स्थापना दिवस पर नगर इकाई द्वारा संगोष्टी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।



भगवानपुरा( राहुल मालवीय)।  शुक्रवार को नगर के राजीव गांधी सभागृह में देश के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73 वें स्थापना दिवस पर नगर इकाई द्वारा संगोष्टी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर सहित आसपास के ग्रामों के छात्र शामिल हुए इस दौरान सभी को मास्क भी वितरित किये। कोरोना महामारी के चलते आयोजन में सीमित  संख्या में छात्र उपस्थित रहे बता दे कि अभाविप विगत 72 वर्षो से राष्ट्रहित में सेवा देते आया है जो निरन्तर जारी है। भगवानपुरा में आयोजन का यह तीसरा वर्ष था।  कार्यक्रम को अखिलेश वर्मा नगर कार्यवाह बिस्टान ,  एबीवीपी के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर सिसोदिया और नगर मंत्री शिवम सोलंकी ने सम्बोधित किया वहीं कार्यक्रम का संचालन हरीश मालवीया ने किया। इस अवसर पर एबीवीपी नगर ईकाई उपाध्यक्ष सचिन मालवीया, गोपाल तंवर, आकाश मुजाल्दे, कान्हा जायसवाल ,गौरव मालवीया, मनोज सेन, चेतन पाटील, पंकज गुप्ता,  गौरव पाटील, विशाल सिसोदिया, संजू बर्डे ,राजेश बर्डे आदि युवा मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश