सुने मकानों मे ताले तोड़ कर नकबजनी की घटनाओं का किया पर्दाफाश

खरगोन/मेनगांव। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार संपत्ति संबंधी अपराधों मे अपराधियों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है। खरगोन पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन मे पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण जोन राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज तिलक सिंह के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक खागोन धर्मवीरसिंह, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन मनीष खत्री, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन, राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन मे थाना मेनगांव ने सुने मकानो मे ताला तोडकर चोरी करने वाले गिरोह के विरूध्द कार्यवाही की गयी है।

विगत दिनो खरगोन शहर से लगी मेनगांव थाना क्षेत्र के गांव दामखेडा कॉलोनी, ग्राम टेमला लक्ष्मण विहार, गंगानगर, मधुमिलन कॉलोनी जैतापुर, डाबरिया रोड गोकुलधाम कालोनी, बजरंग नगर क्षेत्र में तथा थाना कसरावद क्षेत्र व थाना बलकवाडा क्षेत्र मे सुने मकानो के ताले तोड़कर घर मे रखे सोने, चांदी के आभूषण व नगदी चोरी होने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मवीर सिंह, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शहर मनीष खत्री एवं एसडीओपी महोदय राकेश मोहन शुक्ला द्वारा अज्ञात आरोपियो की तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा एसडीओपी खरगोन राकेश मोहन शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी मेनगांव दिनेश सिंह कुशवाह एवं उनि दीपक तलवारे, चौकी प्रभारी जैतापुर राजेन्द्र सिरसाठ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। 

गठित टीम द्वारा उक्त सूने मकानों में घटना घटित करने वाले आरोपीयों अमजद पिता समीर खान जाती मुसलमान (कंजर) व आरोपी अली-मोला पिता कालू खान जाति मुसलमान (कंजर) निवासी खेरवा जागीर थाना मनावर का पता किया तथा घटना में आरोपी अमजद को दिनांक 24.10.2022 को गिरफ्तार किया तभी से उसका साथी आरोपी अलि मोला फरार था जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2000-2000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी अलि मोला को मुखबीर की सूचना पर मराल फैक्ट्री के सामने एबी रोड से गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तार आरोपी से थाना मेनगांव क्षेत्र में सूने मकानों में ताला तोडकर चुराया सोने-चांदी व नकदी सहित कुल कीमती 2,50,000/- रूपये के आभूषण जप्त किये एवं घटना में प्रयुक्त लोहे की टॉमी व चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस टीम

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मेनगांव दिनेश सिंह कुशवाह, उनि दीपक तलवारे चौकी प्रभारी जैतापुर राजेन्द्र सिरसाठ, उनि फिदिम टोप्पो, सउनि मेहबूब खान, सउनि मोहनसिंह सावनेर, सउनि रेखा भतराय, कावा प्रआर 779 विकास पंवार, आर. 933 तंवरसिंह आर. 766 अरुण मिश्रा, आर. 60 ब्रजेन्द्र बारेला मआर 1048 दीक्षा, मआर 359 भारती, आर 442 राजेन्द्र बघेल, आर. 564 अर्जुन, आर.361 प्रवीण एवं सायबर टीम उनि सुदर्शन कलोसिया, आर. अभिलाष डोगरे, आरक्षक मंसाराम एस.डी.ओ.पी. कार्यालय खरगोन का विशेष योगदान रहा।

 आपराधीक रिकार्ड आरोपी अलि मोला के विरुद्ध थाना मेनगांव पर चोरी, नकबजनी व लूट सहित 10 मामले तथा थाना कसरावद पर 04 तथा थाना महेश्वर, खरगोन बलकवाडा पर 01-01 प्रकरण पंजीबद है। इस प्रकार कुल 17 प्रकरणों में आरोपी है ।

तराफे व सेंटिंग सामग्री चोर गिरोह को किया गिरफ्तार

खरगोन/बलकवाड़ा। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनीष खत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।

घटना का संक्षिप्त विवरण

वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध पीकअप वाहन क्रमांक MP 07 GA 7931 को बलकवाडा मे वाहन चैकिंग के पुर्व मे भी तराफे चोरी की घटनाओ मे उक्त वाहन से चोरी किये जाने मे संदेही था । जिसके चालक पवन पिता सरदार मोरे जाति भील उम्र 19 साल निवासी कुंदामाल थाना ठीकरी, जिला बडवानी व साथी चरण पिता रामलाल मेहता जाति भील उम्र 42 साल निवासी कुंदामाल थाना ठीकरी जिला-बडवानी, नीरज पिता लच्छीराम मेवाडे जाति भील उम्र 31 साल निवासी कुंदामाल थाना ठीकरी जिला-बडवानी से बारिकी से पुछताछ किये जाने पर तराफे चोरी करने वाली एक बडी गैंग का खुलासा हुआ ।

