बच्चो से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी

 







खरगोन। जिले के थाना बेड़ियां के अंतर्गत ग्राम कान्हपुर कातोरा में स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल की बस गुरुवार सुबह ग्राम सेल्दा के पास बेकाबू होकर पलट गई। घटना के दौरान बस में 35 से अधिक बच्चे सवार थे। ग्रामीणों के अनुसार यह घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है।

बस आसपास गांव के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस पलटने की सूचना लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल बच्चों को बस से बाहर निकाला। आठ बच्चे घायल हुए हैं। जिनका उपचार बेड़िया अस्पताल में किया जा रहा है।

वहीं घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बेड़िया पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि बताया कि बस असंतुलित होकर पलटी है। मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम