वनांचल क्षेत्र के शिवालयों में आस्था की भीड़ लगी

सुख सम्रद्धि की कामना के लिए शिवभक्तों ने की शिव की पूजा 







भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। समीपस्थ तीर्थ स्थल ऋषि मार्कडेय की तपोभूमि नन्हेस्वर धाम में मंगलवार को महाशिवरात्रि पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सेलाब अलसुबह से ही मन्दिर में दर्शन के लिए भीड़ लगने लगी । वही इस बार नन्हेश्वर धाम में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने नन्हेश्वर महादेव और हाटकेश्वर महादेव के दर्शन कर सुख सम्रद्धि की कामना की पूर्व रात्रि में हरिओम बाबाजी ने नन्हेश्वर महादेव का अभिषेक किया पूरे परिसर को आकर्षक रंगबिरंगी फूलों से सजाया गया कोरोना काल के दो साल बाद नन्हेंश्वर धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ी है लोगों ने बड़े उत्साह के साथ दर्शन किये। 15 क्विन्टल आलु के हलवे की महाप्रसादी बाटी गयी ।आसपास के ग्राम भग्यापुर बिस्टान भगवानपुरा आनकवाडी अदि ग्रामो के ग्रामीणों ने व्यवस्था सम्भाली। नन्हेश्वर धाम में महाराष्ट्र गुजरात खरगोन धार इंदौर बड़वानी से भी श्रद्धालु आये साथ ही यहाँ विशाल मेला भी लगा मेले में बच्चो ने जमकर खरीदी की और युवक युवतियों ने झूलो का लुत्फ उठाया । इस दौरान श्रद्धालुओं ने परम् पूज्य श्री हरीओम बाबाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया देर शामतक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।।वही वनाँचल के सिरवेल महादेव बीजागढ़ महादेव मोहना स्थित महाकालेश्वर मदनी स्थित मदनेश्वर महादेव आदि शिवमंदिरो में उमड़ी शिवभक्तो की भीड़ ।।

दोपहर में एसडीएम मिलिंद ढोके ने निरीक्षण के दौरान मन्दिर समिति द्वारा पार्किंग व्यवस्था को रुकवाकर पार्किंग बन्द करवाई इसके बाद व्यवस्था चरमरा गई जिससे कि शिवभक्तों को बड़ी परेशानी उठाना पड़ी खुद एसडीएम भी करीब एक घण्टे जाम में फंसे रहे।

थाना परिसर में पदस्थ एसआई सेवानिवृत्त हुए





भगवानपुरा (राहुल मालवीया)। नगर के पुलिस थाना परिसर में पदस्थ एसआई बीएल मोरे सोमवार को सेवानिवृत्त हुए है। इस अवसर पर मोरे का पुलिस स्टाफ द्वारा भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मोरे को थाना प्रभारी विश्वेश्वर करील सहित पुलिसकर्मियों ने शाल श्रीफ़ल देकर समानित किया। बता दे कि बीएल मोरे ने भगवानपुरा थाने पर 3साल अपनी सेवाएं दी इस दौरान उन्होंने कई बड़े मामलों का निराकरण भी किया। विदाई समारोह में मोरे का परिवार भी मोजूद था।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम