टैंकर पलटने से भीषण आगजनीः पांच लोगों ने इंदौर अस्पताल में तोड़ा दम, मृतकों की संख्या पहुंची सात, 11 की स्थिति अभी भी गंभीर



इंदौर/खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के अंजनगांव के मोड़ पालिया पर टैंकर पलटने के बाद आग लगने से 17 गंभीरओं को इंदौर रेफर किया गया था। जिसमें से दो कि पहले ही मौत हो चुकी है। शनिवार रात को और पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। दरअसल बुधवार को अंजनगांव के मोड़ पालिया पर टैंकर पलटने के बाद पेट्रोल में लगी आग से 22 लोग चपेट में आए थे। जिसमें से 17 को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में उपचार के लिए रेफर किया था। जिसमें से दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है। शनिवार रात को 5 और लोगों ने दम तोड़ दिया। फिलहाल 11 लोग की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक अनिल पिता नाथूराम, नाथू पिता नाना सिंह, हीरा पिता सरदार, मुनीम पिता भाव सिंह, कानिया पिता तेर सिंह की मौत हो गई है। जबकि गुरुवार को मीरा बाई पति बबलू की मौत हुई थी। घटना वाले दिन रंगू पिता गोरेलाल 19 वर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घटना में दम तोड़ने वाले 6 लोग एक ही परिवार से जुड़े होकर आपस में रिश्तेदार है। 5 लोगों की मौत की जानकारी लगने के बाद गांव में फिर मातम पसर गया है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम