भगवानपुरा भोंगर्या में आदिवासी समाज के लोगो में दिखा उमंग उल्लास








भगवानपुरा (राहुल मालवीया)। शनिवार को नगर में लगे दूसरे भोंगर्या हाट में समाजजनों में जबरदस्त उल्लास देखने को मिला है। भोंगर्या हाट में आदिवासी समाज के महिला पुरुषों ने जमकर खरीदारी की हाई स्कूल मैदान में लगे आकाश झूले का युवक युवतियों ने लुत्फ़ उठाया वही पहली बार आया नाव झूले का भी बच्चो ने खूब आनन्द लिया। साथ ही कुल्फी आइसक्रीम लस्सी भी खूब खाई वहीँ महिलाओं पुरुषों ने खाद्य सामग्री हार कंगन अंगूर संतरे जलेबी की खरीदारी की । आसपास एवम दूर दराजों से क्षेत्रवासी भोंगर्या हाट में शामिल हुए। व्यापारियों के अनुसार इस बार का भोंगर्या हाट औसतन ठीक रहा कोरोनाकाल के बाद इतनी भीड़ देखने को मिली है । समाज के लोग परम्परा अनुसार वेशभूषा में शामिल हुए। दोपहर बाद जमकर खरीदारी हुई व्यवसाई सुरेश राठौड़ खांडेराव पाटिल कड़वा वर्मा आदि ने कहा कि इस वर्ष व्यापार औसतन ठीक रहा भोंगर्या हाट में करीब 50 हजार के लगभग समाजजन शामिल हुए वही क्षेत्रीय विधायक केदार डावर आदिवासी एकता परिषद के जिलाध्यक्ष सुभाष डावर यशवंत जायसवाल रेसला ब्राह्मणे रायला बिल्लोरे रूमला चौहान मालसिंह आवासे कुलदीप चौहान ने सभी को गुलाल लगाकर भोंगर्या हाट की शुभकामनाएं व बधाई दी। टीआई विश्वेश्वर करील भी पुलिसबल के साथ मुस्तेद रहे व्यवस्था को देखते हुए खरगौन से अतिरिक्त पुलिसबल बुलाया गया था। ।

आदिवासी समाज की युवा टोली ने खूब लिया आनंद एक दूसरे को गुलाब लगा कर अपनी परम्परा को सुचारू चुप से निभाया इस बीच शाम को गांव पटेल हीरालाल चौधरी द्वारा ढोल घुमाया गया जिसमे कई युवा थिरके ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम