Posts

Showing posts from April, 2021

लाकडाउन का पालन कराने में जिला प्रशासन नाकाम

लोगों में नहीं दिख रहा खौफ कोरोना नियमों की उड़ा रहे धज्जियां जिला मुख्यालय सहित तहसील अंचल में सख्ती के साथ इस प्रतिबंध का पालन नहीं हो रहा है। लोग अनावश्यक सड़क पर घूमना फिरना कर रहे हैं जगह-जगह लोग जमघट लगाए रहते हैं पुलिस और प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कोई कठोर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिससे नए मामले जो सामने आ रहे हैं संख्या कम नहीं हो पा रही है। खरगोन ( मनीष मड़ाहर )। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना रोगियों की संख्या 10000 के पार पहुंच गई है। वहीं अब तक 155 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद लोगों में महामारी का डर नहीं दिख रहा है। सड़कों से लेकर बाजार व दुकानों पर कोरोना नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। । बाजार में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लग रही है। भीड़ अधिक होने पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है। पुलिस प्रशासन भी बाजार व अन्य स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में नाकाम साबित हो रहे है। यही वजह है कि जिले में कोरोना मरीजों की रफ्तार बढ़ रही है। लोग नियमों के प्रति स्वयं जागरूक नजर नहीं आ रहे हैं।  गुर...

खस्ताहाल सरकारी सेवाओं के बीच कोरोना मरीज लाचार

खरगोन। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में प्रशासन हर तरीके से अब समर्पण की मुद्रा में आ चुका है। एक तरफ जहां निजी अस्पतालों में बेड भर चुके हैं, मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है। वहीं, प्रशासन की तरफ से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर कभी भी संपर्क नहीं होता है। कोरोना संबंधी पूछताछ व अन्य सेवाओं के लिए जो हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये है। इन नंबरो पर सुबह से शाम हो जाती है लेकिन कोई जवाब ही नहीं मिलता। मरीजों के परिजनों के सामने इलाज की भारी समस्या खड़ी हो गई है। वहीं, अब अस्पतालों में ऑक्सीजन की भी किल्लत होने लगी है। कोरोना के कहर से चारों ओर अफरा-तफरी मची है, पिछले कुछ दिनों से लोग अपने परिवार के संक्रमित सदस्यों को लेकर उन्हें भर्ती करने के लिए अस्पताल के चक्कर काटते नजर आ रहे है, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लग रही है। कहीं बेड नहीं मिल रहे हैं तो कहीं अस्पताल के बाहर मरीजों की मौत हो रही है। कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक साबित हो रही है। जिले के अधिकांश डॉक्टर्स, स्वास्थ्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने अब किसी का फोन उठाना ही बंद कर दिया है.यही हाल जिले के जनप्रतिनिधियों का भी हैं...

जिले में शुक्रवार से 17 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा प्रभावशील

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न खरगोन। मप्र शासन के गृह विभाग द्वारा खरगोन सहित अन्य जिलों में लॉकडाउन के आदेश जारी होते ही गुरूवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में सांसद श्री गजेंद्र पटेल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम अपर कलेक्टर एमएल कनेल ने मप्र शासन के गृह विभाग द्वारा जारी गाईडलाईन को पढ़कर सुनाया। तत्पश्चात कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समुह के सदस्यों से लॉकडाउन को लेकर विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि संपूर्ण जिले में आज शुक्रवार रात्रि 9 बजे से 17 अप्रैल की प्रातः 6 बजे तक लॉकडाउन प्रभावशील रहेगा। लॉकडाउन के दौरान दूध सप्लाय के लिए प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक एवं शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक छूट होगी। किराणा दुकान व रेस्टोरेंट को केवल होम डिलेवरी की छूट दी गई है। होटलों में जहां पूर्व से यात्री ठहरे हुए है वो यथावत रूक सकते है। जबकि नए यात्रियों को ठहरने या रूकवाने के लिए अनुमति नहीं होगी। इसी तरह न्यूूज पेपर वितरण के लिए भी अनुमति होगी। यात्री वाहन बंद रहेंगे। जबकि माल वाहकों को छूट रहेगी। इसी तर...

कोविड की भयावता को देखते हुये सम्पूर्ण बड़वानी जिला अगले 9 दिन रहेगा लाॅक डाउन मे

लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालो को मिलेगी अस्थाई जेल की सजा बड़वानी। जिले में तेजी से बढ़ रहे कोविड पाजिटिव केस की भयावता के मददेनजर सम्पूर्ण बड़वानी जिले में अगले 9 दिन लाॅक डाउन रहेगा। यह लाॅक डाउन शुक्रवार 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से प्रारंभ होकर 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लागु रहेगा। इस दौरान अत्यावश्यक सेवाओं के लिये लोग उचित आधार के साथ बाहर निकल सकेंगे, किन्तु बिना आधार के निकलने वालो को अस्थाई जेल की सजा से गुजरना होगा। क्योंकि अगले 9 दिन बड़वानी जिले में कोरोना की गति को रोकने के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है। अतः सभी लोग इस नियम का पालन अनिवार्य रूप से करें। जिससे जिले में बढ़ रहे कोरोना की गति को हर-हाल में रोका जा सके ।          प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल की अध्यक्षता एवं राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी उपस्थिति में सम्पन्न जिला क्राईसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में उक्त निर्णय किया गया । बैठक में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराजसिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, एसडीएम बड़ी श्र...

सोमवार को दो घण्टे बिजली सप्लाई रहेगी बंद

बेड़ियां(राजेन्द्र नामदेव)। विद्युत मंडल बेड़िया पर मेंटनेंस के चलते बेड़ियां ग्रिड से विद्युत सप्लाई सोमवार को बंद रहेगी l विद्युत मंडल के जेई जय परमानंदानी ने बताया कि सोमवार को बेड़ियां फीडर प्रातः 7 से 9 कुल 2 घंटे बंद रहेगा। इस से जुड़े समस्त गांव की विद्युत प्रदाय बंद रहेगी। कार्य के अनुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

तितरान्या ग्रीड का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण

खरगोन। झिरन्या के दुर्गम पहाड़ी अंचल में बिजली की समस्या और कम वॉल्टेज से मुक्ति के लिए झिरन्या के तितरान्या में 3 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से 33/11 केव्ही का पॉवर ग्रीड़ बनाया गया है। इस पॉवर ग्रीड़ से 35 गांव में बसें फलिया की वोल्टेज समस्या का अंत होगा साथ ही खेत भी अब रबी की फसलों से भी लहलहाते देखे जाएंगे। इस दुर्गम कार्य को करने वाले कांट्रेक्टर इंजी नीतिन मालवीय ने बताया कि ग्रीड़ जिले का एक मात्र ऐसा ग्रीड़ होगा, जहां अर्थिंग के लिए 60-60 मीटर के गड्ढ़े ट्यूबवेल मशीन से कराएं गए।  कार्यपालन यंत्री अनूप जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल से प्रदेश में नवनिर्मित अन्य ग्रीड सहित इस ग्रीड का भी वर्चुअल लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम को लिंक के माध्यम से देखा और सुना गया। चिरिया में स्थानीय रूप में आयोजित हुए कार्यकम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी एवं भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी थी। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री डीके गाठे एवं कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर भी उपस्थित रहे।

अब बंद मैरिज हॉल में आयोजन की नहीं मिलेगी अनुमति

Image
स्वास्थ्य आयुक्त ने जिले में कोरोना की स्थिति का जायजा लिया खरगोन। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल ने शनिवार को जिले में बढ़ते संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया। आयुक्त डॉ. गोयल ने 3.30 घंटे तक बैठक करने के पश्चात शहर स्थित विभिन्न कंटेनमेंट एरिया और जिला अस्पताल में कोविड को लेकर तैयार अस्पताल और उसके पश्चात आगामी रूपरेखा देखी। आयुक्त डॉ. गोयल ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि अभी शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसी स्थिति में खासकर शहरों में जो मैरिज गार्डन बंद हाल वाले है, वहां अनुमति नहीं दें। साथ ही जो मैरिज गार्डन खुले है, वहां की स्थितियों का जायजा लेकर सीमित संख्या की ही अनुमति दी जाएं। ऐसे कार्यक्रमों के लिए एक पृथक से अधिकारी को भी नियुक्त करें, ताकि नियमों का कढ़ाई से पालन कराया जा सके। बैठक में डॉ. गोयल ने कहा कि मास्क और टीकाकरण पर ज्यादा फोकस करें। साथ ही मास्क की निगरानी पर ज्यादा बल देते हुए हर एक व्यक्ति के चेहरे पर मास्क लगाने के लिए दलों को समझाईश देते हुए ज्यादा से ज्यादा जुर्माना लगाएं और जेल भेजे। इसके अलावा शहरों में जहां संक्रमण फैल रहा है, वहां ज्यादा फोकस करते हुए मास...

सराफा व्यापारी के साथ हुई सनसनीखेज लूट का हुआ खुलासा

Image
डकैती की योजना बनाते हुए 6 आरोपियों को दबोचा, एसपी ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी खरगोन। ग्राम काटकूट में सराफा व्यापारी के साथ हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कर दिया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की 5-6 बदमाश थरवर पुलिया के नीचे इकट्ठे होकर किसी फोर व्हीलर वाहन को रोककर डकैती कर बड़ी रकम लूटने की योजना बना रहे है। एक साथी अभी थरवर में शराब की दुकान से शराब लेकर अपने साथियों के पास जाने वाला है। मुखबीर कि सुचना पर बड़वाह एसडीओपी मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व बलवाड़ा थाना प्रभारी शंकरसिंह मुजाल्दा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थरवर पुलिया के निचे से 6 व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने बताया कि व्यक्तियों से पुछताछ करने पर खडु उर्फ खडकसिंग पिता चंदर मोहनिया निवासी ग्राम नाहवेल थाना बाग जिला धार की जामा तलाशी समक्ष पंचान सदर के लेते एक धारदार चाकू कमर के बाई तरफ पेंट में मिला। विजय पिता मुख्तयार डावर निवासी ग्राम बडकच्छ थाना टांडा जिला धार के दाहि...

एनटीपीसी के वित्तीय वर्ष में डिस्कॉम से ऊर्जा बिलों की वसूली हुई एक लाख करोड़ रुपए

Image
  बेड़िया(राजेंद्र नामदेव)। एनटीपीसी समूह ने वित्त वर्ष 21 में अपनी अब तक की सबसे अधिक 314 बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.2 फीसदी की वृद्धि है। स्वायत्त आधार पर एनटीपीसी इकाइयों ने वित्त वर्ष 21 में 270.9 बिलियन यूनिट उत्पन्न किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4.3 फीसदी की वृद्धि है। एनटीपीसी समूह ने 1192.42 एमयू (ग्रुप) और 990.65 एमयू (एनटीपीसी) की अब तक की सबसे अधिक एकल दिन की बिजली उत्पत्ति दर्ज की। कोयला संयंत्रों ने 91.43 फीसदी के अवेलेबिलिटी फैक्टर के साथ 66 फीसदी का पीएलएफ दर्ज किया। वही उत्तर प्रदेश में एनपीटीसी की सबसे पुरानी और 39 साल पहले डाली गई सिंगरौली यूनिट -1 और 37 साल पहले शुरू की गई एनपीटीसी कोरबा यूनिट-2, छत्तीसगढ़ ने 100 फीसदी से अधिक पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर) हासिल किया है। सिंगरौली और कोरबा यूनिट का शानदार प्रदर्शन, बिजली संयंत्रों और एनटीपीसी सिस्टम के संचालन और रखरखाव में इंजीनियरों की विशेषज्ञता का प्रमाण है। पहली बार, वित्तीय वर्ष 2021 में डिस्कॉम से एनटीपीसी ऊर्जा बिलों की वसूली एक लाख करोड़ रुपए हुई है और बकाए की सौ फ...