सी ई ओ ने ग्रामीणों को विकास कार्यों की जानकारी दी

खरगोन। विधानसभा की विकास यात्रा बुधवार को ग्राम भग्यापुर पहुँची। यहां यात्रा के स्वागत का स्वागत जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवन शाह ने किया ।  सी ई ओ शाह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गांव में हुए विकास कार्याे की जानकारी दी । पवन शाह  ने भग्यापुर पंचायत में ग्रामीणों को  मनरेगा योजना की जानकारी दी और कहा कि जिसके द्वारा ग्रामीण विकास कार्य किये जा सकते है।

इस योजना में जनपद पंचायत भगवानपुरा व आप की पंचायत में लाखों रुपये की नाली निर्माण व अन्य कार्य हुए है। साथ ही कपिलधारा कुआं बनाए। शासन की महत्वपूर्ण योजना संबल योजना में  हितग्राहियों दुर्घटना में मृत्यु होने पर चार लाख तथा सामान्य मृत्यु होने पर दो लाख रुपए मिलते हैं। इसके अलावा अंत्येष्ठि सहायता, निशुल्क उपचार के लिए शासन से सहायता मिलती है आप की पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाये।  प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को लाभ दिया जाता हैं। इसके अलावा मनरेगा में शौचालय लाभ भी दिया जाता है। जनपद अध्यक्ष महेन्द्र सिंह किराड़े ने बताया कि  हितग्राहियों को बी पी एल पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना में प्रमाण पत्र, खाद्यान्न पर्ची, और  भी शासन की योजना का लाभ ग्रामीणों को पहुंचाया । इस विकास यात्रा में तहसीलदार मुकेश मचार, सरपंच राज बाई गंगा राम बघेल, उप सरपंच शंकर मालवीय, अर्पित मालवीय, सुभाष बघेल, पंकज मालवीय, मनोज मालवीय, अनिल भाई, पंचायत सचिव कपील शर्मा,पंच और कार्यकर्ताओं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार