तितरान्या ग्रीड का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण

खरगोन। झिरन्या के दुर्गम पहाड़ी अंचल में बिजली की समस्या और कम वॉल्टेज से मुक्ति के लिए झिरन्या के तितरान्या में 3 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से 33/11 केव्ही का पॉवर ग्रीड़ बनाया गया है। इस पॉवर ग्रीड़ से 35 गांव में बसें फलिया की वोल्टेज समस्या का अंत होगा साथ ही खेत भी अब रबी की फसलों से भी लहलहाते देखे जाएंगे।

इस दुर्गम कार्य को करने वाले कांट्रेक्टर इंजी नीतिन मालवीय ने बताया कि ग्रीड़ जिले का एक मात्र ऐसा ग्रीड़ होगा, जहां अर्थिंग के लिए 60-60 मीटर के गड्ढ़े ट्यूबवेल मशीन से कराएं गए। 

कार्यपालन यंत्री अनूप जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल से प्रदेश में नवनिर्मित अन्य ग्रीड सहित इस ग्रीड का भी वर्चुअल लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम को लिंक के माध्यम से देखा और सुना गया। चिरिया में स्थानीय रूप में आयोजित हुए कार्यकम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी एवं भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी थी। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री डीके गाठे एवं कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार