महिला दिवस पर आत्म निर्भर भारत बनाने का लिया संकल्प





खरगोन। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज बहनों ने  खरगोन में राम द्वारा कुंदा नदी के पावन तट पर अपना कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें विश्व हिंदू परिषद की राष्ट्रीय सह संयोजिका सरोज दीदी सोनी विश्व हिंदू परिषद की पूर्व जिला उपाध्यक्ष ममता दीदी सुगंधी लाइफस्टाइल आयुर्वेदा की लक्ष्मी दीदी मुख्य अतिथि के रुप में पधारे हैं व कार्यक्रम का पूर्ण संचालन विश्व हिंदू परिषद की विभाग संयोजिका मनीषा सुगंधी लाइफस्टाइल की प्रमुख कार्यकर्ता अंजू गांगले के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद की सभी बहने उपस्थित थी साथ ही  लाइफस्टाइल कंपनी की बहनों व समाज के अन्य संगठनों की बहने भी उपस्थित थी  कार्यक्रम मेंसरोज दीदी सोनी को राष्ट्रीय सह संयोजिका बनने पर बहनों ने शाल और श्रीफल देकर भगवा दुपट्टे से दीदी का हार्दिक अभिनंदन किया और आशा की दीदी हमेशा ऐसे ही हमारा मार्गदर्शन करेगे साथ ही लाइफस्टाइल की एक्टिविटी के बारे में लक्ष्मी दीदी के द्वारा बताया  गया की बहने किस तरह आत्म निर्भर भारत की और अग्रसर हो सकती है वह इस कार्यक्रम  अपने अपने क्षेत्र मे निष्ठा से कार्य करने वाली बहनो का स्वागत मुख्य अतिथियों से करवाया कार्मेंयक्रम मे  रेखा दीदी चौहान विश्व हिंदू परिषद विभाग संयोजिका  आंचल जी गुप्ता दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका  आंचल जी विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष  मेघा पूरे व मातृशक्ति जिला संयोजिका सरिता जी बाफना रमा दीदी शीतल दीदी उषा दीदी कृष्णा दीदी के साथ में अन्य बहने भी उपस्थिति व लाइफस्टाइल से लक्ष्मी दीदी प्रियंका  दीदी सुनीता दीदी और भी अन्य बहने उपस्थित रही व कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा इस कार्यक्रम में अन्य संस्थानों से आई हुई भी बहने उपस्थित रहे खुशी संस्थान से बहन श्वेता जी चौधरी ने बहनों का अभिनन्दन किया  कीर्ति जैन जया शर्मा  प्रीति अत्रे आदि बहनों कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विहिप प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम