निराहार अखंड सत्याग्रह महाव्रत के 507 वें दिन भिलट मंदिर पहुंचे समर्थ सतगुरु भैय्याजी सरकार



मंडलेश्वर। नर्मदा सरंक्षण संवर्धन के लिए 507 दिनों से निराहार (केवल नर्मदा जल पीकर) अखंड सत्याग्रह महाव्रत कर रहे समर्थ सदगुरु भैय्याजी सरकार सोमवार की सुबह नगर से लगी ग्राम पंचायत जलुद अंतर्गत श्रीनगर कॉलोनी स्थित प्रसिद्ध श्री भिलट मंदिर पहुंचे। जिनका स्वागत मंदिर पुजारी सहित नगर के जूना श्री राम मंदिर के पंडित पंकज मेहता, माँ नर्मदा आश्रय स्थल मंडलेश्वर के विश्वदीप मोयदे, सुधीर कानूनगो, बबलू सोलंकी एवं क्षेत्रवासियों ने पुष्पमाला पहनाकर किया। मंदिर में भैय्याजी सरकार ने भगवान के दर्शन एवं पूजन कर वहा उपस्थित नर्मदा भक्तों को नर्मदा की महत्ता बताई साथ ही अपनी निराहार यात्रा के उद्देश्य से भी अवगत कराया एवं नर्मदा को स्वच्छ रखने का आवाह्न किया और भक्तो को रोपित करने हेतु पौधे वितरित किए। माँ नर्मदा आश्रय स्थल मंडलेश्वर के प्रवक्ता दीपक एम पांडेय ने बताया की नर्मदा सरंक्षण की अलख जगाने भैय्याजी सरकार अखंड सत्याग्रह महाव्रत के तहत बिना भोजन किए केवल माँ नर्मदा का जल ग्रहण कर परिक्रमा कर रहे है। सत्याग्रह महाव्रत के चौथे चरण के 25 वें दिन भैय्याजी सरकार का दूसरी बार क्षेत्र आगमन हुआ। इसके पहले 20 जनवरी 2022 को अपने तीसरे चरण के 459 वें दिन भैय्याजी सरकार मंडलेश्वर के नर्मदा आश्रय स्थल पहुंचे थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम