Posts

Showing posts from February, 2023

जटिल समस्या में भी कलेक्टर ने देखी निराकरण की संभावना कलेक्टर ने देखी, एसडीएम को समाधान निकालने की तरकीब सुझाई

Image
सुमित ने जनसुनवाई में बताई समस्या मिलेगा पूरक मुआवजा जनसुनवाई में कई प्रकरणों को तन्मयता से सुनने के बाद दिए निर्देश खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जनसुनवाई की अध्यक्षता करते हुए कई आवेदनों को पूरी तन्मयता से सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों से कहा कि किस तरह समस्या का निराकरण किया जा सकता है। नियमों का उल्लेख करते हुए निदान करने के निर्देश दिए। मण्डलेश्वर के एक प्रकरण में महिला अपने पुत्र का जाति प्रमाण पत्र बनवाने की समस्या लेकर पहुँची। हालांकि पूर्व में उस महिला का आवेदन लोक सेवा केंद्र से निरस्त किया गया जा चुका है। लेकिन कलेक्टर वर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मामले को समझा। इसके बाद मण्डलेश्वर एसडीएम अग्रिम कुमार को सम्बंधित व्यक्ति से मुलाकात और चर्चा करने के बाद निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर वर्मा ने यह भी कहा कि मामला जटिल है लेकिन इसके निराकरण की सम्भावना है व्यक्तिगत रुचि ले और निराकरण करे। जनसुनवाई में ही भानबरड़ के सुमित के आवेदन पर उनकी भूमि का पूरक मुआवजा प्रदान करने के निर्देश कलेक्टर श्री वर्मा ने सम्बन्धित एसडीएम बड़वाह को दिए। सुमित ने कलेक्टर वर्मा के समक्...

निमाड़ के सफेद सोने की आवक में गिरावट, खरगोन कपास मंडी में 88 बैलगाड़ी, 456 पहुंचे वाहन

Image
खरगोन। निमाड़ क्षेत्र के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से पहचाना जाता है इन दिनों खरगोन कपास मंडी में कपास की आवक में गिरावट दर्ज की गई है किसानों के द्वारा निमाड़ क्षेत्र में कपास की सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं मंगलवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की गिरावट रही यहां पर 88 बैलगाड़ी, 456 वाहन कपास के पहुंचे वहीं खरगोन कपास मंडी में कुल कपास की 8800 क्विंटल कपास की खरीदी की गई। बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में गिरावट हुई है वही खरगोन कपास मंडी में मंगलवार को कपास के 6700 न्यूनतम भाव रहे साथ ही ₹7765 कपास के अधिकतम भाव रहे। न्यूनतम और अधिकतम भाव के साथ ही ₹7670 कपास का मॉडल भाव रहा इन बाहों में भी किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास की फसल जमकर खरीदी।

वसूली करो या कुर्की वसूली हर हाल में होना चाहिए-कलेक्टर वर्मा

Image
वसूली और नामांतरण ,   बंटवारा व सीमांकन प्रकरणों में कलेक्टर ने निराकरण के मामले में नाराजगी व्यक्त की खरगोन।   कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा गत सोमवार  20  फरवरी को राजस्व अधिकारियों से वसूली के लिए ऐसे बड़े बकायदारों की सूची मांगी गई थी। जो गोडाउन या बड़े भवनों के मालिक है जिनसे राजस्व वसूला जाना है। राजस्व अधिकारी सूची प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके लिए राजस्व अधिकारियों को कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की नाराजगी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य शोभनीय नहीं है। वसूली के लिए जो लक्ष्य दिया गया था। उसको भी पूर्ण नहीं किया गया और सूची भी प्रस्तुत नहीं हुई है। यह बड़ा ही खेदजनक है। ऐसा लगता है कि राजस्व अधिकारी कोई प्लानिंग के साथ कार्य नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर वर्मा ने सोमवार को टीएल बैठक से पूर्व राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। सनावद तहसील की वसूली को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कलेक्टर वर्मा ने गम्भीरता से कार्य करने की नसीयत दी। राजस्व अधिकारियों को  2  दिनों में सूची प्रस्तुत करने और आगामी एक सप्ताह में  12  करोड़ रुपये की वसूली करने...

