खरगोन। 02 नवंबर को नाम वापसी के समय दोपहर 03 बजे तक 16 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फॉर्म वापस ले लिए हैं। 01 नवंबर को दो प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम वापस ले लिए गए थे। इस प्रकार जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों से अब कुल 42 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं। इन सभी प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है। आज 02 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगंाव से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182 बड़वाह से लाखन, मणिशंकर डोंगरे, संजय सोलंकी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से कैलाश रोकड़े, रमेश सिंह सोलंकी, दीपक मोये, प्रदीप खेड़े, मयूरी धानक, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद से शेरू नरसिंह यादव, अब्दुद सत्तार खत्री, आत्माराम आड़तिया, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185 खरगोन से बिरबल बालके, सुधीर शर्मा, नारायण पाटीदार, इब्राहिम खत्री तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186 भगवानपुरा से मुकेश सोलंकी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। 01 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से शोभाराम सोनवे व फुलचंद वासुन्दे द्वा...