Posts

Showing posts from September, 2022

नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलक सिंह द्वारा जिला खरगोन मे नाबालिग बालक/बालकों की दस्तायाबी के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देर्शाे के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पंवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) मनीष खत्री के मार्गदर्शन में खरगोन जिले के सभी अनुभागो के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य मे थाना मंडलेश्वर द्वारा अपराध क्रमांक 345/22 धारा 363 भादवि मे नाबालिक बालिका को दस्तयाबी किया गया।    20 सितंबर को फरियादी सूचना दी की उसकी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। सूचना पर थाना मण्डलेश्वर में अप.क्रं. 345/22 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। घटना की सुचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई जिनके द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए...

आगामी त्योहारों के लिए हुई शांति समिति की बैठक

माता के पांडाल में दो-दो वोलेंटियर अनिवार्य रूप से नियुक्त करें समितियां खरगोन। आगामी त्योहारों को देखते हुए रविवार को कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षयता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि सभी पांडालों में सीसीटीवी कैमरा और पांडाल के प्रभारी की सूची मोबाइल नम्बरो सहित प्रस्तूत करना होगी। साथ ही बड़े पांडालों में रात्रि के लिए दो-दो  वोलेंटियरो को नियुक्त करने के लिए कहा है। बैठक के दौरान विभिन्न पांडालों के प्रतिनिधियों और सदस्यों ने सड़क व बिजली की व्यवस्था के लिए आवश्यक सहयोग करने की बात रखीं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि दो से तीन दिनों में शहर की सड़कों पर बीटी करवाये। शहर में गड्ढे भरने का कार्य आज से ही प्रारम्भ करें। बैठक में खरगोन विधायक रवि जोशी, पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, अपर कलेक्टर जेएस बघेल, एसएसपी जितेंद्र पंवार, मनीष खत्री और एसडीओपी राकेश गुप्ता सहित शांति समिति के सदस्यों के अलावा पांडालों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।  बैठक के प्रारम्भ में एसडीएम मिलिंद ढोके के द्वारा आगामी त्योहारों के आयोजन ब...

सर्वकार्यार्थ पितृ विसर्जन

दिनांक 25 सितंबर 2022 दिन रविवार को सर्वपितृ अमावस्या (पितृ विसर्जन) श्राद्ध पक्ष का समापन होगा। सर्वपितृ अमावस्या में अज्ञात तिथि श्राद्ध भी किया जाता है (यानी जिन पूर्वजों के देहावसान की तिथि ज्ञात न हो उन सभी का श्राद्ध सर्वपितृ अमावस्या को किया जाता है)। गरुड़ पुराण के अनुसार अमावस्या तिथि पर पितृगण वायुरूप में अपने पुत्र– पौत्र के घर के मुख्य द्वार पर भोजन की अभिलाषा में उपस्थित रहते हैं और सूर्यास्त तक शूष्म रुप में वहीं उपस्थित होते है। भोजन (श्राद्ध) न मिलने पर सूर्यास्त के पश्चात  निराश होकर दुःखित मन से अपने लोक को चले जाते हैं। अतः अमावस्या के दिन प्रयत्नपूर्वक सात्विक भोजन बनाकर पितरों के निमित्त ब्रह्मभोज अवश्य करना चाहिए। यदि किसी कारणवश महालय श्राद्ध में तर्पण, ब्रह्मभोज, पिंडदान न करा पाए तो सर्वपितृ अमावस्या को पंचबली भोग(गाय, कुत्ता, कौआ, देव और चीटी) लगाने से भी पितृ तृप्त हो जाते हैं। देव भोज में केवल खीर अर्पित करेंगे। *कुछ उपाय करने से पितृ अमावस्या पर लाभ प्राप्त कर सकते हैं*। 1–पितृ अमावस्या को तर्पण अवश्य करें इससे पितृ प्रसन्न होते हैं और सुख, समृद्धि का आश...

शारदीय नवरात्रि 26सितम्बर से वनांचल में रहेगी गरबो की धूम

Image
भगवानपुरा (राहुल मालवीया)। नगर में इस बार भी  नवदुर्गा उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसको लेकर जय ज्वाला पेनल में तैयारियां शुरू हो चुकी है पैनल द्वारा  राजीव गांधी सभागृह में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी वनांचल में  9 दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्र में गरबो के साथ ही धार्मिक आयोजन होंगे वहीँ जय ज्वाला पैनल में बालिकाएं गरबों की रिहर्सल कर रही है। यहाँ बड़ी संख्या में बालिकाएं गरबे सीखने आ रही है गरबा मास्टर सन्तोष सेन आफताब खान (पप्पू) पिछले 25सालों से बालिकाओं को गरबे सिखाते आ रहे है इस बार भी नवरात्रि में आकर्षक गरबे खेले जाएंगे। इस दौरान गोलू सेन पीयूष मालविया का भी सहयोग रहा। बता दे कि  26 सितम्बर को  दुर्गा प्रतिमा की घट स्थापना की जाएगी और 5अक्टूम्बर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा ।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 75 वर्ष आजादी के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव पर युवा उत्सव का आयोजन 24 को

Image
  खरगोन। नेहरू युवा केंद्र खरगोन (म.प्र) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 75 वर्ष आजादी के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव पर युवा उत्सव का आयोजन किया जाना है l इस युवा महोत्सव के माध्यम से युवा शक्ति से जन भागीदारी को प्रेरक शक्ति के रूप में लाना है , युवा उत्सव के अंतर्गत 6 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। प्रतियोगिता में केवल जिला खरगोन के निवासी युवा हो एवं 15 से 29 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते है। युवा कलाकार शिविर – चित्रकला प्रतियोगिता,युवा लेखक शिविर – कविता ,फोटोग्राफी कार्यशाला , फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले विशेष तौर पर ग्रामीण युवाओं को मोबाइल फोटोग्राफी के माध्यम से मंच देने का प्रयास है, जिसमें विजयी प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय प्रतिभागियों को क्रमशः 1000 रूपये, 750 रुपये, 500 रूपये की राशि जिला सत्र पर प्रदान की जाएगी , प्रथम एवं द्वितीय आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर होने वाले युवा उत्सव में भाग लेंगे l  भाषण प्रतियोगिता – जिसका विषय भारत @2047 है के ऊपर 5 से 7 मिनट के अंदर अपने भाषण को हिंदी या अंग्रेजी में भाष...

भारतीय पत्रकार संघ AIJ की तहसील इकाई का हुआ गठन सौंपे दायित्व

Image
भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। जिले में भारतीय पत्रकार संघ की पहली बैठक धुलकोट रोड़ स्थित भीलट मंदिर में सम्पन्न हुई। जिसमे भारतीय पत्रकार संघ (AIJ)के नए जिलाध्यक्ष रणजीतसिंह ठाकुर बमनाला के द्वारा नये पदभार सौपे गये।  जिसमे तहसील अध्यक्ष नितिन मालवीय, उपाध्यक्ष डॉ मनोज मालवीया, सचिव रोहित मालवीया, तहसील प्रवक्ता सूर्यपताप सिंह ठाकुर, मीडिया प्रभारी प्रदीप महाजन, कोषाध्यक्ष रोहित मालवीया, कार्यालय सचिव राकेश सुल्या को बनाया गया। मार्गदर्शक इशाक पठान व संरक्षक त्रिलोक मालवीय इस दौरान भारतीय पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष सुरेश महाजन,जिला सचिव विनोद जायसवाल उपस्थित थे इन सभी नियुक्तियों पर तहसील के पत्रकार साथियों द्वारा हर्ष जताया गया। नवीन दायित्व घोषणा का सभी पत्रकार साथियों ने स्वागत किया है।

विहीप जिला बैठक सम्पन्न

Image
प्रफुल पढ़ाने एवम शितल भदौरिया को दिया दायित्व खरगोन। स्थानीय संघ कार्यालय पर विहीप की जिला बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रमुख रूप से प्रान्त संगठन मंत्री माननीय नन्दास जी दंडोतिया का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, बैठक में संगठन विस्तार की योजना बताते हुए जिले के कुल 92 खण्डों के पालक एवम 8 प्रखंडो के पालकों का नियोजन भी किया गया, बैठक में प्रमुख रूप से सत्संग और सेवा कार्यो पर जोर दिया गया , बैठक 2 सत्रों में हुई प्रथम सत्र विभाग संगठन मंत्री अतिशय जी जोशी एवम जिला अध्यक्ष मोहन जी शर्मा , जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर द्वारा लिया गया ।         द्वितीय सत्र में माननीय संगठन मंत्री नन्ददास जी एवम प्रान्त सेवा प्रमुख गिरधारी लाल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ साथ ही 2 घोषणाएं भी की गई जिसमें प्रफुल्ल जी पढ़ाने को विभाग के विद्यार्थी प्रमुख एवम शीतल जी भदौरिया को जिला सह मंत्री ऐसी जिम्मेदारी दी गयी। उक्त जानकारी विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने दी।

जनजाति सुरक्षा मंच की बैठक संपन्न

Image
  खरगोन। जनजाति सुरक्षा मंच भगवानपुर तहसील कामकाजी बैठक रखी गई है जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि 1आक्टुम्बर 2022 को डिलीस्टीन जनजाति सम्मैलन को जिला स्तर पर सफल बनाने एवं जनजाति समाज में धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने का अभियान को जन जन  की आवाज बनना है ओर धर्मांतरित जनजाति समाज के व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति की सुचि से हटाया जाये यह अभियान है जिसमें तहसील के दस मंडल के प्रभारी नवनियुक्त किये गये जो प्रत्येक ग्राम समिति बनाकर इस अभियान को जनजाति समाज में हर घर यह अभियान चलेगा जिसमें उपस्थित प्रदेश संयोजक छतरसिंह  मंडलोई जनजाति सुरक्षा मंच के विभाग मंत्री मैहतापसिंह  बर्डे जिला संयोजक चन्दरसिंह  वास्कले जिला संरक्षक प्रेमसिंह  सिसोदिया पुर्व विधायक विजयसिहं सोलंकी तहसील संयोजक रामदास आवासे  आयोजित जिला समिति  गोविन्द  बडोले सुभाष  पवार आशाराम  बिल्लोरे  मांगनीया  किराड़े समाज एवम् अन्य संगठन  के प्रमुख जयनारायण  गुप्ता सुनील  जाधव सुरेश  महाजन दिपक जामले दशरथ  किरडे रवि योगी सरपंच ज्ञानसिह  सरपं...

रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत की छात्रा यूक्रेन में थी उसे एयर टिकट से भारत बुलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी प्रिंस को हुई 02 वर्ष कारावास की सजा

विदिषा। माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमान चंदन सिंह चैहान जिला विदिषा द्वारा रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत की छात्रा यूक्रेन में थी उसे एयर टिकट से भारत बुलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी प्रिंस को अंतर्गत धारा 420 भादवि में 02 वर्ष कारावास व 5000 रूपये अर्थदण्ड व धारा 66डी आईटी अधिनियम में 01 वर्ष कारावास व 5000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उक्त प्रकरण में पैरवी अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी मनीष कथोरिया द्वारा की गई।   अभियोजन का मामला इस प्रकार है कि, फरियादिया वैशाली विल्सन ने कोतवाली विदिषा में एक लेखीय आवेदन दिया था कि मेरी बेटी कुमारी सृष्टि शैरी विल्सन यूक्रेन के कीव शहर में एमबीबीएस कर रही है। यूक्रेन में युद्ध की परिस्थति निर्मित होने से मैं उसकी भारत के लिये प्रयास कर रही थी। दिनांक 23.02.2022 को 07060310745 एंव 09289336757 से काॅल आये और मुझसे बोला गया कि पी.एम.ओ. कार्यालय से प्रिंस गाबा बोल रहा हूँ और मुझसे बोला कि सृष्टि विल्सन की वापसी के लिये हवाई टिकट के लिये रूपये मांगे गये। मैनें उसके अकाउंट 100011193532 पर 42 हजार रूपये का आॅनल...

युवक की हत्या में शामिल 02 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन पुलिस ने 72 घण्टों में युवक के अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश आरोपियो से एक मोटर सायकल भी की जप्त खरगोन। 02 सितंबर को थाना मेनगांव पर सूचना प्राप्त हुई कि इंदौर रोड़ शासकीय स्कूल के पीछे मेला ग्राउण्ड पशु बाजार सुखपुरी के पास 01 व्यक्ति का शव पडा हुआ है। सूचना के प्राप्त होते ही पुलिस टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया तो मृतक के गले में धारदार हथियार से चोट के निशान पाये गये जहां से खून निकल रहा था। मृतक के जेब की तलाश लेते उसके जेब से पर्स मिला जिसमें से उसकी पहचान-पत्र के आधार पर शव गणेश पिता भोलाराम उम्र 45 वर्ष निवासी छोटी खरगोन महेश्वर का होना पाया गया। सूचना पर से थाना मेनगांव पर मर्ग क्रमांक 58/22 पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया। मृतक के कपडांे व हाथों पर भी खून लगा था। मौके पर ही एफएसएल खरगोन के वैज्ञानिक अधिकारी श्री सुनील मकवाना द्वारा भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण से मृतक की मृत्यू संदिग्ध परिस्थितियों से होना प्रतीत हो रही थी। जिस पर से अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना मेनगांव पर हत्या की धारा मंे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना ...

डीएम दफ्तर के समीप नवग्रह मैदान पर अधेड़ का मिला शव

खरगोन। नगर में प्रसिद्ध नवग्रह मेला मैदान पर एक अधेड़ का मिला शव। अधेड़ के गले पर चोट के निशान, हत्या की आशंका। सूचना मिलने पर शहर में फैली सनसनी। अति संवेदनशील शहर होने के चलते एसपी और फॉरेंसिक टीम पहुंची मेला मैदान पर, जांच शुरू।  खरगोन जिला मुख्यालय का कलेक्ट्रेट के ठीक पास नवग्रह मेला मैदान पर एक अधेड़ का संदिग्ध अवस्था में शव मिला, इससे सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव के पास शराब आधी भरी बोतल बरामद की। अधेड़ के गले पर चोट के निशान होने से हत्या की आशंका। मामले की सूचना जैसे ही सूचना मिली एसपी धर्मवीर सिंह और एफएसएल की टीम नवग्रह मेला मैदान पर पहुंची। एसपी ने बताया मृतक की शिनाख्त मंडलेश्वर थाना के छोटी खरगोन निवासी 50 वर्षीय गणेश तंवर के रूप में हुई। मृतक के गले पर चोट के निशान।  मामले की जांच की जा रही है।