अभाविप की 73 वर्ष की संघर्षमय यात्रा
- Get link
- X
- Other Apps
9 जुलाई को एबीवीपी का 73 स्थापना दिवस मनाया
खरगोन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरगोन ने 9 जुलाई को परिषद का 73 वॉ स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए नगर के निजी कॉलेज में संगोष्ठी कर विद्यार्थी परिषद का इतिहास पर प्रकाश डाला।
अभाविप जिला संयोजक बंटी मालवीय ने कहा कि अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थी परिषद ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देश व्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। दलगत राजनीति से परे समस्याओं के आपेक्षित समाधान हेतु परिषद द्वारा व्यापक पहल भी किया गया है। इसी के फलस्वरूप परिषद की गतिविधियां निरंतर, क्रमबद्ध, सार्थक सिद्ध हुयी हैं। विगत 73 वर्ष में छात्र हितों के लिए संघर्ष करने वाले संगठनों के बीच विद्यार्थी परिषद् की अपनी एक विशिष्ट पहचान बनी है। परिषद की 73 वर्ष की विकास यात्रा देश के इतिहास में निश्चित रूप से एक विशेष अध्याय है। संगठन ने देश की युवा छात्र शक्ति के मन में आशा और विश्वास का स्थान प्राप्त किया है।
अभाविप नगर मंत्री आकाश राठौड़ ने बताया कि आज जब सम्पूर्ण राष्ट्र कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सभी जरूरतमंदों के बीच उपस्थित हो कर सेवा कार्य कर रहे हैं। जिले में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए इकाइयों में छोटी छोटी संगोष्ठी व ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मीना कोचले, शिवानी राठौड़, किरण भालसे, पूर्वा चौहान, करण आलीवाल आदि उपस्थित थे।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment