लाकडाउन का पालन कराने में जिला प्रशासन नाकाम
लोगों में नहीं दिख रहा खौफ कोरोना नियमों की उड़ा रहे धज्जियां जिला मुख्यालय सहित तहसील अंचल में सख्ती के साथ इस प्रतिबंध का पालन नहीं हो रहा है। लोग अनावश्यक सड़क पर घूमना फिरना कर रहे हैं जगह-जगह लोग जमघट लगाए रहते हैं पुलिस और प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कोई कठोर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिससे नए मामले जो सामने आ रहे हैं संख्या कम नहीं हो पा रही है। खरगोन ( मनीष मड़ाहर )। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना रोगियों की संख्या 10000 के पार पहुंच गई है। वहीं अब तक 155 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद लोगों में महामारी का डर नहीं दिख रहा है। सड़कों से लेकर बाजार व दुकानों पर कोरोना नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। । बाजार में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लग रही है। भीड़ अधिक होने पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है। पुलिस प्रशासन भी बाजार व अन्य स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में नाकाम साबित हो रहे है। यही वजह है कि जिले में कोरोना मरीजों की रफ्तार बढ़ रही है। लोग नियमों के प्रति स्वयं जागरूक नजर नहीं आ रहे हैं। गुर...