खरगोन विधानसभा की ग्राम रूपखेड़ा में मतदान की लाइन में लगी 53 वर्ष की महिला की हार्ट अटैक से मौत जांच में प्रशासन


खरगोन। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है इस समय खरगोन विधानसभा की ग्राम रूपखेड़ा में मतदान करने पहुंची 53 वर्षी भुरली भाई पति रामलाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई घटनास्थल पर ही महिला ने दम तोड़ दिया घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई हालांकि प्रशासन के द्वारा शव को खरगोन जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा हालांकि बताया जा रहा है कि 53 वर्ष की महिला मतदान करने पहुंची थी खरगोन विधानसभा की ग्राम रूपखेड़ा की घटना बताई जा रही है फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है इधर महिला के शव को खरगोन जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप जाएगा वही प्रत्यक्ष के द्वारा बताया जा रहा है कि 53 वर्ष की महिला मतदान के लिए लाइन में लगी थी इसी दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई फिलहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम