नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलक सिंह द्वारा जिला खरगोन मे नाबालिग बालक/बालकों की दस्तायाबी के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देर्शाे के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पंवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) मनीष खत्री के मार्गदर्शन में खरगोन जिले के सभी अनुभागो के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य मे थाना मंडलेश्वर द्वारा अपराध क्रमांक 345/22 धारा 363 भादवि मे नाबालिक बालिका को दस्तयाबी किया गया। 20 सितंबर को फरियादी सूचना दी की उसकी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। सूचना पर थाना मण्डलेश्वर में अप.क्रं. 345/22 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। घटना की सुचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई जिनके द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए...