक्त की गई कार्यवाही मे बीडीडीएस प्रभारी निरीक्षक संजय मोरी के नेतृत्व मे बीडीडीएस टीम से आर ब्रजेश यादव, आर. गिरजा सागर ...

खरगोन में महिलाओं ने शराब दुकान हटाने की मांग

Image
खरगोन शहर की रहीमपुरा महिलाएं की टोली ने शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग किया। इस दौरान में अफरा-तफरी मची रही। रहीमपूरा (वार्ड 33) में शराब दुकान संचालित हो रही है। इसको लेकर लोगो में लम्बे समय से नाराजगी है। उनका कहना था कि शराबी आए दिन यहां पर बहन-बेटियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे हैं। शराबी हाथ पकड़ लेते हैं। हमारी मांग है कि यहां से शराब दुकान हटाई जाए। साथ ही क्षेत्र में CCTV कैमरे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था की जाए। महिलाओं की टोली कलेक्ट्रेट पहुंची और आवेदन दिया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि रहीमपुरा से शराब दुकान नहीं हटाई गई तो खरगोन बड़वानी रोड पर चक्काजाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। कलेक्ट्रेट से मामला एसपी व आबकारी ऑफिस भेजा गया है। नीला सांवले ने कहा एक छात्रा के साथ स्कूल जाते समय छेड़छाड़ हुई। एक अन्य छात्रा कहीं चली गई है। महिलाओं के साथ भी छेड़खानी हो रही है लेकिन वह पति को बात नहीं पा रही है। सुभद्रा हिरवे ने कहा कि यहां पुलिस चौकी भी खुलना चाहिए। कैमरे लगाने चाहिए। शराब दुक...

खरगोन पुलिस ने 15 लाख के 100 गुम मोबाइल लौटाए

Image
खरगोन। जिले में गुम हो रहे मोबाइलों के संबंध में साइबर सेल टीम उन्हे ढूँढने के लिए निर्देशित किया गया था ।पुलिस अधीक्षक खरगोन के उपरोक्त निर्देशों के परिपालन में साइबर सेल मे कार्यरत प्रभारी उनि दीपक तलवारे के नेतृत्व में साइबर सेल में पदस्थ प्रआर. 777 आशीष अजनारे, आर.275 अभिलाष डोंगरे, आर.10 मगन अलावा, आर.238 विजेंद्र वास्केल, आर. 847 सोनू वर्मा, आर. 693 सचिन चौधरी द्वारा सक्रियता दिखाते हुए बड़ी मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे प्राप्त एवं थाने से आए हुए गुम मोबाइलों के आवेदन को एकत्र कर उन्हे तकनीकी सहायता की मदद से गुम हुए कुल 100 नग मोबाइल को खोजने में सफलता हासिल हुई।उक्त 100 मोबाइलों को संबंधित थानों को सूचित कर मोबाइलों को पुलिस कब्जे में ले जाकर 10 सितंबर को पुलिस कंट्रोल रूम खरगोन बुलवाया गया और उन्हे उनके मालिकों के सुपुर्द किया गया । अपने खोए हुए मोबाईलो को पाकर मोबाईल धारकों द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।  उक्त 100 मोबाइलों की कीमत लगभग 15,00,000/- रुपये हैं, खोजे गए 100 मोबाइल में सैमसंग, ओप्पो, वीवो, रेडमी, टेक्नो, रियलमी, वन प्लस, पो...

कर्णप्रिय गीत से हो रहा श्री सिद्धि विनायक का गुणगान

Image
  खरगोन के राजा की बात निराली है.... खरगोन मां कुंदा के तट पर विराजित प्रथम पूज्य देव भगवान श्री सिद्धि विनायक गणपति जी की महिमा का गुणगान करने के लिए निमाड़ के युवा कलाकारों द्वारा निर्मित कर्णप्रिय गीत का विमोचन सोमवार सायंकाल श्री सिद्धि विनायक गणपति मंदिर में मंदिर समिति अध्यक्ष कैलाश महाजन के कर कमलों से किया गया। गीत की रचना उभरते गीतकार अभय कंठाल्या द्वारा की गई है स्वर अंकित शर्मा ने दिए है ध्वनि मुद्रण इंजी अंकुर जोशी और फिल्मांकन गौरव जोशी द्वारा किया गया है। संगीत संयोजन शुभ वाणी स्टूडियो, योगेश जिराती, श्याम कुशवाह ने ओर कंपोजिंग मयूर तिवारी ने कि है। इस गीत का प्रसारण ऑडियो मीडिया और सोशल मीडिया पर हो रहा हे इस गीत को बड़ी संख्या में गणेश भक्तो द्वारा पसंद किया जा रहा है।