निमाड़ के सफेद सोने की आवक में गिरावट, खरगोन कपास मंडी में 97 बैलगाड़ी, 482 पहुंचे वाहन

Image
खरगोन। निमाड़ क्षेत्र के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से पहचाना जाता है इन दिनों खरगोन कपास मंडी में कपास की आवक में गिरावट दर्ज की गई है किसानों के द्वारा निमाड़ क्षेत्र में कपास की सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं सोमवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की गिरावट रही यहां पर 97 बैलगाड़ी, 482 वाहन कपास के पहुंचे वहीं खरगोन कपास मंडी में कुल कपास की 9500 क्विंटल कपास की खरीदी की गई। बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में गिरावट हुई है वही खरगोन कपास मंडी में सोमवार को कपास के 6850 न्यूनतम भाव रहे साथ ही ₹7795 कपास के अधिकतम भाव रहे। न्यूनतम और अधिकतम भाव के साथ ही ₹7630 कपास का मॉडल भाव रहा इन बाहों में भी किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास की फसल जमकर खरीदी।

श्री महामृत्युंजय धाम में चौका बंद भंडारे के स्थान पर होगा गौ भंडारा

Image
      गौ वंश को परोसा जावेगा शुद्ध घी से निर्मित गुड दलिया खरगोन। 12 मार्च को रंग पंचमी का पावन पर्व होने से श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में चौका बंद भंडारे के स्थान पर गौ भंडारे का आयोजन होगा जिसमे शुद्ध घी से निर्मित गुड दलिया की प्रसादी गौ वंश को परोसी जावेगी। उक्त निर्णय रविवार रात्रि को श्री महामृत्युंजय धाम पर आयोजित सनातन धर्मावलंबी यो की बैठक में सर्वानुमती से लिया गया। मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि श्री महामृत्युंजय धाम गांधीनगर में विराजित ॐ साई राम जी के दशम पाटोत्स्व 12 मार्च को परंपरागत  चौका बंद भंडारे के आयोजन को लेकर सनातन धर्मावलंबीयो की आवश्यक बैठक 26 फरवरी रविवार रात्री को श्री महामृत्युंज धाम गांधी नगर  खरगोन में आहूत की गई थी। जिसमे आपसी विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया की इस वर्ष 12 मार्च को रंग पंचमी पर्व होने से परंपरागत चौका बंद भंडारे का आयोजन संभव नही है अतः कुछ नवाचार करने के दृष्टिकोण से गौ भंडारे का आयोजन का निर्णय लिया गया। जिसके निमित्त 11 मार्च को  शनिवार को शुद्ध घी से नि...

एएनएम व ड्रेसर को अनुपस्थित होने पर सीएमएचओ ने किया नोटिस जारी

Image
सीएमएचओ ने भीकनगांव जनपद का किया निरीक्षण खरगोन।   23  फरवरी को सीएमएचओ एनएच डॉ. डीएस चौहान ने भीकनगांव जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्दड़ ,  रोड़िया ,  ग्राम अंजनगांव और ग्राम आरोग्य केन्द्र मछलगांव का निरीक्षण किया गया था। प्रा. स्वाथ्य केन्द्र अन्दड़ के निरीक्षण के दौरान  22  एवं  23  फरवरी को ड्रेसर सुभाष मण्डलोई और  23  फरवरी को एएनएम श्वेता मेहरा अनुउपस्थित पाये जाने पर सीएमएचओ डॉ. चौहान ने दोनों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही खरगोन कार्यालय की अनुमति के बगैर वेतन आहरण नहीं करने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोड़िया के निरीक्षण के दौरान स्टॉफ तो उपस्थित रहा लेकिन संस्था पर साफ-सफाई का अभाव पाया गया। यहां उन्होंने सफाई कर्मियों से कहा कि आगामी निरीक्षण के दौरान यदि साफ सफाई नहीं पायी जाती है तो सफाई कर्मी को हटाकर अन्य व्यक्ति को नियुक्त कर दिया जाएगा। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की बीपी शुगर चेक कर समय से पूर्व परीक्षण कराएं       इसके अलावा सीएमएचओ डॉ. चौहान ने ...

आबकारी विभाग ने लगाए 38 शराब दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे

Image
एक युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत व्हाटसअप ग्रुप में दे सकेंगे जानकारी प्रशासन की आंख और कान बनेंगे विद्यार्थियों के प्रहरी क्लब समीक्षा बैठक में जॉइंट इंस्पेक्शन का हुआ निर्णय खरगोन।   एक युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में कलेक्टर वर्मा ने कहा शासकीय व अशासकीय स्कूलों तथा छात्रवासों में विद्यार्थियों के प्रहरी क्लब बनाये जाएंगे। जो इनके क्षेत्रों में होने वाली नशे की गतिविधियों के बारे में स्कूल और जिला प्रशासन को सूचित कर सकेंगे। साथ ही ऐसे शासकीय सेवक जो खुद नशा करते हैं वो कार्यालयों में पहुँचते हैं। उनकी जानकारी व्हाटसअप के माध्यम से प्राप्त की जाएगी। जिले में नियुक्त पालक अधिकारी भी इस कार्य पर प्रमुखता से नजर रखकर रिपोर्टिंग करेंगे। प्रहरी क्लब की एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। बैठक में मार्च से होने वाली परीक्षाओं पर चिंतन करते हुए निर्णय लिया गया कि अभी प्रयोग के तौर पर किया जाएगा। अगले सत्र से इसे और बेहतर रूप दिया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा ,  सीएमएचओ डॉ...

खरगोन जिले के पुलिस बल को दिया गया CPR का प्रशिक्षण

Image
पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देश जिला खरगोन के पुलिस बल को दिया गया CPR का प्रशिक्षण पुलिस महानिदेशक महोदय, म.प्र.भोपाल का पुलिस विभाग के लिये सकारात्‍मक पहल  जिला खरगोन मे समस्त अनुभागों पर दिया गया प्रशिक्षण । खरगोन पुलिस के द्वारा सी.पी.आर. (कार्डियो पल्‍मोनरी रिससीटेशन) संबंधी जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया खरगोन । पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार जिला खरगोन मे पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता, पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह एवं अति.पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभागो मे सी.पी.आर. (कार्डियो पल्‍मोनरी रिससीटेशन) संबंधी जागरूकता का प्रशिक्षण दिया गया ।  प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि, पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारी जो किसी भी घटना में First Responders होते हैं, उन्हे किसी भी मरीज या घायल व्यक्ति जिसे कार्डियक अरेस्ट या सांस लेने मे तकलीफ हो रही है उसे सीपीआर की मदद से उसकी जान बचाई जा सकती है । कार्डियक अरेस्ट या सांस न ले पाने जैसी आपातका...

खनिज विभाग की गस्त में मुरम उत्खनन करते 1 जेसीबी, 3 ट्रेक्टर और 4 बड़े हायवा रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ाए

Image
  खरगोन। गुरुवार रात्रि में खनिज विभाग के दलों द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर गस्त करते हुए खनिज अवैध उत्खनन और परिवहन कार्यवाही को अंजाम दिया। खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि टीम के साथ कसरावद और बड़वाह क्षेत्र में गुरुवार रात में गस्त करते रहे। रात लगभग एक बजे कसरावद क्षेत्र की छोटी कसरावद में मुरम उत्खनन की शिकायत प्राप्त हुई। खनिज अधिकारी सीधे मौका स्थल पर पहुँचे जहां एक जेसीबी मुरम का अवैध उत्खनन कर रही थी। वहीं पर तीन टेक्टर मुरम भरवा रहे थे। टीम ने तत्काल जप्त कर थाना कसरावद की अभिरक्षा में खड़ा करवाया।     उसके पश्चात खनिज अधिकारी मण्डलेश्वर होते हुए बड़वाह काटकूट की ओर पहुँचे। जहां लगभग तीन बजे ओखलेश्वर मंदिर पर चार बड़े हायवा रेत का ओवरलोडिंग करते हुए पकड़े गए। जिन्हें भी जप्त कर थाना बलवाड़ा की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया। इस तरह खनिज विभाग मुस्तैदी से 1 जेसीबी 3 ट्रेक्टर और 4 हायवा सहित कुल 8 वाहनांे को जप्त किया। कार्यवाही में पकड़े गए वाहनों के विरुद्ध मप्र खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

निमाड़ के सफेद सोने की आवक में गिरावट, खरगोन कपास मंडी में 90 बैलगाड़ी, 477 पहुंचे वाहन

Image
खरगोन। निमाड़ क्षेत्र के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से पहचाना जाता है इन दिनों खरगोन कपास मंडी में कपास की आवक में गिरावट दर्ज की गई है किसानों के द्वारा निमाड़ क्षेत्र में कपास की सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं शुक्रवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की गिरावट रही यहां पर 90 बैलगाड़ी, 477 वाहन कपास के पहुंचे वहीं खरगोन कपास मंडी में कुल कपास की 9000 क्विंटल कपास की खरीदी की गई।  आज के खरगोन मंडी के सभी भाव बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में गिरावट हुई है वही खरगोन कपास मंडी में शुक्रवार को कपास के 6585 न्यूनतम भाव रहे साथ ही ₹7960 कपास के अधिकतम भाव रहे। न्यूनतम और अधिकतम भाव के साथ ही ₹7770 कपास का मॉडल भाव रहा इन बाहों में भी किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास की फसल जमकर खरीदी।

सुने मकानों मे ताले तोड़ कर नकबजनी की घटनाओं का किया पर्दाफाश

Image
खरगोन/मेनगांव। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार संपत्ति संबंधी अपराधों मे अपराधियों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है। खरगोन पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन मे पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण जोन राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज तिलक सिंह के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक खागोन धर्मवीरसिंह, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन मनीष खत्री, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन, राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन मे थाना मेनगांव ने सुने मकानो मे ताला तोडकर चोरी करने वाले गिरोह के विरूध्द कार्यवाही की गयी है। विगत दिनो खरगोन शहर से लगी मेनगांव थाना क्षेत्र के गांव दामखेडा कॉलोनी, ग्राम टेमला लक्ष्मण विहार, गंगानगर, मधुमिलन कॉलोनी जैतापुर, डाबरिया रोड गोकुलधाम कालोनी, बजरंग नगर क्षेत्र में तथा थाना कसरावद क्षेत्र व थाना बलकवाडा क्षेत्र मे सुने मकानो के ताले तोड़कर घर मे रखे सोने, चांदी के आभूषण व नगदी चोरी होने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अध...

निमाड़ के सफेद सोने की आवक में गिरावट, खरगोन कपास मंडी में 56 बैलगाड़ी, 287 पहुंचे वाहन

Image
  खरगोन। निमाड़ क्षेत्र के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से पहचाना जाता है इन दिनों खरगोन कपास मंडी में कपास की आवक में गिरावट दर्ज की गई है किसानों के द्वारा निमाड़ क्षेत्र में कपास की सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं गुरुवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की गिरावट रही यहां पर 56 बैलगाड़ी, 287 वाहन कपास के पहुंचे वहीं खरगोन कपास मंडी में कुल कपास की 5100 क्विंटल कपास की खरीदी की गई। बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में गिरावट हुई है वही खरगोन कपास मंडी में गुरुवार को कपास के 6800 न्यूनतम भाव रहे साथ ही ₹7960 कपास के अधिकतम भाव रहे। न्यूनतम और अधिकतम भाव के साथ ही ₹7770 कपास का मॉडल भाव रहा इन बाहों में भी किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास की फसल जमकर खरीदी।

गेहूँ 2125रु प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर पंजीयन 28 फरवरी तक

Image
खरगोन । रबी सीजन  2023-24  में समर्थन मूल्य पर गेहूं  2125  रूपये प्रति क्विंटल उपार्जन के लिए पंजीयन  28  फरवरी तक करा सकते हैं। किसान गेहूं के समर्थन मूल्य पर अपनी उपज का पंजीयन केन्द्रों पर निःशुल्क करा सकेंगे। रबी विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन करने के लिए पंजीयन कराने की निशुल्क व्यवस्था की गई। पंजीयन के लिए जिले में  71  पंजीयन केन्द्र प्रस्तावित किये गए हैं। इन केन्द्रों पर पंजीयन सबुह  7  बजे से सायंकाल के  9  बजे तक किए जाएंगे। वही शासकीय कार्य दिवसों में ,  रविवार और शनिवार इन केन्द्रों पर पंजीयन नहीं होेगे। किसान ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र ,  जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र ,  तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र तथा सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित केन्द्रों और एमपी किसान एप पर फसल का पंजीयन निःशुल्क करा सकेंगे। वहीं सशुल्क पंजीयन के लिए किसान एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर ,  कॉमन सर्विस सेंटर ,  लोक सेवा केन्द्र एवं न...

बगैर अनुमति के कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापन और धरना प्रदर्शन करना प्रतिबंधित

Image
खरगोन । जिला मुख्यालय खरगोन स्थित नवीन कलेक्टर कार्यालय में द.प्र.सं  1973  की धारा  144  के अंतर्गत बिना सक्षम अनुमति के बगैर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा में ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन किए जाने पर अपर कलेक्टर जेएस बघेल ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। जारी आदेश में शासकीय ,  गैर शासकीय संगठन तथा राजनैतिक दलों द्वारा प्रतिदिन ज्ञापन-धरना प्रदर्शन किए जाते हैं जिससे शासकीय कार्य बाधित होता है। इस संबंध में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था ,  कार्यालय के रख-रखाव व शासकीय परिसम्पत्ति को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा को खतरे आदि की संभावनाओं को नियंत्रित करने के लिये प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। शासकीय ,  गैर शासकीय संगठनों ,  राजनैतिक दलों तथा व्यक्तिगत समस्याओं आदि के संबंध में ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही दिये जा सकेंगे। परिसर में किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन करना प्रतिबंध रहेगा।        वहीं नवीन कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार एवं कार्यालय...

खरगोन की 86, सनावद की 26 और बड़वाह की 4 अवैध कॉलोनियों पर होगी एफआईआर

Image
तीन नगरीय निकायों की 116 अवैध कॉलोनियों पर एफआईआर दर्ज होगी खरगोन। दिसम्बर 2016 तक अस्तिव में आयी अवैध कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना उपलब्ध कराने की कार्यवाही की गई है। नगर पालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 339 ग में अधिकथित उपबंधों के अनुसार शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना प्रभारी को पत्र लिखा गया है। खरगोन नगर की ऐसी अवैध कॉलोनियां 86 है। जबकि सनावद नगर पालिका में 26 और बड़वाह में 4 ऐसी कॉलोनियां चिन्हित की गई है। बड़वाह नगर में अवैध कॉलोनियों में इंद्रपुरी कॉलोनी, एजाज अली की आदर्श कॉलोनी और बाबूलाल पुनमचंद्र छोटेलाल चौहान गुलाबसिंह शंकर सिंह तथा वारको सिटी शामिल है। सनावद में ये है अवैध कॉलोनी नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार दरबार, गायत्री, वैष्णव, न्यू जैन,पंडित, दस्ससानी, नर्मदा विहार,न्यू सोलंकी,ऐरन, साद,सोलंकी कॉलोनी खरगोन रोड, गहलोत, बैंक, प्रयाग पार्क, प्रयाग पार्क के पीछे, न्यू नर्मदा विहार, कंचनबाग, पारिख, अयोध्या बस्ती, कासम, बाहेती,अड़वाल, एमडी जैन,  धन्नी नगर, भैरव कॉलोनी और चाँदनीपुरा शामिल है। ...

विकास यात्राओं के दौरान नामांकन, सीमांकन और बंटवारे के प्रकरणों का भी होगा निराकरण

Image
तहसीलदार सोमवार तक लीज वाली भूमियों की सूची प्रस्तुत करेंगे राजस्व अधिकारियों को कलेक्टर ने बताई प्राथमिकताएं और निराकरण करने के लिए तत्परता खरगोन । जिले में चल रही विकास यात्राओं के दौरान भूमि से जुड़े मामलों जैसे नामांकन, सीमांकन और बंटवारे के प्रकरणों को लेकर पटवारी और राजस्व अधिकारी करेंगे निराकरण। सोमवार को कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि ऐसे प्रकरण जो पिछले 3 माह से नामांकन और 6 माह से सीमांकन और बंटवारे के प्रकरणों का भी निराकरण विकास यात्रा के दौरान ही करें। यात्राओं में आने वाले आवेदनों के अतिरिक्त जो पूर्व से लंबित प्रकरण है उनका भी निराकरण विकास यात्राओं के दौरान ही करना होगा। इससे राजस्व अधिकारियों को फील्ड में सहयोग मिलेगा। कलेक्टर वर्मा ने राजस्व अधिकारियों को महत्वपूर्ण कार्याे के निराकरण पर प्राथमिकता देते हुए फोकस करने के निरद्देश दिये है। सीएम हेल्पलाईन की भी समीक्षा की गई। उन्होंने सीएम मॉनिट पर भी फोकस करते हुए जानकारी मांगी। अपर कलेक्टर जेएस बघेल ने बताया कि सीएम...

नगर पत्रकार संघ की कार्यकरणी का गठन हुआ

Image
  मंडलेश्वर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष चैतन्य पटवारी ने नगर पत्रकार संघ के वरिष्ठों  की सहमति से कार्यकारिणी घोषणा की गई । संरक्षक- महेंद्र दादा जैन, कार्यकारी अध्यक्ष- नवीन जी कुमार, वरिष्ठ सलाहकार- जोजू एम आर ,दुर्गेश जी राजदीप, उपाध्यक्ष-  कमलेश जी चौहान ,रामेश्वर जी कर्मा, महासचिव- राजेश जी पवार, सहसचिव- श्याम जी मेवाड़े, कोषाध्यक्ष- भरत जी राठौड़, सहकोषाध्यक्ष- दीपक जी तोमर, कार्यकारिणी सदस्य नितिन जी जोशी, दिलीप जी वर्मा, जितेंद्र जी तंवर, अविनाश जी पटेल सभी मनोनीत सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी ।

