Posts

Showing posts from May, 2024

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं शुक्रवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 3000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 80 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2821, न्यूनतम भाव 2220 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2440 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6425 रहा को न्यूनतम भाव 5800 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6250 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की। 04 जून को मण्डी में अनाज नीलामी कार्य बंद रहेगा लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत खरगोन जिले के मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 04 जून को पीजी कॉलेज खरगोन में की जाएगी। 04 जून को मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों के वाहनों की पार्...

खरगोन में पति पत्नी ने अलग अलग स्थानों पर लगाई फांसी; पति के सुसाइड के बाद सदमे में पत्नी ने भी लगाई फांसी

Image
खरगोन में पति-पत्नी के मालूमी विवाद में पति ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति को ऐसी अवस्था में देखने के बाद कुछ घंटों के बाद पेड़ से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना जैतापुर चौकी क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। (20) वर्षीय गोविंद जमरा का गुरुवार रात को पत्नी शीतल उर्फ सीताबाई (19) से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ। गोविंद ने गुरुवार रात 11 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। यहा ढाई माह की बेटी को लेकर शीतल भी पहुंची थी। शुक्रवार को रात दो बजे बेटी को बुआ को सौंपकर शीतल अचानक गायब हो गई। तब से परिजन लगातार उसे खोज रहे थे। शुक्रवार सुबह आदर्श नगर में नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर महिला के आत्महत्या की सूचना पुलिस को राहगीरों ने दी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के साथ लेकर उसकी शिनाख्त शीतल के रूप में की। शुरुआती तौर पर पुलिस पति पत्नी के विवाद को सुसाइड का कारण मानकर जांच कर रही है। दोनों का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौपा।  खरगोन SP धर्मराज मीणा ने कहा कि पति के सुसाइड करने से उसके ...

नर्सिंग कॉलेज मामले में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर खरगोन नायब तहसीलदार सहित 14 राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई

Image
तत्कालीन नायब तहसीलदार खरगोन कृष्णा पटेल भी शामिल खरगोन। म.प्र. शासन ने नर्सिंग शिक्षण संस्थाओं की त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुतकर्ता राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले 14 राजस्व अधिकारियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी कर दिये हैं।  प्रमुख सचिव राजस्व ने बताया है कि म.प्र. लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन मध्यप्रदेश नर्सिंग शिक्षण संस्थाओं को मान्यता प्रदान करने के संदर्भ में गठित निरीक्षणकर्ता दल के सदस्य के रूप में त्रुटिपूर्ण निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले 14 अधिकारियों के विरुद्ध लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर राजस्व विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किये गये हैं।त्रुटिपूर्ण निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले 14 राजस्व अधिकारी श्रीमती पल्लवी पौराणिक तत्कालीन तहसीलदार इंदौर, श्रीमती अंकिता यदुवंशी, तत्कालीन नायब तहसीलदार विदिशा, सुश्री ज्योति ढोके तत्कालीन नायब तहसीलदार जिला नर्मदापुरम सुश्री रानू माल नायब तहसीलदार अलीराजपुर अनिल बघेल नायब तहसीलदार झा...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं गुरुवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 3000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 50 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2850, न्यूनतम भाव 2200 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2430 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6500 रहा को न्यूनतम भाव 5800 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6350 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की। 04 जून को मण्डी में अनाज नीलामी कार्य बंद रहेगा लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत खरगोन जिले के मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 04 जून को पीजी कॉलेज खरगोन में की जाएगी। 04 जून को मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों के वाहनों की पार्कि...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं बुधवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2700 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 100 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2800, न्यूनतम भाव 2400 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2200 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6400 रहा को न्यूनतम भाव 5800 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6300 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

खरगोन में 04 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही

Image
खरगोन  में आयकर विभाग की टीम ने 4 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया है। इनकम टैक्स की टीम ने श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण मथुरालाल दाल मील और आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर छापामार कार्रवाई की है।  30 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी कर रहे कार्रवाई इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित महाराष्ट्र की टीम 15 से ज्यादा वाहनों से इन ठिकानों पर पहुंची थी। 30 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी ने ये कार्रवाई कर रहे हैं। आयकर विभाग की टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है। ये छापेमार कार्रवाई सुबह 6 बजे से चल रही है।

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं मंगलवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2700 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 100 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2300, न्यूनतम भाव 2781 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2430 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹7100 रहा को न्यूनतम भाव 5800 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6300 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

माट्टी में जैविक कार्बन बड़ाना हैं हमे बायोचार बनाना हैं

Image
  आईये हम करे एक नई शुरुवात... खरगोन। सामाजिक संस्था निरंजनलाल अग्रवाल फाउंडेशन खरगोन एव बीटल रीजन सॉल्यूशन, दिल्ली द्वारा  मिट्टी के स्वास्थ को सुधारने के लिए खरगोन एव बड़वानी जिलों में लगभग 247 गावों  में किसानों के साथ मिलकर बायोचार बनाने का अभियान शुरू कर दिया गया है I इस अभियान के तहत भगवानपुर तहशील के ग्राम थरडपूरा , कसरावद तहशील के ग्राम रामपुरा और सेगाव तहशील के ग्राम श्रीखंडी से बायोचार बनाने की शुरुवात कर दी गई है I बीटल रीजन सॉल्यूशन की टीम से  प्रशिक्षक श्री पंकज देशमुख एवं सुनील जी (संभाजीनगर) द्वारा निरंजनलाल अग्रवाल फाउंडेशन के स्टॉफ एवं किसानों को बायोचार बनाने हेतू प्रशिक्षण दिया गया Iके.के. फाइबर्स, खरगोन के डायरेक्टर श्री आशुतोष अग्रवाल जी ने बताया कि बायोचार बनाने के लिए एक कोंड (शंकु) रूपी गड्ढा जिसकी चौड़ाई दो मीटर के व्यास और 1.5 मीटर घहराई होती है, एक बायोचर बनाने के लिए 40 से 50 क्विंटल कपास काठी की आवश्यकता होती हैं I जिससें से लगभग 10 क्विंटल बायोचर प्राप्त होता है I बीटल रीजन सॉल्यूशन परियोजना संचालक श्री हेमन्त राजपूत जी के मार्गदर्शन में...

जीएनएम के 45 छात्र–छात्राओं को दिया एडमिशन, छात्रों का भविष्य अधर में लटका

Image
सुजस नर्सिंग कॉलेजन भवन, न मान्यता मंडलेश्वर(लोक जागृति समाचार)।  शासन प्रशासन को अपनी उंगलियों पर कैसे नचाना ये नेताओ को बहुत अच्छे से आता है। और इसी की चलते शासन प्रशासन बच्चो का भविष्य भी दाव पर लगाने से नही चूकते। ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया नगर के सूजस नर्सिंग कॉलेज का। नगर के सुजस अस्पताल के संचालक राम रतन यादव, डा अखिलेश बर्वे ने दो वर्ष पूर्व 2022 में सुजस नर्सिंग कॉलेज की शुरुवात की। आज दिनांक तक इस कॉलेज का न तो भवन है और न ही शासन द्वारा इस कॉलेज को मान्यता प्राप्त है। वैसे वर्तमान में नर्सिंग कॉलेज की मान्यता संबंधी घोटाला पूरे प्रदेश में जारी है। प्रदेश के कई नर्सिंग कॉलेज सीबीआई की जांच की जद में है। उन्ही कॉलेजों की सूची में सुजस नर्सिंग कॉलेज भी बना हुआ है।  छात्राओं ने लगाए आरोप: शुक्रवार को सुजस नर्सिंग कॉलेज की जीएनएम की लगभग 25 से अधिक छात्राओं ने सुजस अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया। भारती यादव, खुशी सेन, मोनिका गंगवाल, खुशी श्रीवास, अर्चना सिंगारे, रानी डावर, प्रेमलता भावर सहित अन्य छात्राओं ने जानकारी देते हुए बताया की 2022 के सत्र में 45 छात्र छात्रा...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं शुक्रवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2500 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 150 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2740, न्यूनतम भाव 2200 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2370 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6500 रहा को न्यूनतम भाव 5700 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6125 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

CBI जांच नर्सिंग कॉलेज रिश्वतखोरी मामले में खरगोन नर्सिंग कॉलेज डायरेक्टर भी घेरे में

Image
लोक जागृति समाचार  मध्यप्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच के लिए रिश्वत लेने के मामले में मंगलवार को सीबीआई ने 10 नए आरोपी घोषित किए हैं। इनमें सीबीआई के ही डीएसपी और एक इंस्पेक्टर शामिल हैं। अब मामले में 4 सीबीआई अफसरों को मिलाकर आरोपियों की संख्या कुल 23 हो गई है। वहीं, सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को बर्खास्त कर दिया गया। वही खरगोन से मोहित निरोगे डायरेक्टर खरगोन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस खरगोन पर रिश्वत देकर कॉलेज की मान्यता हासिल करने का आरोप।   सीबीआई डीएसपी तीन इंस्पेक्टर सहित 23 आरोपी गिरफ्तार आशीष प्रसाद डीएसपी सीबीआई एसीबी भोपाल,राहुल राज इंस्पेक्टर सीबीआई एसीबी भोपाल,सुशील कुमार मजोका इंस्पेक्टर सीबीआई एसीपी भोपाल,ऋषिकांत असाटे इंस्पेक्टर सीबीआई भोपाल,जुगल किशोर शर्मा डायरेक्टर भास्कर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ग्वालियर,ओम गोस्वामी प्रत्यांश कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज इंदौर, अनिल भास्करन अध्यक्ष मलय कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग भोपाल, रवि भदोरिया चेयरमैन आईटी कॉलेज ऑफ़ मेमोरियल ऑफ़ नर्सिंग एंड फार्मेसी इंदौर,प्रीति तिलकवार इंदौर, वेद शर्मा इंदौर,जुबेर खान इंदौर, अशो...

खरगोन पुलिस द्वारा जुआ खेलते 06 लोग गिरफ्तार

Image
खरगोन । जिले के थाना बलकवाडा पुलिस टीम द्वारा जुआरियों के विरुद्ध बड़ी कार्यावही की गई। 20 मई को थाना बलकवाड़ा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, बोराड नदी किनारे ग्राम जरोली मे कुछ व्यक्ति रुपये पैसे से जुए- सट्टे का खेल रहे है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँच कर देखा तो कुछ व्यक्तियो के द्वारा जुआ-सट्टा के दाँव लगा रहे थे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पुलिस टीम के द्वारा मौके पर 06 व्यक्तियो को पकड़ा । पकड़े गये व्यक्तियों के नाम व पते क्रमशः 1. संजय उर्फ कालु पिता कोलु यादव जाति यादव उम्र 35 साल निवासी इंदिरा कालोनी पुलिस चौकी के पास सेगांव थाना ऊन जिला खरगोन 2. मुकिम पिता बाबु खान जाति मुसलमान उम्र 46 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास लिख्खी थाना ऊन जिला खरगोन 3. ज्ञानचंद पिता शंकरलाल पाटीदार जाति पाटीदार उम्र 61 साल निवासी सरीफ भाई की चक्की के पास ग्राम शाला थाना धामनोद जिला धार 4. जितेन्द्र उर्फ जीतु पिता उमाशंकर कुमारावत जाति तमोल...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले क्या दाम देखिए

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं मंगलवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 3000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 70 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2838, न्यूनतम भाव 2225 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2400 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6325 रहा को न्यूनतम भाव 5700 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6125 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2500 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 150 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2800, न्यूनतम भाव 2251 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2370 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6425 रहा को न्यूनतम भाव 5800 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6120 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

21 मई से कपास नीलामी कार्य आगामी कपास सीजन तक बन्द रहेगा

Image
खरगोन। कृषि उपज मण्डी खरगोन के सचिव लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने बताया कि कपास की आवक कम होने, जिनिंग के मजदुरों द्वारा कार्य बन्द करने एवं जिनिंग मशीनों के मरम्मत कार्य कराने से 21 मई 2024 से आगामी कपास सीजन प्रांरभ होने तक कपास का नीलामी कार्य बन्द रहेगा। समस्त किसान बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि कपास मंडी व्यापारी संघ खरगोन के आवेदन अनुसार 21 मई से कपास नीलामी कार्य आगामी कपास सीजन तक बन्द रहेगा। अतः असुविधा से बचने के लिए कृषक बन्धु अपनी कृषि उपज कपास मण्डी प्रांगण खरगोन में विकय के लिए ना लाएं।

प्रशासन की निगरानी में बांटे किसानों को कपास बीज

Image
अब टोकन व्यवस्था नहीं लागू रहेगी, सीधे किसान अपने अपने निर्धारित निजी विक्रेताओं से संपर्क करेंगे खरगोन। छले दिनों कंपनी विशेष कपास बीज के लिए जिले के किसानों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने व्यवस्था का नियंत्रण अपने हाथों में लेते हुए पूरी प्रशासनिक जमावट की। साथ ही कंपनी अधिकारियों से चर्चा कर कपास बीज तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिसके फलस्वरुप आज से पूर्व में बांटे गए टोकन अनुसार विभिन्न स्थानों से कपास बीज का वितरण किया गया। किसानों को कपास बीज का वितरण खुले हवादार एवं छायादार जगहों से किया गया। जहां टेंट, आरओ शीतल पेजयल की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। कृषकों को टोकन अनुसार प्रति टोकन 2-2 कपास बीज के पैकेट दिए गए। साथ ही वहां राजस्व एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। वितरण हेतु सभी स्थानों पर तीन से चार की संख्या में काउंटर भी बनाए गए थे ताकि किसानों को कपास बीज प्राप्त करने में अधिक समय ना लगे।  प्रशासन के विशेष प्रयासों से कंपनी के द्वारा खरगोन जिले को विशेष रूप से कपास बीज सप्लाई की जाकर तत्काल 20 हजार पैकेट उपलब्ध कराए गए है...

खरगोन क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी कोर्स प्रवेश प्रारंभ

Image
खरगोन। क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से विभिन्न स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो रही। स्नातक स्तर पर चार वर्षीय बीए डिग्री कोर्स प्रारंभ हो रहा है। जिसमें विद्यार्थी अर्थशास्त्र, भूगोल, हिंदी, अंग्रेजी तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधन में प्रवेश ले सकते हैं। चार वर्षीय बीएससी डिग्री कोर्स में विद्यार्थी गणित, भौतिकी, कंप्यूटर तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में जैविक खेती ले सकते हैं। चार वर्षीय बीकॉम डिग्री कोर्स में विद्यार्थी वाणिज्य विषय के साथ कंप्यूटर तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अकाउंटिंग एवं टेली विषय पढ़ सकते है। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में एमए अर्थशास्त्र (2 वर्षीय) तथा डिप्लोमा कोर्स में पीजीडीसीए प्रारंभ हो रहा है जो 1 वर्ष का होगा। विद्यार्थी विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से द्वितीय चरण की समय सारणी से सम्मिलित हो सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की तिथियां एवं काउंसलिंग की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, क्...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं बुधवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2700 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 300 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2790, न्यूनतम भाव 2190 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2380 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6275 रहा को न्यूनतम भाव 5750 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6050 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की। धामनोद मंडी भाव दिनांक-15-05-2024 कपास-  5905-6955-6550-(11) वाहन (01)बैलगाडी गेहुँ- 2102-2367-2181-(19) वाहन मक्का- 2000-2200-2100-(36) वाहन सोयाबीन- 3965-4515-4325-(10) वाहन चना मौसमी-5500-6960-5900-(19) वाहन डॉलर चना- 8855-1...

बूथ अध्यक्ष का अपर्णा पहनाकर सम्मान किया

Image
  खरगोन(लोक जागृति समाचार)।  खरगोन   लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुरा विधानसभा के बूथ क्रमांक-146 गोपालपुरा, मंडल व शक्ति केंद्र बिस्टान में दोपहर 2:20 बजे तक 72.60 प्रतिशत मतदान हुआ। जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राठौर ने बूथ पर पहुँचकर जिले की एकमात्र महिला बूथ अध्यक्ष श्रीमती मांगीबाई मंशाराम आवासे का अपर्णा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर जिला मंत्री चंदरसिंह वास्कले, जिला कार्यालय मंत्री मोहन राठोड़, जिला मीडिया प्रभारी व शक्ति केंद्र संयोजक प्रकाश भावसार, मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुशवाह, ग्राम पटेल प्रह्लाद पटेल, रूपेश मालवीया, विक्रम चौहान, राजेश जोगी, अभिलाष अत्रे आदि उपस्थित थे।

जिले के 1548 मतदान केन्द्रों के लिए मशीन और चुनाव सामग्री लेकर रवाना हुए मतदान दल

Image
कलेक्टर शर्मा ने अपनी देखरेख में वितरित कराई सामग्री खरगोन। लोकसभा निर्वाचन -2024 के तहत 13 मई को होने वाले मतदान के लिए 12 मई को पीजी कालेज खरगोन से जिले के सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों के निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल सामग्री लेकर रवाना हुए और दोपहर तक सभी मतदान दल अपने केन्द्रों पर पहुंच गये हैं। सामग्री वितरण कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा की देखरेख में संबंधित विधानसभा के सहायक रिटर्निंग आफिसरों द्वारा कराया गया। मतदान सामग्री का मिलान करने के बाद मतदान दलों को रवाना किया गया।  मतदान सामग्री वितरण स्थल पी जी कालेज खरगोन में सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्था की गई थी। मतदान दलों को सामग्री मतदान केन्द्र वार लगाए गए टेबल पर ही उपलब्ध करवाई गई। मतदान दलों ने जिला प्रशासन की सुगम व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। मतदान दलों को वीवीपेट, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट भी उनके टेबल पर ही पहुँचाई गई जिससे उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। लगभग 08.30 बजे से मतदान दलों और सुरक्षा बलों को लेकर वाहनों का मतदान केन्द्रों के लिए रवा...

शराब पीकर मतदान सामग्री लेने पहुंचे तीन कर्मचारी निलंबित

खरगोन। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत खरगोन जिले में 13 मई को मतदान कराया जाएगा। इसके लिए पीजी कॉलेज खरगोन से 12 मई को मतदान सामग्री का वितरण किया गया है । मतदान सामग्री वितरण के दौरान तीन शासकीय कर्मचारियों के द्वारा शराब का सेवन करके सामग्री प्राप्त करने आने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कसरावद विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षक बिहारी जाधव एवं अनार सिंह किराड़े की खरगोन विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल में ड्यूटी लगाई गई थी। इसी प्रकार प्राथमिक शिक्षक कमल चौहान की विधानसभा क्षेत्र बड़वाह के काटकूट मैदान केंद्र पर ड्यूटी लगाई गई थी । यह तीनों कर्मचारी शराब का सेवन कर मतदान सामग्री प्राप्त करने पहुंचे थे । इन तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।