इंदौर मनमाड़ रेल परियोजना की स्वीकृति पर सांसद पटेल का पुष्पाहार से स्वागत किया

Image
सांसद गजेंद्र पटेल का खरगोन में भव्य स्वागत और सम्मान खरगोन सांसद सेवा केंद्र खरगोन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता द्वारा खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल का भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर सांसद पटेल ने इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद पटेल को उनके योगदान और क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए विशेष सम्मान दिया गया। सांसद पटेल ने कहा कि इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना क्षेत्र की बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करेगी और आर्थिक और सामाजिक विकास की नई संभावनाएँ खोलेगी। सांसद पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई और कहा, "हम सभी मिलकर इस परियोजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हमारी मेहनत और समर्पण के साथ, हम इस विकास यात्रा को नई ऊँचाइयों पर ले जाएंगे और एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे।"  कार्यक्रम ...

राज्यसभा सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया रेल लाइन का श्रेय, कांग्रेस पर लगाया जनता से धोखाधड़ी का आरोप

Image
“इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन से होगा निमाड़ का सर्वांगीण विकास” खरगोन। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निमाड़ के इस आदिवासी बहुल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए 18 हजार 36 करोड़ रुपए लागत की बहुप्रतीक्षित इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन की सौगात दी है। मध्यप्रदेश में खरगोन, बड़वानी, धार व इंदौर जिले से होकर गुजरने वाली 309 किमी लंबी इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना का कार्य 2029 तक पूर्ण होकर संपूर्ण देश को इसका लाभ मिलेगा। इसका श्रेय रेल की मांग से जुड़े प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता तथा पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों को जाता है। यह बात प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने पत्रकारों से चर्चा में कही। सोलंकी ने कहा खरगोन-बड़वानी की जनता 100 साल से अधिक समय से इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन का सपना देख रही थी। कांग्रेस की सरकारों ने क्षेत्र की भोली-भाली जनता को रेल लाइन के सब्जबाग दिखाकर हमेशा धोखा ही दिया। आदिवासी भाइयों के खेतों में रेल की पटरियां पटककर रेल के नाम पर वोटों की फसल काटी व पटरियां भी बेच दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र स...

खरगोन पुलिस ने की अवैध गौवंश तस्करों के विरुद्ध की कार्यवाही; एक आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिले के थाना चैनपुर की चौकी हेलापड़ावा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 पिकअप क्रमांक MP10G0238 जिसमे क्रूरतापूर्वक अवैध गौवंश है, जो थोड़ी देर के बाद चित्तोड़गढ-भुसावल हाईवे चौकी हेलापडावा के सामने से गुजरने वाला है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा चौकी हेलापडावा के सामने तत्काल बैरिकेडिंग लगाकर नाकाबंदी की गई ।थोड़ी देर के बाद मुखबिर के बताए अनुसार 01 पिकअप वाहन क्रमांक MP10G0238 आती दिखाई दी, जिसे चौकी के सामने पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया पर पिकअप वाहन के चालक ने नाकाबंदी देख गाड़ी तेज गति से भगाकर पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को टक्कर मारता हुआ निकाल गया । जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया व पुलिस टीम को पीछे आता देख पिकअप वाहन का चालक पिकअप वाहन को छोड़ कर भागने लगा पुलिस टीम ने चालक को घेराबंदी कर पकड़ा। पिकअप वाहन चालक ने उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अक्षय उर्फ अभय पिता घनश्याम निहाल जाति मानकर उम्र 25 वर्ष निवासी गायत्री मंदिर के पीछे नवलपुरा बिस्टान जिला खरगोन का होना बताया व रोके गए पिकअप वाहन को चेक करने पर उसमे ...

विश्व हिंदू परिषद खरगोन नगर 60वा स्थापना दिवस समारोह संपन्न; महाभारत में कर्ण के कवच की तरह भारतवर्ष का कवच है विहिप जिसे कोई भेद नही सकता: सरस्वती दीदी

Image
खरगोन। महाभारत में एक पात्र था कर्ण, जिसके पास एक ऐसा कवच था, जिसे कोई भेद नही सकता था। ठीक उसी तरह विहिप / बजरंग दल भारतवर्ष का रक्षा कवच है, जिसे कोई भी विधर्मी भेद नही सकता। आजादी के पहले इस देश को मुगलो,तुर्कियों, अंग्रेजों ने लूटा, कई आतातायी आए, विधर्मी आए, लेकिन 60 वर्ष हो गए, हमारी बजरंगियों के होते हुए कोई आंख उठाके देख ले। मुझे गर्व है कि मैं ऐसे संगठन से जुड़ी हूं जो अपना तन,मन, धन देश के लिए अपनी जान हाथ में लेकर चलता है। मैं जीवनभर विहिप प्रवक्ता के रुप में आखरी सांस तक इस संगठन से जुड़ी रहना चाहती हूं। उक्त विचार ओजस्वी वक्ता साध्वी सरस्वती ने राधाकुंज में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित धर्मसभा के दौरान बतौर मुख्य वक्ता व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि लोग कहते है विहिप, आरएसएस क्या है? वह लोग जान लें कि विहिप, आरएसएस देश का रक्षा कवच है, जिनके कारण हम सब सुरक्षित है। 6 वर्ष की उम्र से मैं भागवत कथा कर रही हूं और 8 वर्ष की उम्र से में विहिप से जुड़ी हूं। अब तक 1000 से अधिक सभाओं में शामिल हो चुकी हूं।  सेक्यूलरिज्म ज्यादा घातक  साध्वी ने सेक्यूलरिज्म पर स...

मनमाड़ इंदौर के बीच नई रेल लाइन को केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी; परियोजना की लागत 18 हजार करोड़ रुपए और यह 2028-29 तक पूरी होगी - सांसद गजेंद्र पटेल

Image
खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल के अथक परिश्रम से मनमाड इंदौर के बीच नई रेल लाइन  इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन परियोजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। 309 किलोमीटर लंबाई में रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना से इंदौर से मुंबई के बीच की दूरी कम हो जाएगी। अभी इंदौर से गुजरात होकर ट्रेन मुंबई जाती है। इस परियोजना से निमाड़ क्षेत्र को भी लाभ होगा। परियोजना पर केंद्र सरकार 18 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस परियोजना के महाराष्ट्र वाले हिस्से का काम शुरू हो चुका है, लेकिन अब मध्य प्रदेश के हिस्से में भी काम होगा। पिछले साल इस परियोजना के लिए रेल मंत्रालय ने सर्वे भी कराया था। छह जिलों को फायदा इंदौर मनमाड़ रेल प्रोजेक्ट से इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन जिले को फायदा होगा। इसके अलावा महाराष्ट्र के धुले और नासिक जिले को भी फायदा होगा।पीथमपुर से रेल मार्ग से माल ढुलाई में आसानी होगी। इसके अलावा मांडू, महेश्वर जैसे पर्यटन क्षेत्र भी रेल केे नक्शे पर आ सकेंगे। निमाड़ के किसानों को अपनी उपज महाराष्ट्र तक पहुंचाने में आसानी होगी। खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने बताया कि मेने इंदौर मनमाड़ र...

खरगोन जिले के मोगरगांव में निर्माणधीन मंदिर की छत गिरी 5 मजदूर दबे, ठेकेदार की मौत

Image
खरगोन जिले के भगवानपुरा तहसील के ग्राम मोगरगांव में सोमवार शाम साढ़े चार बजे के करीब एक हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्राम में बन रहा सिंगाजी महाराज का निर्माणधीन मंदिर भारी बारिश के चलते धराशाई हो गया । भीषण हादसे में ठेकेदार दिनेश पिता जगदीश 35 वर्ष की मंदिर की छत में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य मजदूर गंभीर रूप घायल हुए हैं। जिसमें प्रदीप 20 वर्ष, रविंद्र 26 वर्ष, पिंटू 30 वर्ष, राजेश 30 वर्ष और राज 20 वर्ष को मलबे में दबने से गंभीर चोटें लगी हैं। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। मौके पर तहसीलदार एव बिस्टान थाना प्रभारी भी पुलिसबल के साथ पहुंचें।  जानकारी के अनुसार नदी किनारे पर गवली समाज द्वारा बनाए जा रहे, सिंगाजी महाराज के मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था,तभी अचानक कालम धंसने से मंदिर की छत और दिवार गिर गईं । जिसमें काम कर रहे मजदूर और ठेकेदार दब गए थे। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं। बिस्टान थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही हैं। सभी घुल ग्राम बाईखेड़ा के रहने वाले हैं।