जिनके द्वारा निम्नानुसार वारदात घटित की गई । 

उक्त पीकअप वाहन MP 07 GA 7931 एवं मोटर साईकिल क्रमांक MP 46 MU 6053 से दिनांक 01.08.2022 को ग्राम मलतार बोराड नदी पर बने स्टाप डेम से तराफे चोरी करना बताया जो थाना बलकवाडा मे अपराध क्रमांक 277/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द है। 

उक्त पीकअप वाहन MP 07 GA 7931 एवं मोटर साईकिल अपाचे एवं डिलक्स मोटर साईकिल से दिनांक 05.01.2023 की रात्री मे सिचाई परियोजन ग्राम खेडी नहर के किनारे से तऱाफे , सेंटिंग मटेरियल , जैक, पाईप आदी चोरी करना बताया । जो थाना बलकवाडा मे अपराध क्रमांक 14/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द है। 

उक्त पीकअप वाहन MP 07 GA 7931 एवं मोटर साईकिल स्पेलेण्डर से दिनांक 15.01.2023 को ग्राम भैसावद पुल निर्माण से तऱाफे , सेंटिंग मटेरियल , जैक, पाईप आदी चोरी करना बताया । जो थाना बलकवाडा मे अपराध क्रमांक 32/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द है ।

गिरफ्तार आरोपियों के नामः-

1. चरण पिता रामलाल

2. नीरज पिता लच्छीराम

3. पवन पिता सरदार

आरोपियो से कुल जप्त मश्रुकाः-

• क्रास रनर 01 मीटर कुल 06 नग ,  

• क्रास रनर 02 मीटर कुल 24 नग 

• कप लाक वर्टीकल 01 मीटर कुल 03 नग, 

• कप लाक वर्टीकल 0.5 मीटर कुल 03 नग

• कप लाक वर्टीकल 02 मीटर कुल 09 नग

• होरी बटल 1.2 मीटर कुल 08 नंग

• पाईप 06 मीटर कुल 05 नग

• पाईप 02 मीटर कुल 01 नग

• पाईप 04 मीटर कुल 01 नग

• क्लैम 06 नग 

• बडै तराफे – 09 

• पिकअप वाहन MP 07 GA 7931  

• फैशन प्रो मोटर साईकिल MP 46 MU 6053

• न्यु बुलेट रायल इनफिल्ड क्लासिक 350 सीसी बिना नंबर 

• नगदी 2000 रुपये 

जप्त मश्रुका का कुल अनुमानित कीमत 11,86,610/- रुपये का जप्त किया गया ।   

प्रकरण के आऱोपी 1. गजब उर्फ गजेन्द्र पिता गोरेलाल मेहता उम्र 25 साल निवासी टेमला थाना ठीकरी जिला बडवानी 2. संजय पिता नहारसिंह मेहता उम्र 35 साल निवासी पिपरतलाई थाना ठीकरी जिला बडवानी 3. तेरसिंग पिता गोमला वास्केल उम्र 20 साल निवासी पिपरतलाई थाना ठीकरी जिला बडवानी 4. दिलीप पिता नंदुचमार निवासी बरुफाटक हाल चमार मोहल्ला राजपुर थाना राजपुर के अपराध क्रमांक 40/2023 एवं अपराध क्रमांक 62/2023 धारा 379 भादवि के प्रकऱण मे कैन्द्रीय जेल बडवानी मे निरुध्द है। एवं प्रकऱण के शेष फरार आऱोपी संदीप निवासी टेमला थाना ठीकरी जिला बडवानी एवं बंटी भील , चमरिया भील सभी निवासी ग्राम पिपरतलाई थाना ठीकरी जिला बडवानी के फरार है।  

पुलिस टीम

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में कावा. उनि. हुकुमचंद पिपलिया, सउनि नहारसिंग सेमले, सउनि. शोभाराम जाधव, सउनि. अशोक नैय्यर, सउनि. जोगेन्द्र पाटीदार, आर. 544 अनिल कुशवाह, आर. 937 देवीसिंह वास्कले, आर. 813 नरेन्द्र जाट, आर. 353 संजय पँवार एवं सायबर शाखा से उनि. सुर्दशन कलोसिया, आर. अभिलाष डोंगरे, आर. सचिन चौधरी का विशेष योगदान रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार