कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी 12 नवंबर को सनावद एवम मोरटक्का में।

भारत जोड़ो यात्रा के मार्ग एवम विश्राम स्थल का करेंगे निरीक्षण



बड़वाह। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में 25 एवम 26 को बडवाह विधानसभा में आरही भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में है। राष्ट्रीय एवम प्रदेश स्तरीय नेताओ का इस यात्रा की तैयारियों को लेकर निरन्तर आगमन हो रहा है।भारत जोड़ो यात्रा के जिला मीडिया प्रभारी नवरत्न जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अब यात्रा मार्ग एवम राहुल के विश्राम स्थल का निरीक्षण करनेअब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ जी खुद 12 नंवम्बर को सनावद एवम मोरटक्का आरहे है।बडवाह विधानसभा समन्वयक नीलेश रोकड़िया सह समन्वयक सौभाग पटेल सांस्कृतिक कार्यक्रम बडवाह समन्वयक तिलोक राठौड़ ने बताया कि कमल नाथ का हेलीकाप्टर 12 नवम्बर को भोपाल से 9 बजे उड़ान भरेगा एवम 9.50 बजे सनावद लेंड करेगा। यहां से कमल नाथ जी कार द्वारा वे सनावद से मोरटक्का आएंगे और यहां यात्रा के विश्राम स्थल की पूरी तैयारियों का निरीक्षण कर समितियों को सुझाव एवम मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।मोरटक्का से निरीक्षण कर पुनः सनावद से हेलोकप्टर द्वारा वे छेगावमाखन,रुस्तम पुर,निम्बोला बुरहानपुर आदि स्थानों पर यात्रा मार्ग का निरीक्षण करेंगे।सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत की तैयारियों में अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम