Posts

Showing posts from November, 2023

30 नवंबर को कपास की नीलामी बंद रहेगी

Image
खरगोन। जिले में मौसम खराब होने के कारण खरगोन कृषि कपास मण्डी में 29 व 30 नवंबर को कपास का नीलामी कार्य बंद रहेगा। मण्डी सचिव लक्ष्मणसिंह ठाकुर ने जिले के किसानों को सूचित किया है कि असुविधा से बचने के लिए 29 व 30 नवंबर को अपनी उपज मण्डी प्रांगण खरगोन में लेकर ना आए। 

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिले के थाना मैंनगाँव चौकी जैतापुर के व्दारा की अवैध हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वालो माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 28 नवम्बर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, मारुती आईटीआई के पास सामने खण्डवा रोड खऱगोन पर 02 व्यक्ति खड़े है, जिनके पास अवैध हथियार है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने हुए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए अनुसार स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान मारुती आईटीआई के पास सामने खण्डवा रोड खऱगोन के पास पहुँच कर देखा तो वहाँ पर 02 व्यक्ति दिखाई दिए जिन्होंने पुलिस टीम को देख कर भागने का प्रयास किया । पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा व उनसे उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम विनायक व कुणाल दोनों निवासी पुणे महाराष्ट्र के होना बताया । पुलिस टीम द्वारा विनायक व कुणाल की तलाशी लेने पर दोनों के पास से 02-02 पिस्टल व उन्मे 01-01 जिंदा राउन्ड डाला हुआ मिला ।  पुलिस टीम द्वारा विनायक व कुणाल के बैग को चेक करने पर विनायक के बैग से 05 फायर आर्म्स व कुणाल के बैग से 04 फायर आर्म्स मिले जिन्हे पुल...

अवकाश के बाद खुली खरगोन कपास मंडी, निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 02 बैलगाड़ी व 37 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 700 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 5600 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7051 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6830 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 27 बैलगाड़ी व 669 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 10500 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 5280 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7225 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6950 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

भगवान लक्ष्मीनारायण की काकड़ आरती हुई प्रारंभ

Image
खरगोन। गुरुवार देवउठनी एकादशी से भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में विराजित भगवान लक्ष्मीनारायण की प्रातः 6.30 बजे से काकड़ आरती प्रारंभ हुई, जो कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगी। मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार ने बताया कि मंदिर पुजारी हरीश गोस्वामी ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती गायत्री गोस्वामी के साथ भगवान लक्ष्मीनारायण की आरती की। आरती से पूर्व भगवान लक्ष्मीनारायण का श्रृंगार कर पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान आचार्य पंडित राजेंद्र पगारे एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। वही रात्रि में श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में भगवान शालिग्राम व तुलसी का विवाह भी कराया गया।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 27 बैलगाड़ी व 614 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 9700 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 5200 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7255 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6950 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 43 बैलगाड़ी व 660 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 10600 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 5400 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7205 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6950 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

देवउठनी एकादशी पर होगी भगवान लक्ष्मीनारायण की काकड़ आरती

Image
खरगोन। कार्तिक माह की देवउठनी एकादशी से कार्तिक पूर्णिमा तक भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में काकड़ आरती की जाएगी। मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार से बताया कि कार्तिक माह भगवान विष्णु का प्रिय महीना होता है। इसलिए कार्तिक माह में भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इसी कड़ी में भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में विराजित भगवान लक्ष्मीनारायण की काकड़ आरती की जाएगी। यहां मंदिर पुजारी हरिश गोस्वामी देवउठनी एकादशी से कार्तिक पूर्णिमा तक प्रातः 6.30 बजे काकड़ आरती करेंगे। मंदिर समिति ने श्रृद्धालुओं से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में काकड़ आरती में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें। वहीं गुरूवार देवउठनी एकादशी पर शाम 7 बजे श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में भगवान शालिग्राम व तुलसी का विवाह भी कराया जाएगा।

45 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया झिरन्या स्वास्थ्य विभाग का लेखपाल

Image
खरगोन। जिले के झिरन्या उप स्वास्थ्य केन्द्र बड़ी में (CHO) सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ है आवेदक की पत्नी का देहांत हो जाने से वह दो माह अवकाश पर था जिसके कारण उसके दो माह के वेतन का भुगतान एवं अन्य देयस्वत्व को बीएमओ कार्यालय झिरनिया द्वारा रोक दिया गया था, रुकी हुई वेतन तथा अन्य भुगतान जो की लगभग 1,33,000/- था को निकालने के एव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिरनीया में पदस्थ लेखापाल आनंद कनेल के द्वारा 56,000 रुपये रिश्वत की माँग की जा रही थी यह शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई थी आवेदक द्वारा की गई उक्त शिकायत सत्यापन के दौरान सही पाए जाने से आज 22 नवंबर को ₹45,000 रिश्वत लेते हुए आरोपी को ट्रैप किया गया, आरोपी द्वारा उक्त रिश्वत राशि आवेदक को शक्ति मशीनिरी स्टोर्स में देने का कहा गया जिस पर उक्त राशि प्राइवेट व्यक्ति शिवराज यादव से जप्त की गई है। आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्र.नि.अधि. के तहत कार्यवाही जारी है ।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 17 बैलगाड़ी व 463 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 7300 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 5350 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7275 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6950 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

अवकाश के बाद खुली खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 16 बैलगाड़ी व 401 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 6200 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 5200 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7220 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6900 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

भगवानपुरा में जय राजेश्वर सहस्त्रार्जुन प्रकट उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ में मनाया

Image
भगवानपुरा। नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी कार्तिक शुक्ल सप्तमी 19 नवंबर 2023 रविवार को श्री हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलाल समाज के सानिध्य में हैहय चंद्रवंशी  शिरोमणि भगवान  राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन की जयंती,नगर भगवानपुरा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी । यात्रा राजीव गांधी सभागृह से प्रारंभ हुई यात्रा मे महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए  सम्मिलित हुई यात्रा ग्राम के अनेक मार्गो से होते हुए राम मंदिर प्रांगण पहुंची जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत हुआ उसके पश्चात राजीव गांधी सभागृह में आराध्य भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन जी और भारत माता का पूजन अर्चन के साथ संगीतमय महाआरती की गई  कार्यक्रम में समाज बंधुओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 

खरगोन विधानसभा की ग्राम रूपखेड़ा में मतदान की लाइन में लगी 53 वर्ष की महिला की हार्ट अटैक से मौत जांच में प्रशासन

Image
खरगोन। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है इस समय खरगोन विधानसभा की ग्राम रूपखेड़ा में मतदान करने पहुंची 53 वर्षी भुरली भाई पति रामलाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई घटनास्थल पर ही महिला ने दम तोड़ दिया घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई हालांकि प्रशासन के द्वारा शव को खरगोन जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा हालांकि बताया जा रहा है कि 53 वर्ष की महिला मतदान करने पहुंची थी खरगोन विधानसभा की ग्राम रूपखेड़ा की घटना बताई जा रही है फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है इधर महिला के शव को खरगोन जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप जाएगा वही प्रत्यक्ष के द्वारा बताया जा रहा है कि 53 वर्ष की महिला मतदान के लिए लाइन में लगी थी इसी दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई फिलहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। 

जिले में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, सुबह से ही मतदान के लिए मतदाता लाइन में

Image
खरगोन।  जिले की 6 विधानसभाओं में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। जिले में मतदान के लिए 1541 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 84 शेडों एरिया में है। वहीं 92 महिला बूथ और 6 दिव्यांग बूथ बनाए गए है। खरगोन जिले की 6 विधानसभा सीटों में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। यहां पर निर्दलियों के साथ ही तीन सीटों पर जयस भी दम दिखा रही है। जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में 42 प्रत्याशी मैदान में है। जिले में 14 लाख 42 हजार मतदाता 1541 मतदान केंद्रों पर विधायक चुनने के लिए मतदान करेंगे। इन मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 156 सेक्टर आफिसर नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही 856 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। 

06 विधानसभा क्षेत्रों के 1541 मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री लेकर रवाना हुए मतदान दल

Image
कलेक्टर ने अपनी देखरेख में वितरित कराई सामग्री खरगोन। विधानसभा निर्वाचन -2023 के तहत 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 16 नवंबर को पीजी कॉलेज खरगोन से जिले के सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों के निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री लेकर मतदान दल रवाना हुए। सुबह साढ़े 7 बजे से सामग्री वितरण कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा की देखरेख में संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग आफिसरों ने मतदान दलों को रवाना किया।  मतदान सामग्री वितरण स्थल पीजी कालेज खरगोन में सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्था की गई थी। मतदान दलों को सामग्री मतदान केन्द्र वार लगाए गए टेबल पर ही उपलब्ध करवाई गई। मतदान दलों ने जिला प्रशासन की सुगम व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। मतदान दलों को वीवीपेट, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट भी उनके टेबल पर ही पहुँचाई गई जिससे उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। लगभग साढ़े 10 बजे से मतदान दलों और पुलिस बल को लेकर वाहन मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण एवं सामग्री वितरण की व्यवस्...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 41 बैलगाड़ी व 551 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 8900 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4800 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7220 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6750 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई। 10 से 19 नवंबर तक बंद रहेगी मण्डी दीपावली पर्व एवं विधानसभा चुनाव-2023 में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी होने से आगामी 10 से 19 नवंबर तक कृषि उपज मण्डी खरगोन में अनाज एवं कपास की खरीदी का काम बंद रहेगा। म ण्डी सचिव लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने बताया कि आगामी दिनों में आने वाले दीपावली त्यौहार एवं विधानसभा चुनाव-2023 में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगी होने के कारण 10 से 19 नवंबर तक मण्डी में अनाज की नीलामी का कार्य बंद रहेगा। इसी प्रकार 11 से 19 न...

दीपावली पर्व व विधानसभा चुनाव के चलते शुक्रवार से 10 दिनों तक बंद रहेगी मण्डी

Image
खरगोन। दीपावली पर्व एवं विधानसभा चुनाव-2023 में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी होने से आगामी 10 से 19 नवंबर तक कृषि उपज मण्डी खरगोन में अनाज एवं कपास की खरीदी का काम बंद रहेगा।   मण्डी सचिव लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने बताया कि आगामी दिनों में आने वाले दीपावली त्यौहार एवं विधानसभा चुनाव-2023 में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगी होने के कारण 10 से 19 नवंबर तक मण्डी में अनाज की नीलामी का कार्य बंद रहेगा। इसी प्रकार 11 से 19 नवंबर तक कपास मण्डी में कपास की नीलामी का कार्य बंद रहेगा। जिले के किसान बंधुओं से अपील की गई है कि असुविधा से बचने के लिए इस अवधि में अपनी उपज विक्रय के लिए मण्डी प्रांगण खरगोन में लेकर न आए।

किसानो की मिर्ची एवं कपास चोरी करने वाले 04 आरोपी चढ़े पुलिस के हथे

Image
खरगोन। जिले के थाना भीकनगांव पर डकैती की योजना बनाने वाले आरोपियों को पकड़ कर बड़ी कार्यवाही की गई है । 07 नवंबर को थाना भीकनगांव पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रामपुरा फाटा एवं ग्राम बोरूठ के बीच रोड के किनारे भीकनगांव से सनावद की ओर जाते समय दाहिनी तरफ राहुल मालवीय के खेत के पास झाडियों के बीच करीब 07-08 लोग एक पिकअप तथा दो मोटर सायकलों को लेकर बैठे हैं । जो लगता है कि वह लोग किसी लूट की योजना बना रहे हैं एवं मौका पाकर लूट की घटना को अंजाम दे सकते हैं, और उन्हे समय पर नही पकड़ा गया तो किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाएंगे ।  सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना भीकनगांव से पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान ग्राम रामपुरा फाटा एवं ग्राम बोरूठ के बीच रोड के किनारे भीकनगांव से रवाना किया गया । उपनिरीक्षक रामआसरे यादव द्वारा 02 टीम बनाकर दोनों टीमो को पैदल स्वयं की उपस्थिति छिपाते हुये घटना स्थल के पास तक पहुँचने के लिये बताया एवं हिदायत दी कि जब तक मेरे द्वारा कोई संकेत न दिया जाए तब तक इन्तजार कर बदमाशों पर नजर रखते हुये उनकी बातों को ध्यान पूर्वक सु...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 89 बैलगाड़ी व 649 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 11100 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4800 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7240 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6850 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

फिर 05 लोगों के विरूद्ध की जिला बदर की कार्यवाही

Image
04 लोगों से बंधपत्र भरवाने का आदेष  खरगोन। जिले में विधानसभा चुनाव-2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने एवं आम जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 05 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की है और 04 लोगों के विरूद्ध थाना प्रभारी के समक्ष बंधपत्र भरवाने का आदेष दिया गया है।  जिला बदर किए गए 05 लोगों के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में जुआ खेलने, अवैध शराब बेचने, हथियार रखने, लोगों के साथ मारपीट करने व गालियां देने संबंधी कई प्रकरण दर्ज है। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त इन 05 लोगों में तवड़ीपुरा सनावद निवासी नारायण ऊर्फ डॉन पिता बाबुलाल बेसवार, तवड़ीपुरा सनावद निवासी करण पिता निर्मल ऊर्फ निम्मु, ढापला हामु महालक्ष्मी नगर म...

भाजपा के राज में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों ने मप्र को किया कलंकित

Image
राहुल गांधी की आमसभा की तैयारियों का अरूण यादव ने लिया जायजा खरगोन। पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरूण यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के राज में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों ने मप्र को कलंकित कर दिया है । मुख्यमंत्री के 18 वर्षीय कार्यकाल में हर महिने घोटाले पर घोटाले हुए और भ्रष्टाचार ने मप्र को दागदार कर दिया । यादव ने आज निमाड अंचल की तीन विधानसभा क्षेत्रों हरसूद, टिमरनी और हरदा का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी बहुमत के साथ विजयी बनाने की अपील की । हरसूद में कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम साल्वे के चुनाव कार्यालय में यादव ने कार्यकर्ताओं से भेंट की । इसके बाद यादव ने सिराली और हरदा में राहुल गांधी की आगामी 13 नवम्बर को होने वाली आमसभा की तैयारियों का जायजा लिया । हेलिपेड और आमसभा स्थल के निरीक्षण के बाद यादव ने राहुल गांधी की आमसभा को सफल बनाने के लिये कार्यकर्ताओं से चर्चा की । नर्सिंग और पटवारी घोटाले में लाखों बेरोजगार युवाओं का भविष्य हुआ चौपट मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे अरूण यादव ने अ...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 86 बैलगाड़ी व 666 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 11300 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 5120 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7230 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6870 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 107 बैलगाड़ी व 888 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 15000 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4785 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7175 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6850 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 88 बैलगाड़ी व 738 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 12400 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 5100 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7275 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6930 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

पुलिस द्वारा 10 वर्ष पुराने स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिले के थाना मेनगांव ने 10 वर्ष पुराने स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने मे पाई बड़ी सफलता। चौकी जैतापुर थाना मेनगांव पर 21 अक्टूबर 2012 को शान्ति बाई पति बहादुर सिंह ठाकुर नि. गायत्री नगर जैतापुर खरगोन द्वारा अपने पुत्र कुन्दन पिता बहादुर सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष ठाकुर नि. गायत्री नगर जैतापुर खरगोन की गुम होने की सूचना दी गयी थी ।  जिस पर चौकी जैतापुर थाना मेनगाँव पर गुम ईन्सान क्र. 16/21.10.2012 पंजीबद्ध कर जाँच मे लिया गया ।  जाँच के दौरान यह बात सामने आई की कुन्दन द्वारा खरगौन मे कई लोगो से रुपये उधार लिए हुए थे, जिनके पैसे कुंदन वापस नही कर पा रहा था । इसी कारण से कुंदन कही चला गया है कुन्दन द्वारा जिन लोगो से पैसे उधार लिये गये थे, उनमे से अंतिम पिता यशवंत सिह दांगी उम्र 28 साल निवासी पहाडसिगपुरा, खरगोन के द्वारा 1 नवंबर 2013 को  आत्महत्या कर ली गयी थी ।  जिसमे थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्रमांक 597/13 धारा 306 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।  विवेचना के दौरान आरोपी कुन्दन ठाकुर की गिरफ्तारी नही हो पाने से आरोपी कुन्दन पर श्रीमान पुलिस अधीक...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 62 बैलगाड़ी व 627 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 10350 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 5435 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7250 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6950 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

विधानसभा चुनाव के चलते फिर 07 लोगों के विरूद्ध की जिला बदर की कार्यवाही

Image
खरगोन। जिले में विधानसभा चुनाव-2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने एवं आम जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 07 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की है।         जिला बदर किए गए 07 लोगों के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में जुआ खेलने, अवैध शराब बेचने, हथियार रखने, लोगों के साथ मारपीट करने व गालियां देने संबंधी कई प्रकरण दर्ज है। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त इन 07 लोगों में लोहारी थाना मेनगांव निवासी मिथुन पिता दरियाव, सिपटान थाना मेनगांव निवासी मुकेश पिता राजाराम दामोदर, कुरावद थाना बलवाड़ा निवासी जेठा पिता कालु मेघवाल, निमगुल थाना मेनगांव निवासी दीपक पिता महेश जायसवाल, सगड़ियाव थाना सनावद निवासी शाहनवाज खान पिता ईस्म...

16 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए, जिले के 42 प्रत्याशी चुवानी मैदान में

Image
खरगोन। 02 नवंबर को नाम वापसी के समय दोपहर 03 बजे तक 16 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फॉर्म वापस ले लिए हैं। 01 नवंबर को दो प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम वापस ले लिए गए थे। इस प्रकार जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों से अब कुल 42 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं। इन सभी प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है। आज 02 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगंाव से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182 बड़वाह से लाखन, मणिशंकर डोंगरे, संजय सोलंकी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से कैलाश रोकड़े, रमेश सिंह सोलंकी, दीपक मोये, प्रदीप खेड़े, मयूरी धानक, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद से शेरू नरसिंह यादव, अब्दुद सत्तार खत्री, आत्माराम आड़तिया, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185 खरगोन से बिरबल बालके, सुधीर शर्मा, नारायण पाटीदार, इब्राहिम खत्री तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186 भगवानपुरा से मुकेश सोलंकी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। 01 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से शोभाराम सोनवे व फुलचंद वासुन्दे द्वा...

भगवानपुरा में करवा चौथ मनाया गया

Image
  भगवानपुरा। मालवीया परिवार ने मनाया करवा चौथ का त्यौहार पत्रकार परिवार भगवानपुरा करवा चौथ को लेकर महिलाओ में सुबह से उत्साह नजर आया वही पहली बार करवा चौथ का उपवास रखने वाले जोड़ो ने साथ में उपवास रखा वही दिन भर बिन कुछ खाए पिए महिलाए उपवास रखा कथा सुनी करवा चौथ का उपवास भगवान शिव व माता पार्वती के लिए किया जाता है ताकि इस उपवास से अपने पति की लंबी उम्र की कामना की जाती है वही रात्रि करीब 8 बजे आसमान मे चांद निकला व चंद की पूजा कर अपने पति का चेहरा चलनी से देख भगवान की आरती कर अपने पति के हाथों से पानी पी कर उपवास तोड़ा वही नवयुगल जोड़ो ने अपने मोबाइल में इस हसीन पल को सेल्फी लेकर कैद किया।

युवक ने युवती की पत्थर से कुचलकर की हत्या, फिर युवक ने भी पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

Image
खरगोन। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक लड़के ने पहले युवती के सिर पर पत्थर कुचलकर बेरहमी से हत्या की, फिर खुद भी पेड़ पर फांसी लागकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बेडछा की है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।  भीकनगांव थाना प्रभारी मीना कर्णावत ने बताया कि इस घटना को सबसे पहले युवती की भाभी ने देखा। भाभी ने पुलिस को बताया कि ननद की चिल्लाने की आवाज आने पर वह घर से बाहर आई। उसने देखा कि गांव के ही सुनील ने ननद की ललीता की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। युवती की भाभी को आता देख युवक सुनील मौके से फरार हो गया। इस घटना के कुछ देर बाद ही युवक का शव पास के खेत में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला। घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों घटना स्थलों पर पहुंची। इसके बाद परिजनों से चर्चा की।