भगवानपुरा के नन्हेंश्वर धाम में 40हजार शिवभक्तों ने किए महादेव दर्शन

Image
भगवानपुरा(राहुल मालवीया) । समीपस्थ तीर्थ स्थल  ऋषि मार्कडेय की तपोभूमि नन्हेस्वर धाम में शनिवार को महाशिवरात्रि पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सेलाब अलसुबह से ही मन्दिर  में दर्शन के लिए भीड़ लगने लगी ।इस बार नन्हेश्वर धाम में  40हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने  नन्हेश्वर महादेव और हाटकेश्वर महादेव के दर्शन कर सुख सम्रद्धि की कामना की पूर्व रात्रि में हरिओम बाबाजी ने  नन्हेश्वर महादेव का अभिषेक किया पूरे परिसर को आकर्षक रंगबिरंगी फूलों से सजाया गया लोगों ने बड़े उत्साह के साथ महादेव के दर्शन किये। वही 15 क्विन्टल आलु के हलवे की महाप्रसादी  बाटी गयी । आसपास के ग्राम भग्यापुर बिस्टान भगवानपुरा अदि ग्रामो के ग्रामीणों ने व्यवस्था सम्भाली। नन्हेश्वर धाम में  महाराष्ट्र गुजरात खरगोन धार इंदौर बड़वानी  से भी श्रद्धालु आये साथ ही यहाँ विशाल  मेले का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चो ने जमकर खरीदी की और युवक युवतियों ने झूलो का लुत्फ उठाया । इस दौरान श्रद्धालुओं ने परम् पूज्य श्री हरीओम बाबाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। सेवाभावी संगठनों ने शिवभक्तों के लिए स्टाल भी ...

धुमधाम से निकली महादेव की बारात

Image
अघोरी व आदिवासी लोकनृत्य दल बारात में शामिल होकर बारात की शोभा खरगोन। महाशिवरात्रि के पुनित पावन पर्व शनिवार को टैगोर पार्क स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से प्रातः 11 बजे महादेव की बारात धुमधाम से निकली। महाकाल सेवा समिति अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया बारात में 4 झांकी, 3 साउंड सिस्टम, अखाड़ा, बैंड-बाजा, अघोरी व आदिवासी लोक नृत्य दल शामिल होकर बारात की को शोभा बढ़ाई। बारात के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों द्वारा सेवा स्टॉल लगाए गए। बारात टैगौर से पार्क से प्रारंभ हुई, जो गजानंद सोनी मार्ग, श्रीकृष्ण तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, राधा वल्लभ मार्केट, जवाहर मार्ग, टीआईटी काम्प्लेक्स, फव्वारा चौक होते हुए पुनः टैगोर पार्क स्थित मंदिर में पहुंचेगी। बारात के मंदिर पहुंचने पर भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाएगा। वही रात्रि में मंदिर परिसर में इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक बिट्टु महाराज द्वारा विभिन्न शिवजी के भजनों की प्रस्तुति दी।

महाशिवरात्रि का पर्व आस्था व उल्लास के साथ मनाया

Image
महाशिवरात्रि विशेष................... प्रातः 3 बजे से शुरू हुआ रूद्राभिषेक व पूजन-अर्चन का दौर खरगोन। महाशिवरात्रि का पर्व आस्था व उल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन प्रातः से ही शिवालयों में श्रृद्धालुओं द्वारा अपनी-अपनी श्रृद्धानुसार भगवान शिव का अभिषेक व पूजन-अर्चन करते और मनचाहा फल पाते है। वहीं शिव मंदिरों में महिलाओं द्वारा बिलास की बत्ती भी जलाई जाती है। इसी कड़ी में भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यहां महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में शिव भक्त दूर-दूर से आते हैं और भगवान श्री सिद्धनाथ का पूजन अर्चन कर अभिषेक करते हैं। शनिवार को महाशिवरात्रि पर प्रात 3 बजे मंदिर के पट खुले और भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव का रूद्राभिषेक, पूजन-अर्चन का दौर शुरू हुआ। मंदिर समिति के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी पर लगभग 2 हजार लीटर पानी श्रृद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया। वही रात्रि में भगवान श्री सिद्धनाथ को साफा पहनाकर दुल्हा बनाया गया और रात्रि 8.30 बजे महाआरती की गई। इसके बाद रात्रि 9 बजे भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन ...

श्री महामृत्युंजय महादेवजी की पालकी यात्रा

Image
खरगोन महाशिव रात्री के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर से भव्य पालकी यात्रा  निकलेगी  जो आज 18 फरवरी  दोपहर  4 बजे प्रारंभ होकर अपने परंपरा गत मार्ग पर भ्रमण करेगी जिसके माध्यम से श्री महामृत्युंजय महादेव जी प्रजा का हाल जानने ढोल ताशो के साथ धूमधाम से निकलेंगे। यात्रा में गौ सेवक   शिव भक्तों के ललाट पर चंदन लगायेगे और यात्रा  शुभारंभ पर श्री सक्सेना जी के द्वारा ठंडाई की प्रसादी, एवम यात्रा मार्ग पर श्री नागेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा खिचड़ी, लेवारीकर परिवार द्वारा फ्रूट, बंटी त्रिवेदी द्वारा फलहार, श्री रुद्रेश्वर महादेव मंदिर पर शीतल जल सचिन लाइट द्वारा, शास्त्री नगर में सचिन गुप्ता मित्र मंडल द्वारा फलहारी मिक्चर, जीजी मां आश्रालय पर शीतल पेय से एवम श्री महामृत्युंजय गौ शाला के समक्ष पुष्प वर्षा से पालकी यात्रा का स्वागत किया जावेगा। श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति ने सनातन धर्मावलंबी यो से पुण्यार्जन का निवेदन किया है

शिक्षक बेमन से नहीं उत्साहित और अपनी तैयारी के साथ नियमित स्कूल जाएं, बीईओ और बीआरसी अपडेट रहे

Image
शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए कलेक्टर ने शिक्षा से जुड़े विभागों के साथ की बैठक खरगोन।   कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जिले में  2  जनवरी को जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया है। इसके आंकलन के अनुसार जिले में शिक्षा सुधार की आवश्यकता और आगामी समय में  1  मार्च से होने वाली परीक्षाओं के मद्देनजर शिक्षा ,  सर्व शिक्षा और जनजाति कार्य विभाग के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षकों की उपस्थिति उनके द्वारा पढ़ाने की शैली में सुधार करने पर चर्चा की गई। उपस्थिति को लेकर कलेक्टर वर्मा ने बीईओ और बीआरसी को निर्देश दिए कि आप लोग निगरानी के लिए है आप सब मिलकर स्थिति में सुधार ला सकते हैं। अगर शिक्षक समय पर पहुँच रहे है तो अपर से कार्यवाही की जाएगी। शिक्षक बेमन से नहीं बल्कि उत्साहित होकर आने चाहिए। जहां कमियां है उन्हें दूर करना है। कलेक्टर वर्मा ने तीनों विभागों से वर्तमान में संचालित भवन ,  जर्जर भवन ,  अतिक्रमण वाले भवन औए छात्रावासों सूची भी मांगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा ,  जनजाति कार्य विभाग क...

विभिन्न शिव मंदिरों में होंगे अनुष्ठान, निकलेगी महादेव की बारात, रात्रि में होगी भजन संध्या

Image
  खरगोन।  शनिवार 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व शहर में धुमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न शिव मंदिरों में विभिन्न अनुष्ठान होंगे। मंदिरों में प्रातःकाल से श्रृद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो जाएगा और पूजन-अर्चन व अभिषेक का दौर चलेगा। वहीं टैगोर पार्क स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से महांकाल सेवा समिति द्वारा महादेव की बारात निकाली जाएगी। महाकाल सेवा समिति अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर नीलकंठेश्वर मंदिर से प्रातः 11 बजे बारात निकलेगी। बारात में 4 झांकी, 3 साउंड सिस्टम, अखाड़ा, अघोरी व आदिवासी लोक नृत्य दल शामिल होकर बारात को शोभा बढ़ाएंगे। इसके अलावा बारात के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों द्वारा सेवा स्टॉल लगाए जाएंगे। वही रात्रि में मंदिर परिसर में भजन संध्या आयोजित होगी। यहां इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक बिट्टु महाराज द्वारा विभिन्न शिवजी के भजनों की प्रस्तुति देंगे। श्री सिद्धनाथ मंदिर में होंगे विभिन्न अनुष्ठान भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर विभिन्न अनुष्ठान होंगे। प्रातः 3 बजे से श्रद्धालुओ...