शारदीय नवरात्रि 26सितम्बर से वनांचल में रहेगी गरबो की धूम



भगवानपुरा (राहुल मालवीया)। नगर में इस बार भी  नवदुर्गा उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसको लेकर जय ज्वाला पेनल में तैयारियां शुरू हो चुकी है पैनल द्वारा  राजीव गांधी सभागृह में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी वनांचल में  9 दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्र में गरबो के साथ ही धार्मिक आयोजन होंगे वहीँ जय ज्वाला पैनल में बालिकाएं गरबों की रिहर्सल कर रही है। यहाँ बड़ी संख्या में बालिकाएं गरबे सीखने आ रही है गरबा मास्टर सन्तोष सेन आफताब खान (पप्पू) पिछले 25सालों से बालिकाओं को गरबे सिखाते आ रहे है इस बार भी नवरात्रि में आकर्षक गरबे खेले जाएंगे। इस दौरान गोलू सेन पीयूष मालविया का भी सहयोग रहा। बता दे कि  26 सितम्बर को  दुर्गा प्रतिमा की घट स्थापना की जाएगी और 5अक्टूम्बर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश