नाबालिग बालिका के साथ बलात्संग करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज

गंजबासौदा। माननीय न्यायालय श्रीमती नीलम मिश्रा द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीष (पाॅक्सो)े गंजबासौदा द्वारा नाबालिग बालिका के साथ बलात्संग करने वाले आरोपी की जमानत याचिका माननीय न्यायालय द्वारा आज दिनांक 16.08.2021 को खारिज की। 

 सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी/एसपीओ गंजबासौदा श्री दिनेष कुमार असैया के द्वारा बताया गया कि एससी क्रमांक 42/2021 आरोपी रवि मेहतर में आज दिनांक को आरोपी/आवेदक के द्वारा जमानत याचिका माननीय न्यायालय में प्रस्तुत की गई थी। माननीय न्यायालय द्वारा जमानत याचिका पर सुनवाई पष्चात प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुए आवेदक/आरोपी की जमानत याचिका आज दिनांक 16.08.2021 को निरस्त की गई। आरोपी के विरूद्ध धारा 376(2)(एन), 363 भादवि एवं 5/6 पाॅक्सो अधिनियम का गंभीर अपराध माननीय न्यायालय में आरोप तर्क हेतु गतिषील है मामला थाना मुरवास का अपराध क्रमांक 101/21 के अतंर्गत का है।  

आरोपी की ओर से माननीय न्यायालय में जमानत याचिका प्रस्तुत की गई। अभियोजन की ओर से जमानत आवेदन का कड़ा विरोध किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 16.08.2021 को आरोपी की जमानत याचिका निरस्त की गई।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश